ETV Bharat / state

वैक्सीनेशन के लिहाज से यह हफ्ता बेहद अहम, 4 लाख से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन

उत्तराखंड में पिछले 4 दिन में 4 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. पूरे प्रदेश में अब तक 31 लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.

vaccination
वैक्सीन
author img

By

Published : Jun 25, 2021, 9:07 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड के लिए कोरोना की लड़ाई में पिछले 4 दिन बेहद महत्वपूर्ण रहे हैं. राज्य में इन 4 दिनों में 4 लाख 60 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. हालांकि इससे पहले का रिकॉर्ड प्रदेश के लिए वैक्सीन के लिहाज से अच्छा नहीं रहा था.

बता दें कि राज्य में जब से वैक्सीनेशन शुरू हुआ है तब से लेकर अब तक करीब 31 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. हालांकि ये संख्या कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के चलते और भी ज्यादा होनी चाहिए थी. हालांकि पिछले 4 दिन में प्रदेश में वैक्सीनेशन की रफ्तार तेजी से बढ़ी है.

4 लाख से ज्यादा लोग वैक्सीनेटेड.

ये भी पढ़ें: कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने की तैयारियां तेज, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश

पिछले 4 दिन में हर दिन वैक्सीन कि एक लाख से ज्यादा डोज लगाई गई है. पिछले 4 दिनों का रिकॉर्ड देखा जाए तो 21 जून को 1 लाख 14 हजार 168 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ, जो एक रिकॉर्ड था. वहीं 22 जून को 1 लाख 23 हजार 225 लोगों को वैक्सीन लगाई गई, जबकि 23 जून को 1 लाख 24 हजार 13 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. वहीं 24 जून को 1 लाख 4 हजार 350 लोगों को वैक्सीन दी गई. इस तरह पिछले 4 दिनों का रिकॉर्ड हटा दिया जाए तो राज्य में वैक्सीन का आंकड़ा प्रति दिन करीब 25 हजार के आसपास है, जो प्रदेश की सवा करोड़ जनसंख्या के लिहाज से काफी कम है.

  • 21 जून 2021 को 1 लाख 14 हजार 168 लोगों को वैक्सीन लगी.
  • 22 जून 2021 को 1 लाख 23 हजार 225 लोगों को वैक्सीन लगी.
  • 23 जून 2021 को 1 लाख 24 हजार 13 लोगों को वैक्सीन लगी.
  • 24 जून 2021 को 1 लाख 4 हजार 350 लोगों को वैक्सीन लगी.

ये भी पढ़ें: कुंभ कोरोना टेंस्टिंग फर्जीवाड़ा: शरद पंत की BJP नेताओं के साथ तस्वीरें वायरल, हमलावर हुआ विपक्ष

वहीं, इस मामले में सरकार के शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल का कहना है कि इस महीने के लिए राज्य के पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से मिल रही वैक्सीन के लिहाज से ही राज्य वैक्सीनेशन करा रहा है. बता दें कि राज्य में ऐसे युवाओं की एक बड़ी संख्या है जिनको अभी तक स्लॉट ही नहीं मिल पा रहा है. जिससे उन्हें वैक्सीन नहीं लग पा रही है. जिसकी मुख्य वजह राज्य में वैक्सीन की कमी रही है.

देहरादून: उत्तराखंड के लिए कोरोना की लड़ाई में पिछले 4 दिन बेहद महत्वपूर्ण रहे हैं. राज्य में इन 4 दिनों में 4 लाख 60 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. हालांकि इससे पहले का रिकॉर्ड प्रदेश के लिए वैक्सीन के लिहाज से अच्छा नहीं रहा था.

बता दें कि राज्य में जब से वैक्सीनेशन शुरू हुआ है तब से लेकर अब तक करीब 31 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. हालांकि ये संख्या कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के चलते और भी ज्यादा होनी चाहिए थी. हालांकि पिछले 4 दिन में प्रदेश में वैक्सीनेशन की रफ्तार तेजी से बढ़ी है.

4 लाख से ज्यादा लोग वैक्सीनेटेड.

ये भी पढ़ें: कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने की तैयारियां तेज, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश

पिछले 4 दिन में हर दिन वैक्सीन कि एक लाख से ज्यादा डोज लगाई गई है. पिछले 4 दिनों का रिकॉर्ड देखा जाए तो 21 जून को 1 लाख 14 हजार 168 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ, जो एक रिकॉर्ड था. वहीं 22 जून को 1 लाख 23 हजार 225 लोगों को वैक्सीन लगाई गई, जबकि 23 जून को 1 लाख 24 हजार 13 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. वहीं 24 जून को 1 लाख 4 हजार 350 लोगों को वैक्सीन दी गई. इस तरह पिछले 4 दिनों का रिकॉर्ड हटा दिया जाए तो राज्य में वैक्सीन का आंकड़ा प्रति दिन करीब 25 हजार के आसपास है, जो प्रदेश की सवा करोड़ जनसंख्या के लिहाज से काफी कम है.

  • 21 जून 2021 को 1 लाख 14 हजार 168 लोगों को वैक्सीन लगी.
  • 22 जून 2021 को 1 लाख 23 हजार 225 लोगों को वैक्सीन लगी.
  • 23 जून 2021 को 1 लाख 24 हजार 13 लोगों को वैक्सीन लगी.
  • 24 जून 2021 को 1 लाख 4 हजार 350 लोगों को वैक्सीन लगी.

ये भी पढ़ें: कुंभ कोरोना टेंस्टिंग फर्जीवाड़ा: शरद पंत की BJP नेताओं के साथ तस्वीरें वायरल, हमलावर हुआ विपक्ष

वहीं, इस मामले में सरकार के शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल का कहना है कि इस महीने के लिए राज्य के पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से मिल रही वैक्सीन के लिहाज से ही राज्य वैक्सीनेशन करा रहा है. बता दें कि राज्य में ऐसे युवाओं की एक बड़ी संख्या है जिनको अभी तक स्लॉट ही नहीं मिल पा रहा है. जिससे उन्हें वैक्सीन नहीं लग पा रही है. जिसकी मुख्य वजह राज्य में वैक्सीन की कमी रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.