देहरादून: उत्तराखंड में स्टिंग कर सियासी भूचाल लाने वाले निची चैनल के सीईओ उमेश कुमार की Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा केंद्र सरकार ने हटा ली है. उमेश के साथ कई अन्य VIP लोगों की सुरक्षा में कटौती की गई है. सुरक्षा समीक्षा करने के बाद केंद्र सरकार की ओर से ये फैसला लिया गया है. वहीं सियासी गलियारों में चर्चा है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत का स्टिंग करने की वजह से उनकी सुरक्षा हटाई गई है.
दरअसल, उमेश कुमार को Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा उस वक्त मिली थी, जब उन्होंने उत्तराखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत का स्टिंग किया था. उस वक्त उमेश कुमार ने केंद्र सरकार से खुद की जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई थी. जिस पर संज्ञान लेते हुए गृह मंत्रालय की ओर से उन्हें Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी.
यह भी पढ़ें: त्रिवेंद्र सरकार को हाई कोर्ट से झटका, 2 महीने के अंदर रुड़की नगर निगम के चुनाव करवाने के आदेश
हाल ही में जेल से आए हैं बाहर
आपको बता दें कि उत्तराखंड के मौजूदा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित शासन के आलाअधिकारियों के स्टिंग ऑपरेशन और ब्लैकमेलिंग मामले में निजी चैनल के सीईओ उमेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. हालांकि पुलिस जांच में ठोस सबूत नहीं मिलने पर उनको जमानत मिल गई थी. इस वजह से चर्चा है कि मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोलने की वजह से उनकी सुरक्षा हटाई गई है.
इन VVIP नेताओं की भी सुरक्षा हटाई
- राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा
- लालू प्रसाद यादव
- सांसद राजीव प्रताव रूडी
- बीजेपी विधायक संगीत सिंह सोम
- उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा