मसूरी: शहर में पुलिस ने शुक्रवार देर रात कैंमल बैंक रोड स्थित एक होटल में छापेमारी की. पुलिस को होटल में सेक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना मिली थी. जिस पर मसूरी कोतवाल भावना कैंथोला के नेतृत्व में छापेमारी की गई. हालांकि, इस दौरान पुलिस को किसी तरह की कोई खामी नहीं मिली.
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को सेक्स रैकेट की सूचना मिलने पर देर रात मसूरी कोतवाल भावना कैंथोला के नेतृत्व में कैमल बैंक रोड स्थित एक होटल में छापेमारी की गई. इस दौरान पुलिस को अचानक होटल में देख होटल प्रबंधन और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. मसूरी पुलिस ने होटल के हर कमरे को छानबीन की. इस दौरान होटल के एक कमरे में 8 लड़कियां मिलीं. जिनका कहना था कि वे मसूरी घूमने आई हैं. वहीं, होटल फुल होने के कारण उनको एक ही कमरा मिल पाया. इसके अलावा कुछ नहीं मिला.
पढ़ें:उत्तराखंडः बाबा रामदेव के बयान पर कांग्रेसियों में उबाल, पुतला फूंककर जताया विरोध
मसूरी कोतवाल भावना कैंथोला का कहना है कि पुलिस को होटल में सेक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना मिली थी. पुलिस ने होटल के सारे कमरे खोल कर देखें. लेकिन कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला. होटल में जो ग्रुप रुके हुए थे. जिसमें एक ग्रुप होटल के रेस्टोरेंट में खाना खा रहा था.
पढ़ें:गुलदार के खाल के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, भेजा जेल
वहीं, दूसरा ग्रुप एक हॉल में पार्टी कर रहा था. वहीं होटल में अवैध रूप से शराब परोसने और सीसीटीवी सही से नहीं काम करने पर होटल का चालान काटा गया. वहीं पुलिस द्वारा होटल प्रबंधन को भी चेतावनी दी गई है कि होटल में किसी प्रकार का गैरकानूनी कार्य न किया जाए.