ऋषिकेश: आस्था के महापर्व कुंभ में सरकार के इंतजामों से अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद काफी नाराज है. परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी महाराज का कहना है कि संत सरकार से नाराज हैं. लेकिन कर कुछ नहीं सकते. भले ही सरकार कितनी पाबंदी लगा ले, हम श्रद्धालुओं को यहां बुलाएंगे.
मुनि की रेती में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव के शुभारंभ पर तीर्थनगरी पहुंचे अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कुंभ को लेकर हरिद्वार में किये गए इंतजामों पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि इस नाराजगी का सरकार को भी पता है, बावजूद इसके सरकार के रुख में किसी भी तरह का बदलाव नहीं दिख रहा.
वहीं, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल इस दौरान सरकार का बचाव करते नजर आए. उन्होंने कहा कि संत समाज तो योगी हैं और उन्हें किसी तरह की बीमारी नहीं होती. उनका संबंध योग के माध्यम से सीधा भगवान से है. सामान्य आदमी को परमात्मा से कनेक्ट करना आसान काम नहीं है. कुंभ में साधु-संतों के अलावा सामान्य लोग भी भारी तादाद में पहुंचते हैं और स्नान करते हैं.
पढ़ें- राज्यपाल के अभिभाषण को कांग्रेस ने बताया झूठ का पुलिंदा, कहा- 4 सालों के काम का कोई जिक्र नहीं
मंत्री ने कहा कि देश के कुछ राज्यों में कोरोना का संक्रमण बढ़ा है. ऐसी स्थिति में देश-दुनिया से लोग घूमने आएंगे तो संक्रमण की संभावनाएं भी बढ़ जाएंगी. लिहाजा, सरकार ने कोरोना टेस्ट को अनिवार्य किया है और कुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या को भी सीमित किया है.