मसूरीः पर्यटन नगरी मसूरी में लाॅकडाउन की भ्रामक खबर फैलने से मसूरी के पर्यटन पर बुरा असर पड़ा है. मसूरी में कोई लाॅकडाउन नहीं लगा है. जिला प्रशासन के निर्देश पर मसूरी शहर के सेंट जॉर्ज कॉलेज के गोलवे कॉटेज (विद्यालय का अस्पताल) को कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत कंटेनमेंट जोन बनाया गया था. जिसमें जिला प्रशासन की ओर से यह कहा गया था कि गोलवे कॉटेज की चारों दिशाओं को विद्यालय परिसर तक प्रतिबंधित किया गया है. जिसके बाद विभिन्न माध्यमों के जरिए पूरे मसूरी में लॉकडाउन होने की भ्रामक अफवाह फैलने लगी. जिसका शहर के व्यवसाय पर काफी बुरा प्रभाव पड़ा है.
ये भी पढ़ेंः फ्री सफर के लिए मित्र पुलिस दिखाती है वर्दी का रौब, DM-SSP के पास पहुंची शिकायत
व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि प्रशासन के एक पत्र से यह भ्रम फैला. बार्लोगंज क्षेत्र के एक कालेज के एक भवन में लाॅकडाउन लगाया गया है. जबकि खबर फैलाई गई कि पूरे मसूरी में लाॅकडाउन लग गया है. इस तरह की झूठी खबरों से मसूरी के पर्यटन पर काफी बुरा असर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे भ्रामक प्रचार से लोगों को बचना चाहिए. मसूरी पूरी तरह सुरक्षित है. पर्यटकों को यहां पर किसी किस्म का कोई खतरा नहीं है.
वहीं मसूरी से विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का कहना है कि कुछ लोग भ्रामक प्रचार कर रहे हैं कि मसूरी शहर में लाॅकडाउन लग गया. जबकि मसूरी में कोई लाॅकडाउन नहीं है. देश-विदेश से जो पर्यटक मसूरी आना चाहते हैं, वह बिना किसी डर के आ सकते हैं.