मसूरी: शनिवार को मसूरी पिक्चर पैलेस माल रोड बैरियर पर प्रवेश नहीं दिए जाने पर नगर पालिका कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया. कर्मचारियों का कहना है कि बैरियर पर बेवजह लोगों को परेशान किया जा रहा है. वहीं, नगर पालिका परिषद कर्मचारियों को भी लगातार माल रोड प्रवेश करने से रोका जा रहा है, जिससे उन्हें काम करने में खासी दिक्कत हो रही है.
पूर्व ग्राम प्रधान राजेंद्र ने बताया कि नगर पालिका कर्मचारी को माल रोड के बैरियर पर प्रतिबंधित समय से पहले भी रोका जा रहा है. जिससे कर्मचारी परेशान हो रहे हैं. वही, कर्मचारियों के बच्चों को भी मालरोड में प्रवेश करने के लिए पास मांगा जा रहा है. जबकि पूर्व में पालिका द्वारा कर्मचारियों के साथ उनके परिवार के मालरोड में प्रवेश करने के लिए किसी प्रकार का पास नहीं मांगा जाता था.
ये भी पढ़ें: पर्यटकों से उत्तराखंड गुलजार, पटरी पर लौट रहा कारोबार, कोविड गाइडलाइन तार-तार
उन्होंने बताया कि मालरोड में शाम 5 बजे से लेकर 10 बजे तक प्रतिबंधित है. ऐसे में कोई भी कर्मचारी मालरोड में प्रतिबंधित समय में वाहन लेकर नहीं जाता है. मालरोड बैरियरों पर तैनात कर्मचारी को 5 बजे से पहले रोक रहे हैं, जिससे कर्मचारी परेशान है.
नगर पालिका बैरियर इंचार्ज विनोद कुमार ने कहा माल रोड पर वाहनों के प्रवेश के लिए पूर्व से नियम है. मालरोड में प्रवेश करने के लिए स्थानीयों को पालिका को शुल्क जमा कर पास बनाए जाते हैं. जिसके तहत कई लोगो के पास बनाये गए हैं. वहीं, बिना पास के लोगों को रोका जा रहा है. शाम 5 बजे से 10 बजे तक माल रोड पर वाहन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित हैं. ऐसे में नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. बैरियर पर किसी को भी बेवजह परेशान नहीं किया जा रहा है.