ETV Bharat / state

नेताजी सुभाष चंद्र बोस का उत्तराखंड से रहा है गहरा नाता, जानिए क्या है वजह? - गढ़वालियों की दो बटालियन को आजाद हिंद फौज में

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस गढ़वाली सैनिकों को बहुत पसन्द करते थे. यही वजह रही कि मेजर बुद्धिसिंह रावत को उन्होंने अपने व्यक्तिगत स्टाफ का एडज्यूटेंट और रतूड़ी को गढ़वाली यूनिट का कमाडेंट बना दिया था. इसी तरह मेजर देबसिंह दानू पर्सनल गार्ड बटालियन के कमांडर के तौर पर तैनात थे. तीन जांबाज कमांडरों के साथ ही आजाद हिंद फौज में लेफ्टिनेंट ज्ञानसिंह बिष्ट, कैप्टन महेन्द्र सिंह बागड़ी, मेजर पद्मसिंह गुसाईं और मेजर देवसिंह दाणू की भी बड़ी भूमिका रही थी.

Netaji Subhash Chandra Bose has a deep bond with Uttarakhand
नेताजी सुभाष चंद्र बोस का उत्तराखंड से रहा है गहरा नाता
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 4:04 AM IST

देहरादून: 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा'... स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के इस नारे ने क्रांतिकारियों के दिलों में आजादी की चाह की चिंगारी को ज्वाला बना दिया था. शायद ही देश का कोई ऐसा नागरिक हो जिसने नेताजी के इस नारे को न सुना हो. आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को इस बार केंद्र सरकार पराक्रम दिवस के रूप में मनाने जा रही है. देवभूमि उत्तराखंड से भी आजाद हिंद फौज का गहरा नाता रहा है, जो इतिहास के पन्नों में अमर है.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस का उत्तराखंड से रहा है गहरा नाता.

आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस का पूरा संघर्ष इतिहास के पन्नों में दर्ज है. इन्हीं में उत्तराखंड का जिक्र भी है. सुभाष चंद्र बोस और उनकी आजाद हिंद फौज का उत्तराखंड से गहरा नाता रहा है. कहा जाता है कि साल 1977 तक नेताजी साधु के भेष में कुछ समय देहरादून में बिताया था लेकिन इसकी कहीं पुष्टि नहीं हुई. यही नहीं, उत्तराखंड से नेताजी का लगाव इसलिए भी है क्योंकि आजाद हिंद फौज बनाने के दौरान उन्हें देहरादून के राजा महेंद्र प्रताप सिंह और पेशावर कांड के हीरो चंद्र सिंह गढ़वाली से ही प्रेरणा मिली थी, जिसके बाद गढ़वालियों की दो बटालियन को आजाद हिंद फौज में शामिल किया था.

Netaji Subhash Chandra Bose has a deep bond with Uttarakhand
नेताजी सुभाष चंद्र बोस का उत्तराखंड से रहा है गहरा नाता

पढ़ें- कोरोना वैक्सीन पर उत्तराखंड में सियासत तेज, कांग्रेस बोली- नहीं लगवाएंगे वैक्सीन

1943 में हुआ आजाद हिंद सरकार का गठन

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मृत्यु से जुड़े कई तथ्य भी हैं, जो आजतक जांच एजेंसियों और आयोगों के सामने नहीं आ पाए. ऐसे में उनका अपने जीवकाल की अंतिम लड़ाई में उत्तराखंड कनेक्शन को लेकर इनकार नहीं किया जा सकता. हालांकि, नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने 21 अक्टूबर 1943 को सिंगापुर में आजाद हिंद सरकार का गठन किया था. जिसके बाद फिर उस सरकार की राजधानी को 7 जनवरी 1944 को सिंगापुर से रंगून स्थानांतरित किया गया. लेकिन इससे पहले आजाद भारत की निर्वासित सरकार का गठन राजा महेन्द्र प्रताप ने काबुल में 1915 में कर दिया था, जिसके प्रधानमंत्री बरकतुल्ला थे.

Netaji Subhash Chandra Bose has a deep bond with Uttarakhand
नेताजी सुभाष चंद्र बोस का उत्तराखंड से रहा है गहरा नाता

आजाद हिंद फौज में गढ़वाल से थे तीन कमांडर

जनरल मोहन सिंह के सेनापतित्व में गठित आजाद हिंद फौज की गढ़वाली अफसरों और सैनिकों की दो बटालियनें बनाई गईं थीं, जिसमें गढ़वाल राइफल्स की दो बटालियन में 26 सैनिकों को शामिल किया गया था. हालांकि, इनमें से करीब 600 सैनिक ब्रिटिश सेना से लड़ाई के दौरान शहीद हो गए थे. आजाद हिंद फौज में गढ़वाल रायफल्स के गढ़वाली सैनिकों का नेतृत्व करने के लिए तीन जांबाज कमांडरों ने कर्नल चन्द्र सिंह नेगी, कर्नल बुद्धि सिंह रावत और कर्नल पितृशरण रतूड़ी को जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जो उत्तराखंड के ही थे.

netaji-subhash-chandra-bose-has-a-deep-bond-with-uttarakhand
नेताजी सुभाष चंद्र बोस.

पढ़ें- अजीत डोभाल और अनिल बलूनी के गृहक्षेत्र की सड़कें बदहाल, कहीं गड्ढे, कहीं झाड़ियां

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस गढ़वाली सैनिकों को बहुत पसंद करते थे. यही वजह रही कि मेजर बुद्धि सिंह रावत को उन्होंने अपने व्यक्तिगत स्टाफ का एडज्यूटेंट और रतूड़ी को गढ़वाली यूनिट का कमाडेंट बना दिया था. इसी तरह मेजर देब सिंह दानू पर्सनल गार्ड बटालियन के कमांडर के तौर पर तैनात थे. तीन जांबाज कमांडरों के साथ ही आजाद हिंद फौज में लेफ्टिनेंट ज्ञानसिंह बिष्ट, कैप्टन महेन्द्र सिंह बागड़ी, मेजर पद्मसिंह गुसाईं और मेजर देवसिंह दाणू की भी बड़ी भूमिका रही थी.

netaji-subhash-chandra-bose-has-a-deep-bond-with-uttarakhand
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद फौज.

जापान ने बताई विमान दुर्घटना में मौत

दूसरे विश्व युद्ध में जापान की हार के साथ ही आज़ाद हिन्द फौज को भी पराजय का सामना करना पड़ा. आजाद हिंद फौज के सैनिक एवं अधिकारियों को अंग्रेज़ों ने 1945 में गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद 1945 में आजाद हिंद फौज के सैनिकों और अधिकारियों पर दिल्ली के लाल किले में मुकदमा चलाया गया. आजाद हिंद फौज के पकड़े के सैनिकों और अधिकारियों पर मुकदमा चलाने से पहले ही अंग्रेजी सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की खोजबीन शुरू की थी लेकिन उस दौरान जापान में सबसे पहले 23 अगस्त 1945 को घोषणा कर दी थी कि नेताजी की मृत्यु 18 अगस्त 1945 को एक विमान दुर्घटना में हो गई.

netaji-subhash-chandra-bose-has-a-deep-bond-with-uttarakhand
आजाद हिंद फौज मेंगढ़वालियों की दो बटालियन

पढ़ें- कोरोना वैक्सीन पर उत्तराखंड में सियासत तेज, कांग्रेस बोली- नहीं लगवाएंगे वैक्सीन

नेता जी की मृत्यु पर विवाद बरकरार

देश के आजाद होने के बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस के मृत्यु को लेकर तमाम तरह के बयानों से संदेश उत्पन्न हो गया था, जिसके चलते तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने 3 दिसंबर 1955 को 3 सदस्य जांच समिति का गठन किया. जिसमें संसदीय सचिव और नेताजी के करीबी शाहनवाज खान, नेताजी के बड़े भाई सुरेश चन्द्र बोस और आइसीएस एनएन मैत्रा को शामिल किया गया था. उस दौरान नेताजी के करीबी रहे शाहनवाज खान और एनएन मित्रा ने नेताजी के निधन को लेकर जापान द्वारा की गई घोषणा को सही ठहराया था लेकिन नेताजी के बड़े भाई सुरेश चंद्र बोस ने जापान की घोषणा पर असहमति व्यक्त की थी. इसके बाद से ही नेताजी के मृत्यु का विवाद बरकरार है.

पढ़ें- धर्मनगरी में भ्रष्टाचार का अजब मामला, मां-बेटे ने फर्जी तरीके से बेच डाले ट्रस्ट के दो मंदिर

गुमनामी बाबा की कहानी में भी गहराया रहस्य

वहीं, नेताजी की मृत्यु की गुत्थी सुलझाने के लिए फिर कई आयोगों का गठन भी किया गया. साल 1970 में जस्टिस जीडी खोसला की अध्यक्षता में जांच आयोग बनाया गया और फिर साल 1999 में सुप्रीम कोर्ट के जज मनोज मुखर्जी की अध्यक्षता में एक और जांच आयोग बनाया गया. हालांकि, बावजूद इसके भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मृत्यु की गुत्थी सुलझ नहीं पाई. यही नहीं, गुमनामी बाबा के नेताजी होने का कोई ठोस सबूत भी नहीं मिला क्योंकि, चर्चा थी कि देहरादून के राजपुर रोड स्थित शोलमारी आश्रम में अपने जीवन का अंतिम समय बिताया था लेकिन शोलमारी आश्रम के संस्थापक स्वामी शारदानंद को भी नेता जी के होने की पुष्टि नहीं थी.

देहरादून: 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा'... स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के इस नारे ने क्रांतिकारियों के दिलों में आजादी की चाह की चिंगारी को ज्वाला बना दिया था. शायद ही देश का कोई ऐसा नागरिक हो जिसने नेताजी के इस नारे को न सुना हो. आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को इस बार केंद्र सरकार पराक्रम दिवस के रूप में मनाने जा रही है. देवभूमि उत्तराखंड से भी आजाद हिंद फौज का गहरा नाता रहा है, जो इतिहास के पन्नों में अमर है.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस का उत्तराखंड से रहा है गहरा नाता.

आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस का पूरा संघर्ष इतिहास के पन्नों में दर्ज है. इन्हीं में उत्तराखंड का जिक्र भी है. सुभाष चंद्र बोस और उनकी आजाद हिंद फौज का उत्तराखंड से गहरा नाता रहा है. कहा जाता है कि साल 1977 तक नेताजी साधु के भेष में कुछ समय देहरादून में बिताया था लेकिन इसकी कहीं पुष्टि नहीं हुई. यही नहीं, उत्तराखंड से नेताजी का लगाव इसलिए भी है क्योंकि आजाद हिंद फौज बनाने के दौरान उन्हें देहरादून के राजा महेंद्र प्रताप सिंह और पेशावर कांड के हीरो चंद्र सिंह गढ़वाली से ही प्रेरणा मिली थी, जिसके बाद गढ़वालियों की दो बटालियन को आजाद हिंद फौज में शामिल किया था.

Netaji Subhash Chandra Bose has a deep bond with Uttarakhand
नेताजी सुभाष चंद्र बोस का उत्तराखंड से रहा है गहरा नाता

पढ़ें- कोरोना वैक्सीन पर उत्तराखंड में सियासत तेज, कांग्रेस बोली- नहीं लगवाएंगे वैक्सीन

1943 में हुआ आजाद हिंद सरकार का गठन

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मृत्यु से जुड़े कई तथ्य भी हैं, जो आजतक जांच एजेंसियों और आयोगों के सामने नहीं आ पाए. ऐसे में उनका अपने जीवकाल की अंतिम लड़ाई में उत्तराखंड कनेक्शन को लेकर इनकार नहीं किया जा सकता. हालांकि, नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने 21 अक्टूबर 1943 को सिंगापुर में आजाद हिंद सरकार का गठन किया था. जिसके बाद फिर उस सरकार की राजधानी को 7 जनवरी 1944 को सिंगापुर से रंगून स्थानांतरित किया गया. लेकिन इससे पहले आजाद भारत की निर्वासित सरकार का गठन राजा महेन्द्र प्रताप ने काबुल में 1915 में कर दिया था, जिसके प्रधानमंत्री बरकतुल्ला थे.

Netaji Subhash Chandra Bose has a deep bond with Uttarakhand
नेताजी सुभाष चंद्र बोस का उत्तराखंड से रहा है गहरा नाता

आजाद हिंद फौज में गढ़वाल से थे तीन कमांडर

जनरल मोहन सिंह के सेनापतित्व में गठित आजाद हिंद फौज की गढ़वाली अफसरों और सैनिकों की दो बटालियनें बनाई गईं थीं, जिसमें गढ़वाल राइफल्स की दो बटालियन में 26 सैनिकों को शामिल किया गया था. हालांकि, इनमें से करीब 600 सैनिक ब्रिटिश सेना से लड़ाई के दौरान शहीद हो गए थे. आजाद हिंद फौज में गढ़वाल रायफल्स के गढ़वाली सैनिकों का नेतृत्व करने के लिए तीन जांबाज कमांडरों ने कर्नल चन्द्र सिंह नेगी, कर्नल बुद्धि सिंह रावत और कर्नल पितृशरण रतूड़ी को जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जो उत्तराखंड के ही थे.

netaji-subhash-chandra-bose-has-a-deep-bond-with-uttarakhand
नेताजी सुभाष चंद्र बोस.

पढ़ें- अजीत डोभाल और अनिल बलूनी के गृहक्षेत्र की सड़कें बदहाल, कहीं गड्ढे, कहीं झाड़ियां

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस गढ़वाली सैनिकों को बहुत पसंद करते थे. यही वजह रही कि मेजर बुद्धि सिंह रावत को उन्होंने अपने व्यक्तिगत स्टाफ का एडज्यूटेंट और रतूड़ी को गढ़वाली यूनिट का कमाडेंट बना दिया था. इसी तरह मेजर देब सिंह दानू पर्सनल गार्ड बटालियन के कमांडर के तौर पर तैनात थे. तीन जांबाज कमांडरों के साथ ही आजाद हिंद फौज में लेफ्टिनेंट ज्ञानसिंह बिष्ट, कैप्टन महेन्द्र सिंह बागड़ी, मेजर पद्मसिंह गुसाईं और मेजर देवसिंह दाणू की भी बड़ी भूमिका रही थी.

netaji-subhash-chandra-bose-has-a-deep-bond-with-uttarakhand
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद फौज.

जापान ने बताई विमान दुर्घटना में मौत

दूसरे विश्व युद्ध में जापान की हार के साथ ही आज़ाद हिन्द फौज को भी पराजय का सामना करना पड़ा. आजाद हिंद फौज के सैनिक एवं अधिकारियों को अंग्रेज़ों ने 1945 में गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद 1945 में आजाद हिंद फौज के सैनिकों और अधिकारियों पर दिल्ली के लाल किले में मुकदमा चलाया गया. आजाद हिंद फौज के पकड़े के सैनिकों और अधिकारियों पर मुकदमा चलाने से पहले ही अंग्रेजी सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की खोजबीन शुरू की थी लेकिन उस दौरान जापान में सबसे पहले 23 अगस्त 1945 को घोषणा कर दी थी कि नेताजी की मृत्यु 18 अगस्त 1945 को एक विमान दुर्घटना में हो गई.

netaji-subhash-chandra-bose-has-a-deep-bond-with-uttarakhand
आजाद हिंद फौज मेंगढ़वालियों की दो बटालियन

पढ़ें- कोरोना वैक्सीन पर उत्तराखंड में सियासत तेज, कांग्रेस बोली- नहीं लगवाएंगे वैक्सीन

नेता जी की मृत्यु पर विवाद बरकरार

देश के आजाद होने के बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस के मृत्यु को लेकर तमाम तरह के बयानों से संदेश उत्पन्न हो गया था, जिसके चलते तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने 3 दिसंबर 1955 को 3 सदस्य जांच समिति का गठन किया. जिसमें संसदीय सचिव और नेताजी के करीबी शाहनवाज खान, नेताजी के बड़े भाई सुरेश चन्द्र बोस और आइसीएस एनएन मैत्रा को शामिल किया गया था. उस दौरान नेताजी के करीबी रहे शाहनवाज खान और एनएन मित्रा ने नेताजी के निधन को लेकर जापान द्वारा की गई घोषणा को सही ठहराया था लेकिन नेताजी के बड़े भाई सुरेश चंद्र बोस ने जापान की घोषणा पर असहमति व्यक्त की थी. इसके बाद से ही नेताजी के मृत्यु का विवाद बरकरार है.

पढ़ें- धर्मनगरी में भ्रष्टाचार का अजब मामला, मां-बेटे ने फर्जी तरीके से बेच डाले ट्रस्ट के दो मंदिर

गुमनामी बाबा की कहानी में भी गहराया रहस्य

वहीं, नेताजी की मृत्यु की गुत्थी सुलझाने के लिए फिर कई आयोगों का गठन भी किया गया. साल 1970 में जस्टिस जीडी खोसला की अध्यक्षता में जांच आयोग बनाया गया और फिर साल 1999 में सुप्रीम कोर्ट के जज मनोज मुखर्जी की अध्यक्षता में एक और जांच आयोग बनाया गया. हालांकि, बावजूद इसके भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मृत्यु की गुत्थी सुलझ नहीं पाई. यही नहीं, गुमनामी बाबा के नेताजी होने का कोई ठोस सबूत भी नहीं मिला क्योंकि, चर्चा थी कि देहरादून के राजपुर रोड स्थित शोलमारी आश्रम में अपने जीवन का अंतिम समय बिताया था लेकिन शोलमारी आश्रम के संस्थापक स्वामी शारदानंद को भी नेता जी के होने की पुष्टि नहीं थी.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.