देहरादून: नगर निगम देहरादून इन दिनों नए वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगाने का काम कर रहा है. कुछ वार्डों में तो नगर निगम स्ट्रीट लाइट लगा भी चुका है, लेकिन अब इन स्ट्रीट लाइटों को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया है. क्योंकि ये सभी स्ट्रीट लाइट ऊर्जा निगम की अनुमति के बिना लगी हैं. ऐसे में ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने स्ट्रीट लाइट के कनेक्शन काटने के निर्देश जारी किए थे.
ऊर्जा निगम के आदेश के बाद नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने आनन फानन में मंगलवार को ऊर्जा निगम के एमडी से वार्ता कर मामले को सुलझाया. इसके बाद तय हुआ कि जहां-जहां नगर निगम ने स्ट्रीट लाइट लगाई है वहां पर ऊर्जा निगम मीटर लगाने का काम कर सकता है. अगर वहां मीटर नहीं लगा है तो नगर निगम को अससेमेंट भेज सकता है. जिसका नगर निगम भुगतान करेगा.
पढ़ें- SC/ST कर्मचारियों ने सचिवालय में संभाला मोर्चा, 19 फीसदी लोगों ने किया आज काम
इस बारे में नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने कहा कि उनकी ऊर्जा विभाग के एमडी से बात हो गई है. अगर नगर निगम की कोई लाइट लगी है तो वहां मीटर लगाने की व्यवस्था कर सकते हैं. अगर मीटर नहीं लगा है तो एक अससेमेंट करके नगर निगम को भेजा जाएगा. जिसका नगर निगम भुगतान करेगा.