देहरादून: कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर इंदिरा हृदयेश के निधन पर कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय देहरादून में शोक की लहर है. उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री और नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर इंदिरा हृदयेश के निधन पर कांग्रेस के तमाम नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि इंदिरा हृदयेश ने अपने लंबे राजनीतिक जीवन में कई पदों को सुशोभित किया था.
उनका जाना हमारे कांग्रेस परिवार ही नहीं बल्कि प्रदेश के लिए भी एक निजी क्षति है. इंदिरा हृदयेश के आकस्मिक निधन पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महामंत्री पीके अग्रवाल और प्रदेश प्रवक्ता डॉ प्रतिभा सिंह ने कहा कि पार्टी ने एक अनुभवी रणनीतिकार खो दिया है और वह हमारी प्रेरणा स्रोत थीं, उनकी कमी सदैव महसूस की जाती रहेगी.
पढ़ें: इंदिरा हृदयेश के निधन पर राहुल और प्रियंका गांधी ने जताया शोक
बता दें कि राज्य की नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर इंदिरा हृदयेश संगठन की बैठक में शामिल होने दिल्ली गई हुई थीं. सुबह उनकी तबीयत अचानक खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनके निधन का दुखद समाचार मिला. दरअसल कुछ दिन पहले ही नेता प्रतिपक्ष कोरोना संक्रमण से भी उबरी थीं. लेकिन आज हृदय गति रुकने से उनका आकस्मिक निधन हो गया.