ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोलना उमेश कुमार को पड़ा महंगा, हटाई गई Y+ श्रेणी सुरक्षा - uttarakhand

केंद्र सरकार की ओर से देश में कई VIP लोगों की सुरक्षा में कटौती की गई है. इसी क्रम में निजी चैनल के सीईओ उमेश कुमार की Y+ सुरक्षा भी हटा ली गई है.

उमेश कुमार.
author img

By

Published : Jul 23, 2019, 7:33 PM IST

Updated : Jul 23, 2019, 7:52 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में स्टिंग कर सियासी भूचाल लाने वाले निची चैनल के सीईओ उमेश कुमार की Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा केंद्र सरकार ने हटा ली है. उमेश के साथ कई अन्य VIP लोगों की सुरक्षा में कटौती की गई है. सुरक्षा समीक्षा करने के बाद केंद्र सरकार की ओर से ये फैसला लिया गया है. वहीं सियासी गलियारों में चर्चा है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत का स्टिंग करने की वजह से उनकी सुरक्षा हटाई गई है.

दरअसल, उमेश कुमार को Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा उस वक्त मिली थी, जब उन्होंने उत्तराखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत का स्टिंग किया था. उस वक्त उमेश कुमार ने केंद्र सरकार से खुद की जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई थी. जिस पर संज्ञान लेते हुए गृह मंत्रालय की ओर से उन्हें Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी.

यह भी पढ़ें: त्रिवेंद्र सरकार को हाई कोर्ट से झटका, 2 महीने के अंदर रुड़की नगर निगम के चुनाव करवाने के आदेश

हाल ही में जेल से आए हैं बाहर
आपको बता दें कि उत्तराखंड के मौजूदा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित शासन के आलाअधिकारियों के स्टिंग ऑपरेशन और ब्लैकमेलिंग मामले में निजी चैनल के सीईओ उमेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. हालांकि पुलिस जांच में ठोस सबूत नहीं मिलने पर उनको जमानत मिल गई थी. इस वजह से चर्चा है कि मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोलने की वजह से उनकी सुरक्षा हटाई गई है.

इन VVIP नेताओं की भी सुरक्षा हटाई

  1. राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा
  2. लालू प्रसाद यादव
  3. सांसद राजीव प्रताव रूडी
  4. बीजेपी विधायक संगीत सिंह सोम
  5. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा

देहरादून: उत्तराखंड में स्टिंग कर सियासी भूचाल लाने वाले निची चैनल के सीईओ उमेश कुमार की Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा केंद्र सरकार ने हटा ली है. उमेश के साथ कई अन्य VIP लोगों की सुरक्षा में कटौती की गई है. सुरक्षा समीक्षा करने के बाद केंद्र सरकार की ओर से ये फैसला लिया गया है. वहीं सियासी गलियारों में चर्चा है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत का स्टिंग करने की वजह से उनकी सुरक्षा हटाई गई है.

दरअसल, उमेश कुमार को Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा उस वक्त मिली थी, जब उन्होंने उत्तराखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत का स्टिंग किया था. उस वक्त उमेश कुमार ने केंद्र सरकार से खुद की जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई थी. जिस पर संज्ञान लेते हुए गृह मंत्रालय की ओर से उन्हें Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी.

यह भी पढ़ें: त्रिवेंद्र सरकार को हाई कोर्ट से झटका, 2 महीने के अंदर रुड़की नगर निगम के चुनाव करवाने के आदेश

हाल ही में जेल से आए हैं बाहर
आपको बता दें कि उत्तराखंड के मौजूदा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित शासन के आलाअधिकारियों के स्टिंग ऑपरेशन और ब्लैकमेलिंग मामले में निजी चैनल के सीईओ उमेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. हालांकि पुलिस जांच में ठोस सबूत नहीं मिलने पर उनको जमानत मिल गई थी. इस वजह से चर्चा है कि मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोलने की वजह से उनकी सुरक्षा हटाई गई है.

इन VVIP नेताओं की भी सुरक्षा हटाई

  1. राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा
  2. लालू प्रसाद यादव
  3. सांसद राजीव प्रताव रूडी
  4. बीजेपी विधायक संगीत सिंह सोम
  5. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा
Intro:pls नोट-इस ख़बर से संबंधित केंद्र सरकार आदेश की कॉपी ई-मेल द्वारा भेजी गई है।



summary_ उत्तराखंड त्रिवेंद्र सरकार से पंगा लेने वाले निजी चैनल के सीईओ उमेश जयकुमार शर्मा की केंद्रीय सशस्त्र बल की जेड प्लस सुरक्षा हटाई गई।


उत्तराखंड के मौजूदा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ पंगा लेने सहित पूर्व में कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री हरीश रावत का स्टिंग ऑपरेशन बनाने वाले एक निजी चैनल के सीईओ उमेश जयकुमार शर्मा की केंद्रीय सशस्त्र बल की जेड प्लस सुरक्षा आखिरकार हटा दी गई है। हालांकि केंद्र सहित कई राज्यों के नेताओं की भी वीआईपी सुरक्षा हटाई गई है, लेकिन उमेश जयकुमार के मामले में यही बात सामने आ रही है कि उनको यह खामियाजा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ पिछले दिनों स्टिंग ऑपरेशन और ब्लैक मेलिंग जैसे आरोपों वाले मोर्चा खोलने के चलते स्पेशल सुरक्षा हटाई गई है।

आपको बता दें कि उत्तराखंड के मौजूदा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित शासन के आला अधिकारियों के स्टिंग ऑपरेशन और ब्लैक मेलिंग मामले में निजी चैनल के सीईओ उमेश जयकुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था हालांकि पुलिस जांच पड़ताल के दौरान किसी तरह का साक्षी वह सबूत न मिलने के चलते वह फिलहाल जमानत पर चल रहे हैं।




Body:निजी न्यूज़ चैनल के सीईओ उमेश जयकुमार को केंद्र से मिलने वाली जेड प्लस सुरक्षा उस समय लागू की गई थी जब उन्होंने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का स्टिंग ऑपरेशन बनाया था उस घटना के बाद से उमेश कुमार ने केंद्र की बीजेपी सरकार से गुहार लगाते हुए कहा था कि उनको हरीश रावत सरकार से जान का खतरा है ऐसे में उन्हें जेड प्लस सुरक्षा दी जाए ...अपील के तहत केंद्र ने उमेश कुमार को जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराई थी।




Conclusion:आपको बता दें कि उत्तराखंड में मौजूदा बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ स्टिंग ऑपरेशन और ब्लैक मेलिंग जैसे मामले में मोर्चा खोलने के बाद भी उमेश जयकुमार के पास जेड प्लस सुरक्षा अभी तक बरकरार चल रही थी...इस विषय पर लगातार विरोध होने के बावजूद उमेश जयकुमार के ऊपर ब्लैक मेलिंग व स्टिंग ऑपरेशन के तहत गिरफ्तारी और मुकदमा चलने के दौरान भी जेड प्लस सुरक्षा उनके साथ लगातार केंद्र सरकार द्वारा बरकरार रखी गई थी.. ऐसे में आखिरकार अब केंद्र सरकार ने निजी चैनल के सीईओ उमेश जयकुमार की केंद्रीय सशस्त्र बल की वीआईपी सुरक्षा हटा दिया हैं।




report
paramjeet singh
7200628
Last Updated : Jul 23, 2019, 7:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.