ऋषिकेश/हरिद्वार: कांवड़ यात्रा में ऋषिकेश नगर निगम प्रशासन ने मनमानी कर कांवड़ियों से पैसा वसूली का ठेका दे दिया है. यहां वाहनों की पार्किंग के लिए वनभूमि पर निजी एजेंसी को ठेका दिया है. पीडब्ल्यूडी की सड़क पर भी दुकानें लगाने के लिए रकम वसूली जा रही है. इसमें डीएम के निर्देशों का हवाला दिया जा रहा है.
दरअसल, कांवड़ यात्रा में शिवभक्तों के लिए वाहन पार्किंग को नगर निगम क्षेत्र से बाहर आईडीपीएल में वनभूमि पर निजी एजेंसी को वसूली के लिए ठेका दिया गया है. ठेका देने के लिए भी निगम के अधिकारियों ने गजब प्रक्रिया अपनाई है. दावा है कि पार्किंग के लिए टेंडर कॉल किए गए, लेकिन कोई भी एजेंसी इसमें भागीदारी को नहीं पहुंची, जिसके चलते तीन एजेंसियों को बुलाकर बोली लगाई है.
सर्वाधिक बोली करीब दो लाख रूपये होने पर संबंधित एजेंसी को पार्किंग और पीडब्ल्यूडी की सड़क पर 50 दुकानें से वसूली का ठेका दे दिया गया. हैरानी की बात यह है कि पार्किंग वनभूमि पर बनी, जिसमें वाहन पार्क करने के लिए एजेंसी ने 200 से लेकर 50 रूपये तक शुल्क निर्धारित कर बोर्ड भी चस्पा कर दिया है.
क्या कहते हैं सहायक नगर आयुक्त: सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत ने बताया पार्किंग के लिए टेंडर किया गया था, मगर कोई भी एजेंसी नहीं पहुंची. जिसके बाद बोली प्रक्रिया से पार्किंग व दुकानों का ठेका दिया गया. डीएम के निर्देश थे, तो कम वक्त होने के चलते यह प्रक्रिया अपनाई गई. हालांकि किसी लिखित आदेश के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा बैठक में निर्देश प्राप्त हुए थे, इसके लिखित आदेश नहीं हैं.
पढ़ें- पुलवामा शहीदों के नाम से कांवड़ लेकर निकले पिंटू सैनी, हर कोई कर रहा सैल्यूट
पहले नहीं होती थी वसूली: बता दें कई दशकों से कांवड़ यात्रा के लिए उक्त वन भूमि पर पार्किंग की सुविधा मुहैया कराई जाती थी, लेकिन तब किसी से भी पार्किंग शुल्क नहीं वसूला जाता था. वसूली का यह प्रकरण बीते वर्ष से ही शुरू हुआ है.
पढ़ें- WATCH: हरिद्वार में कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा, 20 लाख से ज्यादा भक्तों ने भरा गंगाजल
हरिद्वार जिलाधिकारी ने किया हिल बाईपास का निरीक्षण: लगातार बारिश के बाद धर्मनगरी हरिद्वार कांवड़ मेले पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. 3 दिन लगातार हुई बारिश से हरिद्वार का हिल बाईपास मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. बारिश के कारण पहाड़ से मलबा गिर जाने से हिल बाईपास रोड का बड़ा हिस्सा नीचे धंस गया. जिससे यहां आवाजाही पूरी तरह से रुक गई है. प्रशासन ने कांवड़ मेले और सोमवती अमावस्या स्नान की भीड़ नियंत्रित करने के लिए हिल बाईपास रोड को खोला था. आज हरिद्वार जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने क्षतिग्रस्त हिल बाईपास रोड का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी के मुताबिक रोड का दोबारा निर्माण कराया जाएगा, जिससे आने वाले कांवड़ मेले और स्नान में इस हिल बाईपास का फिर से उपयोग किया जा सके.