ETV Bharat / state

लापरवाहीः हवा में क्रेन और नीचे VIP का गुजरता रहा कारवां

मुख्यमंत्री, राज्यपाल और कई केंद्रीय मंत्रियों के आवागमन मार्ग पर हाथीबड़कला के पास एक कंस्ट्रक्शन कंपनी की क्रेन काम कर रही है. जो वीआईपी के गुजरने के दौरान भी काम कर रही है. जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. उधर, मामले पर शासन-प्रशासन बेखबर बना हुआ है.

author img

By

Published : Jun 26, 2019, 12:16 AM IST

Updated : Jun 26, 2019, 7:37 PM IST

हवा में क्रेन और नीचे VIP का गुजरता रहा कारवां

देहरादूनः प्रदेश में आम से लेकर खास तक की सुरक्षा का कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. शासन-प्रशासन लोगों की सुरक्षा को लेकर काफी लापरवाह बना हुआ है. इसकी बानगी मुख्यमंत्री और राज्यपाल निवास को जाने वाली हाथीबड़कला-कैंट रोड पर देखने को मिली. इस मुख्य वीआईपी हाथीबड़कला इलाके में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी की क्रेन का होल्डर हवा में लटका रहा. यही नहीं बिजली के तार से भी छूने से बाल-बाल बचा. इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का काफिला भी गुजरा. इतना ही नहीं सीएम के अलावा कई वीआईपी लोगों के वाहन भी गुजरे. ऐसे में क्रेन के चलते कोई बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता है.

हवा में क्रेन और नीचे VIP का गुजरता रहा कारवां.


बता दें कि देहरादून के कैंट रोड पर दिनभर कई बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और राज्यपाल समेत कई केंद्रीय मंत्रियों का आवागमन होता है, लेकिन इनदिनों हाथीबड़कला के पास एक भवन का निर्माण हो रहा है. जहां पर एक कंस्ट्रक्शन क्रेन सुरक्षा को ताक पर रखकर काम करती नजर आई. ईटीवी भारत के पड़ताल में इस कंस्ट्रक्शन के पास सुरक्षा को लेकर बड़ी लापरवाही देखने को मिली.

ये भी पढ़ेंः पुकार रहा गांव, आ जा रहे परदेसी... आ अब लौटें...


इस दौरान दिनभर यह लंबी क्रेन मुख्य सड़क के ऊपर कई बार आती-जाती रही. इस क्रेन के नीचे हाईटेंशन की लाइन भी दौड़ रही है. जिसके चलते कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.


ग्राउंड रिपोर्ट के दौरान ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की फ्लीट भी गुजरी. इस दौरान भी कंस्ट्रक्शन की लंबी क्रेन हवा में मुख्य मार्ग के ऊपर लहराते दिखाई दी. कैंट रोड पर आमजन के आवाजाही के साथ इस स्थान पर केंद्रीय विद्यालय और एक निजी स्कूल भी मौजूद है. इसके बावजूद दिनभर हवा में लंबी क्रेन अपना काम करती नजर आई. वहीं, मामले पर शासन-प्रशासन पूरी तरह से बेखर बना हुआ है.

देहरादूनः प्रदेश में आम से लेकर खास तक की सुरक्षा का कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. शासन-प्रशासन लोगों की सुरक्षा को लेकर काफी लापरवाह बना हुआ है. इसकी बानगी मुख्यमंत्री और राज्यपाल निवास को जाने वाली हाथीबड़कला-कैंट रोड पर देखने को मिली. इस मुख्य वीआईपी हाथीबड़कला इलाके में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी की क्रेन का होल्डर हवा में लटका रहा. यही नहीं बिजली के तार से भी छूने से बाल-बाल बचा. इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का काफिला भी गुजरा. इतना ही नहीं सीएम के अलावा कई वीआईपी लोगों के वाहन भी गुजरे. ऐसे में क्रेन के चलते कोई बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता है.

हवा में क्रेन और नीचे VIP का गुजरता रहा कारवां.


बता दें कि देहरादून के कैंट रोड पर दिनभर कई बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और राज्यपाल समेत कई केंद्रीय मंत्रियों का आवागमन होता है, लेकिन इनदिनों हाथीबड़कला के पास एक भवन का निर्माण हो रहा है. जहां पर एक कंस्ट्रक्शन क्रेन सुरक्षा को ताक पर रखकर काम करती नजर आई. ईटीवी भारत के पड़ताल में इस कंस्ट्रक्शन के पास सुरक्षा को लेकर बड़ी लापरवाही देखने को मिली.

ये भी पढ़ेंः पुकार रहा गांव, आ जा रहे परदेसी... आ अब लौटें...


इस दौरान दिनभर यह लंबी क्रेन मुख्य सड़क के ऊपर कई बार आती-जाती रही. इस क्रेन के नीचे हाईटेंशन की लाइन भी दौड़ रही है. जिसके चलते कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.


ग्राउंड रिपोर्ट के दौरान ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की फ्लीट भी गुजरी. इस दौरान भी कंस्ट्रक्शन की लंबी क्रेन हवा में मुख्य मार्ग के ऊपर लहराते दिखाई दी. कैंट रोड पर आमजन के आवाजाही के साथ इस स्थान पर केंद्रीय विद्यालय और एक निजी स्कूल भी मौजूद है. इसके बावजूद दिनभर हवा में लंबी क्रेन अपना काम करती नजर आई. वहीं, मामले पर शासन-प्रशासन पूरी तरह से बेखर बना हुआ है.

Intro:summary_ मुख्यमंत्री,राज्यपाल व केंद्रीय मंत्रियों के आवागमन मार्ग पर सुरक्षा के भारी चूक, हवा में झोंके खाने वाली कंस्ट्रक्शन की क्रेन से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, सुरक्षा के चौक पर शासन-प्रशासन बना लापरवाह।

ईटीवी भारत की सुरक्षा के भारी चूक को लेकर एक्सक्लूसिव ग्राउंड रिपोर्ट



देहरादून- उत्तराखंड में आम से लेकर खास लोगों तक की सुरक्षा को लेकर शासन-प्रशासन किस तरह से लापरवाह बना हुआ है, इसका सबसे बड़ा उदाहरण देहरादून के कैंट रोड स्थित मुख्यमंत्री और राज्यपाल मार्ग पर देखने को मिला। जिहां मुख्यमंत्री व राज्यपाल निवास को जाने वाली इस वीआईपी केंट रोड़ के हाथीबड़कला इलाके में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी की हवा में तैरती विशाल क्रेन दिनभर में कई बार इस मुख्य वीआईपी आवागमन मार्ग के ऊपर आ जाती हैं जिसके चलते सड़क पर चलने वाले सूबे के खास लोगों से लेकर आमजन के सुरक्षा की बड़ी चूक नजर आती. ईटीवी भारत द्वारा इस एक्सक्लूसिव ग्राउंड रिपोर्ट के दौरान सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह का काफिला खतरनाक क्रेन के नीचे से गुजरता व नजर आया।

वीआईपी मार्ग पर सुरक्षा सुख को लेकर शासन-प्रशासन बना लापरवाह

आपको बता दे कि, देहरादून के कैंट रोड से दिनभर में कही बार उत्तराखंड में मुख्यमंत्री व राज्यपाल सहित केंद्रीय मंत्रियों के आवागमन होता हैं, लेकिन कैंट मार्ग के हाथीबड़कला पर दिनभर यह लंबी क्रेन मुख्य मारकर सड़क के ऊपर कई बार आ जाती है ट्रेन के नीचे हाईटेंशन की लाइन भी मौजूद है जिसके चलते कभी भी कोई बड़ा हादसा होने की आशंका जताई जा रही है। उधर वीआईपी मूवमेंट मार्ग पर इस तरह बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी की क्रेन सुरक्षा चूक को लेकर शासन प्रशासन पूरी तरह से लापरवाह बना हुआ है।


Body:मुख्यमंत्री के फ्रिज के दौरान भी हवा में तैरती देखी गई क्रेन


ईटीवी भारत की विशेष पड़ताल के दौरान मुख्यमंत्री और राज्यपाल के आवास को जाने वाले इस कैंट रोड पर कंस्ट्रक्शन कंपनी की लंबी चौड़ी क्रेन हवा में तैरती हुई कई बार मुख्य मार्ग के ऊपर से आती जाती दिखी। वहीं ग्राउंड रिपोर्ट के दौरान एकाएक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की फ्लीट भी यहां से निकलती देखी गई उस दौरान भी कंस्ट्रक्शन की लंबी ट्रेन हवा में झोंक मारते हुए मुख्य मार्ग के ऊपर लहराते दिखी। शासन प्रशासन और संबंधित विभाग द्वारा किस तरह से आमजन से लेकर राजनीतिक वीआईपी लोगों की जिंदगी से किस तरह से खिलवाड़ किया जा रहा है इसका सबसे बड़ा उदाहरण कैंट रोड के हाथीबड़कला मार्ग पर देखा गया जहां भव्य तरीके से निर्माण हो रहे भवन की कंस्ट्रक्शन क्रेन सुरक्षा को ताक पर रखकर अपना काम करती नजर आई।

पेश है ग्राउंड रिपोर्ट


Conclusion:मुख्यमंत्री और राज्यपाल सहित तमाम वीआईपी मूवमेंट के साथ दिन भर कैंट रोड पर आमजन लोगों आवाजाही के साथ साथ इसी स्थान पर केंद्रीय विद्यालय और एक निजी स्कूल भी मौजूद है इसके बावजूद दिनभर हवा में लंबी ट्रेन के सड़क पर लहराने की तू किसी भी तरह से शासन-प्रशासन को नजर नहीं आती। ऐसे में किसी भी वक्त अगर कंस्ट्रक्शन कंपनी की सड़क के ऊपर से लहराने वाली ट्रेन से कोई अनहोनी हो जाए तो इससे बड़ा हादसा हो सकता है।



walk through

ground report

paramjeet Singh



pls note_input_महोदय, यह किरण कांत शर्मा का मोजो मोबाइल हैं,जिसे मैं (परमजीत सिंह )इसे इस्तेमाल कर रहा हूं। मेरा मोजो मोबाइल खराब हो गया हैं, ऐसे मेरी स्टोरी इस मोजो से भेजी जा रही हैं.. ID 7200628

Last Updated : Jun 26, 2019, 7:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.