देहरादून: नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सभी वाहनों में सामान्य नंबर प्लेट के स्थान पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. ऐसे में परिवहन विभाग की ओर से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाए जाने को लेकर नई व्यवस्था शुरू की जा रही है. इसके तहत अब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के लिए आरटीओ दफ्तर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब लोग हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर नजदीकी ऑथराइज्ड मोटर डीलर से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवा सकेंगे.
आरटीओ प्रवर्तन संदीप सैनी ने दी जानकारी
इसके बारे में आरटीओ प्रवर्तन संदीप सैनी ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना सभी वाहनों के लिए अनिवार्य है. अभी वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए लोगों को आरटीओ दफ्तर आना पड़ता है. जिसके कारण दफ्तर में हर दिन काफी भीड़ हो जाती है. ऐसे में लोगों को राहत देने के लिए जल्दी हाई सिक्योरिटी प्लेट नंबर लगाने के लिए नई सुविधा शुरू किए जाने की तैयारी है. संदीप सैनी ने बताया नई व्यवस्था के तहत अब लोग हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर नजदीकी ऑथराइज्ड मोटर डीलर से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवा सकेंगे.
ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन
गौरतलब है कि देहरादून आरटीओ कार्यालय में वर्तमान में लिंक उत्सव नामक एक निजी कंपनी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का कार्य कर रही है. अगले माह से इसी कंपनी की वेबसाइट www.bookmyhsrp.com पर जाकर लोग हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के लिए आवेदन कर सकेंगे. इसके बाद आवेदनकर्ता किसी भी नजदीकी ऑथराइज्ड मोटर व्हीकल शोरूम में जाकर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवा सकेगें.