ETV Bharat / state

मसूरी जिला प्रशासन की मानवीय पहल, गरीबों में खाद्य सामग्री का वितरण

मसूरी जिला प्रशासन गरीब मजदूरों में खाद्य सामग्री का वितरण कर रहा है.

author img

By

Published : Mar 28, 2020, 5:48 PM IST

help
गरीबों में खाद्य सामग्री का वितरण

मसूरी: कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. जिसके चलते दिहाड़ी मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. मसूरी एसडीएम वरुण चौधरी, मसूरी भाजपा और व्यापार मंडल द्वारा संयुक्त रूप से मसूरी के गरीब मजदूर लोगों को राशन वितरित किया गया.

एसडीएम मसूरी वरुण चौधरी ने कहा कि मसूरी में गरीब मजदूर खासकर जिन लोगों के पास राशन कार्ड उपलब्ध नहीं है, उनको खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है. जिससे इस संकट की घड़ी में उनकी मदद हो सके. इसके साथ ही पुलिस और जिला प्रशासन की टीम जरूरतमदों के घरों तक भी सामान भिजवा रही है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव की संख्या घटकर पांच से हुई दो, तीन की रिपोर्ट नेगेटिव

वहीं, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि सरकार लगातार कोरोना वायरस से लड़ने के लिए काम कर रही है. इसको लेकर जो निर्णय लिया जा रहा है, उसमें जनता को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा है. सरकार द्वारा प्रदेश में गरीब मजदूर लोगों के लिए राशन वितरण का काम शुरू कर दिया गया है जो लगातार चलता रहेगा.

मसूरी: कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. जिसके चलते दिहाड़ी मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. मसूरी एसडीएम वरुण चौधरी, मसूरी भाजपा और व्यापार मंडल द्वारा संयुक्त रूप से मसूरी के गरीब मजदूर लोगों को राशन वितरित किया गया.

एसडीएम मसूरी वरुण चौधरी ने कहा कि मसूरी में गरीब मजदूर खासकर जिन लोगों के पास राशन कार्ड उपलब्ध नहीं है, उनको खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है. जिससे इस संकट की घड़ी में उनकी मदद हो सके. इसके साथ ही पुलिस और जिला प्रशासन की टीम जरूरतमदों के घरों तक भी सामान भिजवा रही है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव की संख्या घटकर पांच से हुई दो, तीन की रिपोर्ट नेगेटिव

वहीं, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि सरकार लगातार कोरोना वायरस से लड़ने के लिए काम कर रही है. इसको लेकर जो निर्णय लिया जा रहा है, उसमें जनता को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा है. सरकार द्वारा प्रदेश में गरीब मजदूर लोगों के लिए राशन वितरण का काम शुरू कर दिया गया है जो लगातार चलता रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.