मसूरी: विधायक गणेश जोशी ने हंस फाउंडेशन की संस्थापक माता मंगला और भोले जी महाराज की मदद से मसूरी में करीब 900 गरीब और असहाय लोगों को राशन वितरित किया. इस मौके पर जोशी ने कहा कि गरीबों और जरूरतमंदों को अनलॉक एवं लॉकडाउन के दौरान लगातार मदद कर समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.
इस मौके पर जोशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 'जहां कम-वहां हम' की नीति पर चल कर लोगों की मदद कर रही है. इस मौके पर विपक्ष पर भी हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी जमीन तलाशने के लिए सरकार के खिलाफ षड्यंत्र रच कर बेबुनियाद आरोप लगाकर त्रिवेंद्र रावत सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रही है, लेकिन जनता सब जानती है. ऐसे में पार्टी आने वाले समय पर कांग्रेस को जवाब देगी.
पढ़ें- अल्मोड़ा: पिता ने पहले 10 साल के बेटे को दिया कीटनाशक, फिर की आत्महत्या की कोशिश
उन्होंने कहा कि विपक्ष लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगा रहा है, लेकिन शुक्रवार को लेह लद्दाख पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए उनके साथ मौजूद हैं. मोदी सरकार चाइना को हर हाल में जवाब देगी, इसके तहत सरकार द्वारा चाइना के आयात और निर्यात पर पूरी तरीके से पाबंदी लगा दी गई है.