ऋषिकेश: तीर्थनगरी में मसूरी- देहरादून विकास प्राधिकरण ने गंगा में बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए गंगा किनारे हो रहे निर्माणों का सर्वे करना शुरू कर दिया है. ऋषिकेश से लेकर हरिपुर कला तक एमडीडीए ने सर्वे को गति दे दी है. वहीं उच्च न्यायालय और एनजीटी दोनों के द्वारा गंगा के 200 मीटर के दायरे में निर्माण प्रतिबंधित किया गई है.
पढ़ें-CAA पर उत्तराखंड पुलिस अलर्ट, कांग्रेस और बीजेपी की रैली के मद्देनजर बढ़ाई चौकसी
मसूरी- देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता श्याम मोहन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की प्राधिकरण के द्वारा गंगा किनारे हुए और हो रहे निर्माणों का सर्वे करना शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि सर्वे के बाद सभी निर्माणों को सूचीबद्ध किया जाएगा और सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.