ETV Bharat / state

गणेश जोशी ने आवास सचिव से की मुलाकात, शिफन कोर्ट विस्थापितों को लेकर की बात - Mussoorie MLA Ganesh Joshi meets Housing Secretary Shailesh Bagauli

गणेश जोशी ने आवास सचिव शैलेश बगौली से सोमवार को शिफन कोर्ट के विस्थापितों के आवास के लिए बात की. साथ ही उन्होंने अन्य कई मामलों पर भी चर्चा की.

Ganesh Joshi meets Housing Secretary
गणेश जोशी ने आवास सचिव से की मुलाकात
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 7:04 PM IST

देहरादून: सोमवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने सचिवालय में आवास सचिव शैलेश बगौली से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मसूरी शिफन कोर्ट से बेघर हुए गरीब लोगों के लिए डिमोंस्ट्रेशन हाउसिंग प्रोजेक्ट के तहत आवास मुहैया करवाने के लिए शासन स्तर के अधिकारियों से चर्चा की. जिसके बाद कुछ प्रस्तावों को लेकर कार्ययोजना भी तैयार की गई.


मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी में वेंडर जोन एवं शौचालयों का निर्माण कराया जाना भी अति आवश्यक है. विधायक जोशी ने बताया कि मसूरी में आवास विहीन लोगों को ठंड के दिनों में अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी मसूरी में आवास निर्माण नहीं हो सके थे. इस कारण मसूरी की आवास समस्या का निदान अभी तक नहीं हो सका है. उन्होंने आवास सचिव से भवनों के निर्माण की बात कही है.

पढ़ें- हरिद्वार रेप-हत्याकांड मामला: फरार एक लाख का आरोपी राजीव गिरफ्तार, परिजनों ने की फांसी की मांग

आवास विभाग के सचिव शैलेश बगोली ने विधायक जोशी को आश्वस्त किया कि छोटे-छोटे वेंडर जोन बनाने के साथ-साथ विभाग द्वारा शौचालय निर्माण कार्य भी किया जाऐगा. आवास विहीन लोगों के लिए आवास बनाने की बात पर सचिव ने कहा कि डिमोंस्ट्रेशन हाउसिंग प्रोजेक्ट के तहत बेहतर तकनीक से युक्त भवनों का निर्माण कराया जाऐगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए सबसे पहले भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित की जानी होगी.

देहरादून: सोमवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने सचिवालय में आवास सचिव शैलेश बगौली से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मसूरी शिफन कोर्ट से बेघर हुए गरीब लोगों के लिए डिमोंस्ट्रेशन हाउसिंग प्रोजेक्ट के तहत आवास मुहैया करवाने के लिए शासन स्तर के अधिकारियों से चर्चा की. जिसके बाद कुछ प्रस्तावों को लेकर कार्ययोजना भी तैयार की गई.


मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी में वेंडर जोन एवं शौचालयों का निर्माण कराया जाना भी अति आवश्यक है. विधायक जोशी ने बताया कि मसूरी में आवास विहीन लोगों को ठंड के दिनों में अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी मसूरी में आवास निर्माण नहीं हो सके थे. इस कारण मसूरी की आवास समस्या का निदान अभी तक नहीं हो सका है. उन्होंने आवास सचिव से भवनों के निर्माण की बात कही है.

पढ़ें- हरिद्वार रेप-हत्याकांड मामला: फरार एक लाख का आरोपी राजीव गिरफ्तार, परिजनों ने की फांसी की मांग

आवास विभाग के सचिव शैलेश बगोली ने विधायक जोशी को आश्वस्त किया कि छोटे-छोटे वेंडर जोन बनाने के साथ-साथ विभाग द्वारा शौचालय निर्माण कार्य भी किया जाऐगा. आवास विहीन लोगों के लिए आवास बनाने की बात पर सचिव ने कहा कि डिमोंस्ट्रेशन हाउसिंग प्रोजेक्ट के तहत बेहतर तकनीक से युक्त भवनों का निर्माण कराया जाऐगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए सबसे पहले भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित की जानी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.