ETV Bharat / state

विरुष्का का फेवरेट हॉलिडे डेस्टिनेशन बना मुक्तेश्वर, आप भी पहुंच सकते हैं 'मिनी स्विट्जरलैंड' - भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली

इन दिनों भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा (विरुष्का) और बेटी के संग उत्तराखंड पहुंचे हुए हैं. विराट बुधवार को परिवार संग चॉपर से नैनीताल पहुंचे, जहां से वे कार से मुक्तेश्वर स्थित एक रिजॉर्ट में स्टे किया. वहीं, उनके उत्तराखंड आने से पर्यटकों के मन में भी मुक्तेश्वर को लेकर जिज्ञासा देखी जा रही है.

Mukteshwar became holiday destination of Virat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 17, 2022, 7:28 PM IST

Updated : Nov 26, 2022, 12:58 PM IST

देहरादूर: भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (विरुष्का) अपनी बेटी के साथ उत्तराखंड पहुंचे हुए हैं. वर्ल्ड कप की थकान मिटाने के लिए आखिरकार पूरी दुनिया को छोड़ उन्होंने उत्तराखंड के छोटे से हिल स्टेशन को क्यों चुना और क्यों यह हिल स्टेशन खास है. साथ ही उनकी इस यात्रा की मुख्य क्या वजह है? यह जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं. हम आपको यह भी बताएंगे कि आखिरकार आप इस खूबसूरत और बेहद शांत हिल स्टेशन तक कैसे पहुंच सकते हैं ?

बेहद सुंदर है मुक्तेश्वर: उत्तराखंड के कुमाऊं में स्थित मुक्तेश्वर, नैनीताल जिले का एक छोटा सा हिल स्टेशन है. नैनीताल शहर से लगभग 56 किलोमीटर दूरी पर स्थित मुक्तेश्वर हिल स्टेशन कुछ समय से हनीमून डेस्टिनेशन के लिए प्रसिद्ध हो रहा है, लेकिन यहां की शांत वादियां, हरे-भरे जंगल और आपके कमरे से बाहर निकलते ही दिखने वाली नंदा देवी हिमालय पीक हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर लेती है. मुक्तेश्वर में आपको हर तरह का मौसम 12 महीना दिखाई देगा. यहां पर आपको दिसंबर, जनवरी और फरवरी में जहां बर्फबारी का आनंद मिलेगा. वहीं, अन्य महीनों में आप यहां ठंडी हवाओं का आनंद ले सकते हैं. सेब के बगीचों के बीच हिमालय पीक निहारना बेहद खास लगता है.

Mukteshwar became holiday destination of Virat
विराट ने पत्नी अनुष्का संग किये बाबा नीम करौली के दर्शन.

मुक्तेश्वर को कहा जाता है मिनी स्विट्जरलैंड: अगर आप स्विट्जरलैंड गए हो और उसके बाद आप मुक्तेश्वर आ रहे हैं तो, आप दोनों ही जगहों में फर्क नहीं कर पाएंगे. मुक्तेश्वर को मिनी स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है. यहां पर इन दिनों बर्फबारी अपने पूरे शबाब पर रहती है. यही वजह है कि क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपने होलीडे डेस्टिनेशन के लिए मुक्तेश्वर के एक बेहद एकांत में बने अमरावती रिजॉर्ट को चुना. इस रिजॉर्ट से पूरे मुक्तेश्वर के आसपास की खूबसूरत वादियों को निहारा जा सकता है. पक्षियों की आवाज और खूबसूरत गार्डन इस रिजॉर्ट की खासियत है. इसके आसपास कीवी, सेब और नाशपाती के बगीचे बहुत बड़ी संख्या में है, जो यहां की खूबसूरती को और भी आकर्षक बना देते हैं.

Mukteshwar became holiday destination of Virat
विराट के कैंची धाम पहुंचने पर फैंस ने खूब ली सेल्फी.

कौन से मौसम में आना होगा सही: मुक्तेश्वर में मार्च से नवंबर महीने में आने पर आपको जहां हरियाली और खूबसूरत मौसम मिलेगा. वहीं, दिसंबर, जनवरी और फरवरी में आप यहां बर्फबारी का आनंद ले सकते हैं. सुबह और शाम सूरज अस्त और सूर्य उदय का जो नजारा यहां से दिखाई देता है, वह शायद ही कुमाऊं की किसी घाटी से दिखाई देता हो. मुक्तेश्वर अपने आप में बेहद ऐतिहासिक विरासत समेटे हुए है. यह शहर छोटा सा है, लेकिन एक बार जो यहां पर आता है, वह इस जगह को शायद ही भूल पाए. अगर बात धार्मिक लिहाज से करें तो यहां पर मुक्तेश्वर महादेव शिवलिंग भी स्थित है. यह मंदिर कई सौ साल पुराना है. यहां हर साल मेला लगता है, जिसमें स्थानीय लोग बड़ी संख्या में शामिल होते हैं.
ये भी पढ़ें: क्रिकेटर विराट कोहली पत्नी अनुष्का और बेटी संग पहुंचे नैनीताल, खूबसूरत वादियों का करेंगे दीदार

ऐसे पहुंचे मुक्तेश्वर: अगर आप भी मुक्तेश्वर आना चाहते हैं तो यहां आने के लिए कई तरह के साधन मौजूद हैं. अगर आप दिल्ली या अन्य किसी राज्य से मुक्तेश्वर आना चाहते हैं तो, मुक्तेश्वर के सबसे नजदीक एयरपोर्ट पंतनगर एयरपोर्ट है. पंतनगर एयरपोर्ट से आपको वाया रोड 90 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी. जिसके बाद आप मुक्तेश्वर पहुंच सकते हैं. पंतनगर से मुक्तेश्वर तक वाया रोड से जाएंगे तो आपको करीब ₹3000 से ₹3200 में टैक्सी मिल जाएगी. अगर आप ट्रेन से आना चाहते हैं तो नजदीकी रेलवे स्टेशन काठगोदाम रेलवे स्टेशन है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और उत्तर प्रदेश सभी जगहों से यहां डायरेक्ट ट्रेनें आती हैं.

Mukteshwar became holiday destination of Virat
विराट का कैंची धाम मंदिर समिति के पदाधिकारी ने किया स्वागत.

काठगोदाम से मुक्तेश्वर की दूरी: काठगोदाम रेलवे स्टेशन के बाद भी आपको लगभग 56 किलोमीटर की दूरी तय करके सड़क मार्ग से मुक्तेश्वर पहुंचना पड़ेगा. काठगोदाम से मुक्तेश्वर टैक्सी अगर आप लेते हैं तो, इसका चार्ज आपको करीब ₹2000 से ₹2500 तक पड़ेगा. इसके साथ ही दिल्ली से हल्द्वानी तक बहुत सारी वोल्वो बसें और सामान्य बसें चलती हैं. कुछ बसें दिल्ली से नैनीताल तक भी आपको पहुंचा सकती है. दिल्ली से हल्द्वानी तक का एसी बसों का किराया लगभग ₹850 है. जबकि, सामान्य बसों का किराया लगभग ₹400 है.
ये भी पढ़ें: कैंचीधाम पहुंचे Virat Kohli और Anushka Sharma

विराट और अनुष्का का दौरा: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (विरुष्का) की यह यात्रा वैसे तो बेहद गोपनीय यात्रा थी, लेकिन विराट जब ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप खेल रहे थे. तब अनुष्का शर्मा ने नीम करौली कैंची धाम की एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. उन्होंने इस पोस्ट को शेयर करके बताया था कि इस धाम में उनकी कितनी आस्था है. लिहाजा, उनके उत्तराखंड आने का एक मुख्य कारण यह भी बताया जा रहा है. विराट और अनुष्का अपनी बेटी के पैदा होने के बाद से ही कैंची धाम आना चाह रहे थे. आज उन्होंने कैंची धाम पहुंचकर पूजा अर्चना की. बताया जा रहा है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा आसपास के खूबसूरत जगहों को भी एक्सप्लोर कर रहे हैं.

देहरादूर: भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (विरुष्का) अपनी बेटी के साथ उत्तराखंड पहुंचे हुए हैं. वर्ल्ड कप की थकान मिटाने के लिए आखिरकार पूरी दुनिया को छोड़ उन्होंने उत्तराखंड के छोटे से हिल स्टेशन को क्यों चुना और क्यों यह हिल स्टेशन खास है. साथ ही उनकी इस यात्रा की मुख्य क्या वजह है? यह जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं. हम आपको यह भी बताएंगे कि आखिरकार आप इस खूबसूरत और बेहद शांत हिल स्टेशन तक कैसे पहुंच सकते हैं ?

बेहद सुंदर है मुक्तेश्वर: उत्तराखंड के कुमाऊं में स्थित मुक्तेश्वर, नैनीताल जिले का एक छोटा सा हिल स्टेशन है. नैनीताल शहर से लगभग 56 किलोमीटर दूरी पर स्थित मुक्तेश्वर हिल स्टेशन कुछ समय से हनीमून डेस्टिनेशन के लिए प्रसिद्ध हो रहा है, लेकिन यहां की शांत वादियां, हरे-भरे जंगल और आपके कमरे से बाहर निकलते ही दिखने वाली नंदा देवी हिमालय पीक हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर लेती है. मुक्तेश्वर में आपको हर तरह का मौसम 12 महीना दिखाई देगा. यहां पर आपको दिसंबर, जनवरी और फरवरी में जहां बर्फबारी का आनंद मिलेगा. वहीं, अन्य महीनों में आप यहां ठंडी हवाओं का आनंद ले सकते हैं. सेब के बगीचों के बीच हिमालय पीक निहारना बेहद खास लगता है.

Mukteshwar became holiday destination of Virat
विराट ने पत्नी अनुष्का संग किये बाबा नीम करौली के दर्शन.

मुक्तेश्वर को कहा जाता है मिनी स्विट्जरलैंड: अगर आप स्विट्जरलैंड गए हो और उसके बाद आप मुक्तेश्वर आ रहे हैं तो, आप दोनों ही जगहों में फर्क नहीं कर पाएंगे. मुक्तेश्वर को मिनी स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है. यहां पर इन दिनों बर्फबारी अपने पूरे शबाब पर रहती है. यही वजह है कि क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपने होलीडे डेस्टिनेशन के लिए मुक्तेश्वर के एक बेहद एकांत में बने अमरावती रिजॉर्ट को चुना. इस रिजॉर्ट से पूरे मुक्तेश्वर के आसपास की खूबसूरत वादियों को निहारा जा सकता है. पक्षियों की आवाज और खूबसूरत गार्डन इस रिजॉर्ट की खासियत है. इसके आसपास कीवी, सेब और नाशपाती के बगीचे बहुत बड़ी संख्या में है, जो यहां की खूबसूरती को और भी आकर्षक बना देते हैं.

Mukteshwar became holiday destination of Virat
विराट के कैंची धाम पहुंचने पर फैंस ने खूब ली सेल्फी.

कौन से मौसम में आना होगा सही: मुक्तेश्वर में मार्च से नवंबर महीने में आने पर आपको जहां हरियाली और खूबसूरत मौसम मिलेगा. वहीं, दिसंबर, जनवरी और फरवरी में आप यहां बर्फबारी का आनंद ले सकते हैं. सुबह और शाम सूरज अस्त और सूर्य उदय का जो नजारा यहां से दिखाई देता है, वह शायद ही कुमाऊं की किसी घाटी से दिखाई देता हो. मुक्तेश्वर अपने आप में बेहद ऐतिहासिक विरासत समेटे हुए है. यह शहर छोटा सा है, लेकिन एक बार जो यहां पर आता है, वह इस जगह को शायद ही भूल पाए. अगर बात धार्मिक लिहाज से करें तो यहां पर मुक्तेश्वर महादेव शिवलिंग भी स्थित है. यह मंदिर कई सौ साल पुराना है. यहां हर साल मेला लगता है, जिसमें स्थानीय लोग बड़ी संख्या में शामिल होते हैं.
ये भी पढ़ें: क्रिकेटर विराट कोहली पत्नी अनुष्का और बेटी संग पहुंचे नैनीताल, खूबसूरत वादियों का करेंगे दीदार

ऐसे पहुंचे मुक्तेश्वर: अगर आप भी मुक्तेश्वर आना चाहते हैं तो यहां आने के लिए कई तरह के साधन मौजूद हैं. अगर आप दिल्ली या अन्य किसी राज्य से मुक्तेश्वर आना चाहते हैं तो, मुक्तेश्वर के सबसे नजदीक एयरपोर्ट पंतनगर एयरपोर्ट है. पंतनगर एयरपोर्ट से आपको वाया रोड 90 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी. जिसके बाद आप मुक्तेश्वर पहुंच सकते हैं. पंतनगर से मुक्तेश्वर तक वाया रोड से जाएंगे तो आपको करीब ₹3000 से ₹3200 में टैक्सी मिल जाएगी. अगर आप ट्रेन से आना चाहते हैं तो नजदीकी रेलवे स्टेशन काठगोदाम रेलवे स्टेशन है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और उत्तर प्रदेश सभी जगहों से यहां डायरेक्ट ट्रेनें आती हैं.

Mukteshwar became holiday destination of Virat
विराट का कैंची धाम मंदिर समिति के पदाधिकारी ने किया स्वागत.

काठगोदाम से मुक्तेश्वर की दूरी: काठगोदाम रेलवे स्टेशन के बाद भी आपको लगभग 56 किलोमीटर की दूरी तय करके सड़क मार्ग से मुक्तेश्वर पहुंचना पड़ेगा. काठगोदाम से मुक्तेश्वर टैक्सी अगर आप लेते हैं तो, इसका चार्ज आपको करीब ₹2000 से ₹2500 तक पड़ेगा. इसके साथ ही दिल्ली से हल्द्वानी तक बहुत सारी वोल्वो बसें और सामान्य बसें चलती हैं. कुछ बसें दिल्ली से नैनीताल तक भी आपको पहुंचा सकती है. दिल्ली से हल्द्वानी तक का एसी बसों का किराया लगभग ₹850 है. जबकि, सामान्य बसों का किराया लगभग ₹400 है.
ये भी पढ़ें: कैंचीधाम पहुंचे Virat Kohli और Anushka Sharma

विराट और अनुष्का का दौरा: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (विरुष्का) की यह यात्रा वैसे तो बेहद गोपनीय यात्रा थी, लेकिन विराट जब ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप खेल रहे थे. तब अनुष्का शर्मा ने नीम करौली कैंची धाम की एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. उन्होंने इस पोस्ट को शेयर करके बताया था कि इस धाम में उनकी कितनी आस्था है. लिहाजा, उनके उत्तराखंड आने का एक मुख्य कारण यह भी बताया जा रहा है. विराट और अनुष्का अपनी बेटी के पैदा होने के बाद से ही कैंची धाम आना चाह रहे थे. आज उन्होंने कैंची धाम पहुंचकर पूजा अर्चना की. बताया जा रहा है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा आसपास के खूबसूरत जगहों को भी एक्सप्लोर कर रहे हैं.

Last Updated : Nov 26, 2022, 12:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.