मसूरी: राज्य सरकार ने प्रदेश में तीसरे लॉकडाउन में थोड़ी ढील देते हुए सभी जिलों के बाजारों को शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दी है. कई दुकानों के लिए दिन और समय तय किया गया है. वहीं, मसूरी में लोगों को अभी तक दुकान खुलने को लेकर जानकारी न होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, जिसको लेकर मसूरी व्यापार मंडल ने बैनर के जरिए लोगों को दुकान खुलने के बारे में बताया गया है.
मसूरी व्यापार मंडल द्वारा तीन रंग के बैनर बनाए गए हैं, जिसमें हरा बैनर रोज की दुकान खुलने के लिए बनाया गया है. ऑरेंज बैनर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को दुकान खुलने के लिए तो लाल रंग का बैनर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को दुकान खोले जाने को लेकर बनाया गया है. वहीं, ये बैनर सभी स्थानीय दुकानों के बाहर व्यापार मंडल के अध्यक्ष रजत अग्रवाल के नेतृत्व में लगाए जा रहे हैं, जिससे लोगों को दुकानें खुलने का समय और दिन पता चल सके.
ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयागः पुलिस से उलझ गए घर जाने की जिद पर अड़े प्रवासी मजदूर
मसूरी व्यापार मंडल के अध्यक्ष रजत अग्रवाल और महामंत्री जगजीत कुकरेजा का कहना है कि व्यापार मंडल की ओर से लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को लेकर लगातार जागरुक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों बाजार खुलने को लेकर राज्य सरकार द्वारा कुछ निर्देश दिए गए थे, जिसको लेकर दुकानों का समय और दिन तय किया गया था. इसे पोस्टर के जरिए लोगों को बताया जा रहा है, जिससे किसी को किसी प्रकार की दिक्कत न हो. इसके अलावा सभी स्थानीय दुकानदारों से अपील भी की जा रही है, कि वह अपनी दुकानों पर आने वाले लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाएं.