ऋषिकेश: रायवाला स्थित खेल मैदान में धामी सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर बहुउद्देश्यीय शिविर का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित और कन्या पूजन कर किया. इसमें क्षेत्रीय विधायक व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने लोगों द्वारा लायी गयी 75 शिकायतों को सुना, जिनमें 15 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया. बाकी शिकायतों को संबंधित विभागों को निवारण करने के निर्देश दिये. साथ ही 15 दिन के अंदर आख्या प्रस्तुत करने के लिये कहा. इनमें सर्वाधिक शिकायतें पेयजल, विद्युत और वन विभाग से संबंधित रही. इस दौरान मंत्री ने शिविर में लगी प्रदर्शनी और स्टॉल का निरीक्षण भी किया.
एक साल लिए फैसलों को बताया ऐतिहासिक: उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया है, जो पूरे देश के लिए उदाहरण पेश करेगा. कहा कि धर्मांतरण, यूनिफॉर्म सिविल कोड, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, बागवानी, औद्योगिक विकास, भ्रष्टाचार पर प्रहार, चारधाम सर्किट में आने वाले सभी मंदिरों और गुरुद्वारों में भौतिक ढांचे और परिवहन सुविधाओं के विस्तार, पर्वतीय क्षेत्रों में रोपवे नेटवर्क निर्माण के लिये पर्वत माला परियोजना, इको सिस्टम सेवाएं, चारधाम ऑल वेदर सड़क योजना जैसे फैसले सरकार ने इस एक साल में लिये हैं.
बनाए जाएंगे नशा मुक्ति केंद्र: मंत्री ने बताया कि हमारी सरकार ने नशा आपूर्ति की श्रृंखला तोड़ने के लिए पुलिस विभाग को और मजबूत बनाने तथा आबकारी व नशा नियंत्रक विभाग के साथ काम करने का फैसला लिया. राज्य में 2 सरकारी नशा मुक्ति केंद्र बनाए जा रहे हैं, एक रायवाला में होगा. सरकार सर्वांगीण विकास की भावना के साथ काम कर रही है. बीते 1 साल के भीतर हमारी सरकार का उद्देश्य राज्य का ग्रोथ रेट बढ़ाना रहा है, जिसमें हम सफल भी हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें: G20 Summit: सीएम धामी के बाद मंत्री चंदन राम दास के पास आया धमकी भरा फोन, कही ये बात
इन मुद्दों पर लिये गये फैसले: शिविर में वार्ड नंबर 11 गौरी माफी में 100 मीटर रोड का मामला, राशन कार्ड न बनने की समस्या, स्वामित्व कार्ड, बंदरों के आतंक की भी समस्या, आवारा पशुओं से संबंधित समस्याएं सामने आई. जिस पर मंत्री ने संज्ञान लेकर इन समस्याओं के निवारण के लिये संबंधित विभागों को निर्देश दिये.