देहरादून: बीती रात हुई भारी बारिश से देहरादून में कई जगह भूस्खलन और पुश्ते ढहने की घटनाएं सामने आईं हैं. जिसके बाद मौके पर एनडीआरएफ की टीम ने पहुंचकर प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. साथ ही इन घटनाओं पर आज मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कई वार्डों का जायजा लिया. वहीं पीड़ितों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.
बारिश से हुए भूस्खलन और पुश्ते ढहने की घटनाओं पर विधायक गणेश जोशी ने वार्ड-11 विजय कॉलोनी के पथरिया पीर, वार्ड 6 दून विहार के सोनिया बस्ती, विवेक विहार सहित वार्ड-7 कैनाल रोड़ जाखन के बारीघाट, दुर्गा विहार में क्षति का जायजा लिया. सूचना मिलते ही अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे मसूरी विधायक गणेश जोशी ने दून विहार में गिरासू सूखे पेड़ों को काटने के लिए वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया. साथ ही सोनिया बस्ती में दीवार ढहने से क्षतिग्रस्त पांच दोपहिया वाहनों और पीड़ित परिवारों को भी हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्यों में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: देवस्थानम् बोर्ड को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे तीर्थ पुरोहित, कांग्रेस ने सत्ता में आने पर किया ये दावा
वहीं बारीघाट में रिस्पना नदी के तेज बहाव के कारण सड़क किनारे बने घरों के लिए खतरा बना हुआ है.जिसमें विधायक ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को तारजाल लगाने के लिए कहा है. साथ ही दुर्गा विहार में बारिश का पानी घरों में घुसने की समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. घटना को लेकर जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया बारिश की वजह से कई जगह पुश्ते ढहने, भूस्खलन और पानी भरने की सूचना प्राप्त हुई है. जिसका राजस्व की टीम निरीक्षण कर रही है. जो भी एसडीआरएफ की गाइडलाइन है, उसके अनुसार काम किया जा रहा है.