ETV Bharat / international

यमन से हाइपरसोनिक मिसाइल दागी, इजराइल में मच गया कोहराम? जानें कितनी थी स्पीड

इजराइल का कहना है कि उसने मिसाइलों को हवा में ही बर्बाद कर दिया है. यमन के हूती विद्रोही लगातार इजराइल पर हमला कर रहे हैं. हूतियों ने अब तक इजराइल पर कुल 220 से ज्यादा बैलिस्टिक, क्रूज मिसाइल और ड्रोन दागे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 8, 2024, 10:56 PM IST

तेल अवीव: यमन से इजरायल पर सोमवार रात कई नई हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल दाग कर हड़कंप मचा दिया. यमन विद्रोही हूतियों ने दावा किया है कि सभी मिसाइलें टारगेट पर पहुंची. हालांकि इजराइल हूतियों के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि, इजराइल ने यमन के मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया. वहीं, सूचना यह भी है कि, मिसाइलों के तेजी से इजराइल की ओर आने की खबर मिलते ही लोगों में हड़कंप मच गया. इन परिस्थितियों में लोग अपनी जान बचाने के लिए छिपते और भागते नजर आए.

इजराइल की माने तो उसने हूतियों के हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल अटैक को एरो डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही तबाह और बर्बाद कर दिया. तबाह हुए मिसाइलों के जलते हुए छोटे-छोटे टुकड़े जब इजराइल में गिरने लगे जिसके लिए सायरन बजा दिया गया था ताकि किसी भी इजराइली नागरिकों को इसका नुकसान न हो. वहीं इस हमले को लेकर हूतियों का कहना है कि उन्होंने मिसाइल अपने निशाने पर दागे जो सही जगह पर गिरे हैं. हालांकि, हूतियों द्वारा दागी गई जुल्फिकार मिसाइल कहां गई, इसकी कोई भी जानकारी यमन ने नहीं दी.

यमन ने इजराइल पर दागे 200 से ज्यादा मिसाइलें
हूतियों द्वारा अब तक इजराइल पर किए गए हमलों की बात करें तो कुल 220 से ज्यादा बैलिस्टिक, क्रूज मिसाइल और ड्रोन दागे हैं. रिपोर्ट की माने तो यमन ने कुछ दिन पहले ही तेल अवीव पर हमला किया था. यह मिसाइल ने महज 11 मिनट में ही 2 हजार किमी से ज्यादा की दूरी तय करते हुए निशाने पर पहुंची. रिपोर्ट की माने तो इस मिसाइल की स्पीड 19756 किमी प्रति घंटा बताया जाता है. हालांकि फिर इस मिसाइल को इजराइल के एरो एयर डिफेंस सिस्टम ने पूरी तरह से हवा में ही तबाह कर दिया. इस मिसाइल की खासियत यह है कि, टारगेट पर पहुंचने से पहले ही इसकी दिशा बदली जाती है. इसका मतलब यह है कि, हवा में भी इस पर पूरा कंट्रोल रहता है.

जल्द ही लेबनान के दक्षिणी तट पर अभियान शुरू करेंगे: इजराइल
वहीं, इजराइली सेना का कहना है कि वह जल्द ही लेबनान के दक्षिणी तट पर अभियान शुरू करेगी, निवासियों को समुद्र तटों से दूर रहने और मछुआरों को भूमध्य सागर के साथ 60 किलोमीटर (36 मील) की दूरी तक समुद्र से दूर रहने ्के लिए कहेगी. सेना के बयान में यह स्पष्ट नहीं किया गया कि कौन से अभियान चलाए जाएंगे. इजराइली सेना हिज़्बुल्लाह के खिलाफ़ अभियान में दक्षिणी लेबनान में तीव्र हवाई हमले और सीमा के पास सीमित ज़मीनी घुसपैठ कर रही है.बयान में लेबनान की अवाली नदी के दक्षिण में निवासियों को उनकी सुरक्षा के लिए समुद्र तटों और समुद्र से दूर रहने के लिए कहा गया है. यह नदी इजराइली-लेबनानी सीमा से लगभग 60 किलोमीटर (36 मील) उत्तर में भूमध्य सागर में गिरती है.

ये भी पढ़े: ताजा तनाव के बीच यमन ने इजराइल पर की मिसाइलों की बौछार

तेल अवीव: यमन से इजरायल पर सोमवार रात कई नई हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल दाग कर हड़कंप मचा दिया. यमन विद्रोही हूतियों ने दावा किया है कि सभी मिसाइलें टारगेट पर पहुंची. हालांकि इजराइल हूतियों के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि, इजराइल ने यमन के मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया. वहीं, सूचना यह भी है कि, मिसाइलों के तेजी से इजराइल की ओर आने की खबर मिलते ही लोगों में हड़कंप मच गया. इन परिस्थितियों में लोग अपनी जान बचाने के लिए छिपते और भागते नजर आए.

इजराइल की माने तो उसने हूतियों के हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल अटैक को एरो डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही तबाह और बर्बाद कर दिया. तबाह हुए मिसाइलों के जलते हुए छोटे-छोटे टुकड़े जब इजराइल में गिरने लगे जिसके लिए सायरन बजा दिया गया था ताकि किसी भी इजराइली नागरिकों को इसका नुकसान न हो. वहीं इस हमले को लेकर हूतियों का कहना है कि उन्होंने मिसाइल अपने निशाने पर दागे जो सही जगह पर गिरे हैं. हालांकि, हूतियों द्वारा दागी गई जुल्फिकार मिसाइल कहां गई, इसकी कोई भी जानकारी यमन ने नहीं दी.

यमन ने इजराइल पर दागे 200 से ज्यादा मिसाइलें
हूतियों द्वारा अब तक इजराइल पर किए गए हमलों की बात करें तो कुल 220 से ज्यादा बैलिस्टिक, क्रूज मिसाइल और ड्रोन दागे हैं. रिपोर्ट की माने तो यमन ने कुछ दिन पहले ही तेल अवीव पर हमला किया था. यह मिसाइल ने महज 11 मिनट में ही 2 हजार किमी से ज्यादा की दूरी तय करते हुए निशाने पर पहुंची. रिपोर्ट की माने तो इस मिसाइल की स्पीड 19756 किमी प्रति घंटा बताया जाता है. हालांकि फिर इस मिसाइल को इजराइल के एरो एयर डिफेंस सिस्टम ने पूरी तरह से हवा में ही तबाह कर दिया. इस मिसाइल की खासियत यह है कि, टारगेट पर पहुंचने से पहले ही इसकी दिशा बदली जाती है. इसका मतलब यह है कि, हवा में भी इस पर पूरा कंट्रोल रहता है.

जल्द ही लेबनान के दक्षिणी तट पर अभियान शुरू करेंगे: इजराइल
वहीं, इजराइली सेना का कहना है कि वह जल्द ही लेबनान के दक्षिणी तट पर अभियान शुरू करेगी, निवासियों को समुद्र तटों से दूर रहने और मछुआरों को भूमध्य सागर के साथ 60 किलोमीटर (36 मील) की दूरी तक समुद्र से दूर रहने ्के लिए कहेगी. सेना के बयान में यह स्पष्ट नहीं किया गया कि कौन से अभियान चलाए जाएंगे. इजराइली सेना हिज़्बुल्लाह के खिलाफ़ अभियान में दक्षिणी लेबनान में तीव्र हवाई हमले और सीमा के पास सीमित ज़मीनी घुसपैठ कर रही है.बयान में लेबनान की अवाली नदी के दक्षिण में निवासियों को उनकी सुरक्षा के लिए समुद्र तटों और समुद्र से दूर रहने के लिए कहा गया है. यह नदी इजराइली-लेबनानी सीमा से लगभग 60 किलोमीटर (36 मील) उत्तर में भूमध्य सागर में गिरती है.

ये भी पढ़े: ताजा तनाव के बीच यमन ने इजराइल पर की मिसाइलों की बौछार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.