मसूरी: लीज एंड रेंट एसोसिएशन ने एक होटल सभागार में बैठक आयोजित की. बैठक में सर्वसम्मति से सुरेंद्र सिंह राणा को अध्यक्ष, चंडी प्रसाद सकलानी को उपाध्यक्ष, देवी गोदियाल को महामंत्री, नागेंद्र उनियाल को कोषाध्यक्ष चुना गया. वहीं, पूर्व सभासद केदार सिंह चौहान, आरपी बडोनी, वीरेंद्र सिंह रावत, आनंद पवार और नीरज अग्रवाल को संरक्षक बनाया गया.
एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राणा ने कहा हमारा उद्देश्य मसूरी नगर पालिका के अंतर्गत लीज एंड रेंट धारकों के हितों की रक्षा करना है. साथ ही उनकी समस्याओं का समाधान करना है. उन्होंने कहा मसूरी में पूर्व से ही कई दुकानें, मकान, पार्क नगर पालिका द्वारा लीज पर दी गई हैं. ऐसे में नियम अनुसार 5 सालों में किराया बढ़ाया जाता था. इस बार पालिका प्रशासन किराया ना बढ़ाकर लीज और किरायेदारी को दोबारा करने की बात कर रहा है, जो गलत है.
ये भी पढ़ें: मसूरी के लंढौर से हटेगा 184 साल पुराना डाकघर, लोगों ने शुरू किया विरोध
उन्होंने कहा कि अगर नगर पालिका प्रशासन द्वारा किसी भी लीज और किरायेदार के साथ नियमों के विपरित कार्य किया जाता है, तो उसका एसोसिएशन विरोध करेगा. पालिका प्रशासन द्वारा की गई कोई भी हठधर्मिता और अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.