देहरादून: प्रदेश में कोरोना संमक्रण से बचाव को लिए शासन-प्रशासन प्रयाय कर रहा है. इसके साथ ही कोरोना वॉरियर्स दिन-रात अपनी सेवाएं जनता तक पहुंचा रहे है. इसी बीच मसूरी विधायक गणेश जोशी और राजपुर विधायक खजानदास ने शहर कोतवाली में एसपी सिटी श्वेता चौबे और सीओ सिटी शेखर सियाल सहित पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया. इस अवसर पर विधायक गणेश जोशी ने कहा कि जो इस कोरोना महामारी में दिन-रात काम कर रहे, हमें ऐसे कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करना चाहिए.
शुक्रवार को देहरादून के नगर कोतवाली में तैनात 126 पुरुष और महिला पुलिसकर्मियों को विधायक गणेश जोशी ने च्यवनप्राश, सैनेटाइजर, छाता और साबुन प्रदान कर सम्मानित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ इस महायुद्ध में पुलिस लगातार फ्रंटलाइन पर आकर कार्य कर रही है. संकट के इस घड़ी में पुलिस की जितनी सराहना की जाए, वह कम होगी.
पढ़ें: स्पीकर की लोगों से अपील, रोजाना गाय को दें भोजन की पहली रोटी
राशन वितरण से लेकर दवाई वितरण, सब्जी वितरण से लेकर भोजन बांटने तक का काम पुलिस ने सफलतापूर्वक किया गया. प्रवासियों को बसों के माध्यम से गन्तव्य तक पहुंचाने के लिए और दूसरे प्रदेशों में जाकर वहां से उत्तराखंड के लोगों को घर लाने का साहसिक कार्य भी पुलिस ने किया.