देहरादून: प्रदेश के सभी नगर निकायों में कर्मचारी 20 सितंबर से 8 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकते हैं. देहरादून नगर निगम में अपनी मांगों को लेकर कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ विरोध जताया. साथ ही सरकार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए चेताया है.
उत्तराखंड नगर निकाय कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महामंत्री सतेंद्र कुमार ने बताया कि कर्मचारियों को साल 2016 से मिलने वाला 7वां वेतनमान जारी हुआ था, जिसका आवास भत्ता भी नगर निगम कर्मचारियों को अभी तक नहीं दिया गया है. साथ ही अभी तक कर्मचारियों को यू- हेल्थ कार्ड भी नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में शासन से कई बार वार्ता हो चुकी है, लेकिन सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं कर रही है.
देहरादून नगर आयुक्त अभिषेक रोहिला ने बताया कि नगर निकाय कर्मचारियों की मांगों को देखते हुए शासन स्तर पर पत्र भेजा गया है. जल्द ही उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा.
बता दें, अकेले देहरादून जिले के नगर निकायों में लगभग 3 हजार से ज्यादा कर्मचारी हैं. ऐसे में अगर कर्मचारी हड़ताल पर गए, तो देहरादून सहित राज्य की सफाई व्यवस्था पर बड़ा प्रभाव पड़ सकता है. कर्मचारियों ने 20 तारीख से प्रदेश स्तर पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
पढ़ें- मिशन 2022: सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी SP, रामपुर तिराहा कांड को बताया BJP की देन
मसूरी नगर पालिका परिषद कर्मचारी संघ के अध्यक्ष महावीर राणा ने बताया कि महासंघ ने शासन को दिए 8 सूत्रीय मांग पत्र दिया था. लेकिन इस पर अभी तक कोई कार्रवाई न होने पर कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ रहा है. विरोध में नगर पालिका कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया व काला फीता बांध कर विरोध जताया, जो कि 8 सितंबर तक जारी रहेगा.
कर्मचारी संघ के अध्यक्ष महावीर ने बताया कि 9 सितंबर से 10 सितंबर तक पालिका प्रांगण में सुबह 10 बजे से 11 बजे तक गेट मीटिंग कर प्रदर्शन किया जायेगा. 13 सितंबर को समस्त कर्मचारी एक दिन का सामूहिक अवकाश रखेंगे. 14 सितंबर से 19 सितंबर तक कार्यालय प्रांगण में कार्मिक धरना प्रदर्शन करेंगे और 20 सितंबर से सभी कर्मचारी आंदोलन को सफल बनाने के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे.