ETV Bharat / state

मंत्री हरक सिंह बोले- जिम्मेदारी ठीक से न निभाने पर हटाए गए IFS, चार अधिकारियों पर हुई कार्रवाई - देहरादून ताजा समाचार

उत्तराखंड वन विभाग में आईएफएस अधिकारियों के जो तबादले (Transfer in Uttarakhand Forest Department) किए गए है, उसको लेकर वन मंत्री हरक सिंह रावत का बयान आया है. उन्होंने बताया कि कॉर्बेट नेशनल पार्क में हो रहे कार्यों को लेकर अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभाने के कारण चार अधिकारियों (Action on officers in Uttarakhand Forest Departmen) पर कार्रवाई की गई है.

Harak Singh Rawat
हरक सिंह रावत
author img

By

Published : Nov 26, 2021, 7:43 PM IST

Updated : Nov 26, 2021, 7:56 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में वन विभाग के चार बड़े अधिकारियों पर कॉर्बेट नेशनल पार्क में हो रहे कार्यों को लेकर अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभाने के कारण कार्रवाई (Action on officers in Uttarakhand Forest Department) की गई है. वन मंत्री हरक सिंह रावत ने ईटीवी भारत से बात करते हुए इस मामले पर अपनी बात रखी और जिम्मेदारी नहीं निभाने वाले अधिकारियों को हटाने का दावा भी किया.

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में एनटीसीए की रिपोर्ट के बावजूद भी वन मंत्री हरक सिंह रावत ने एक बार फिर कोई भी गलत काम नहीं होने का दावा किया है. हरक सिंह रावत ने कहा कि टाइगर रिजर्व पार्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों और घोषणा को पूरा करने के लिए ही काम किया गया, लेकिन वन विभाग के कुछ बड़े अधिकारी ऐसे थे, जिन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की घोषणा को पूरा करने में लापरवाही की और उस में देरी की.

जिम्मेदारी ठीक से न निभाने पर हटाए गए IFS

पढ़ें- कॉर्बेट अवैध कटान: DFO पर एक्शन, डायरेक्टर को कौन बचा रहा? सीएम बोले- बख्शे नहीं जाएंगे दोषी

हरक सिंह रावत ने कहा कि इन अधिकारियों की इसी लापरवाही और देरी के कारण इन्हें इनकी जिम्मेदारी से हटाया गया है. हरक ने साफ शब्दों में कहा कि प्रमुख वन संरक्षक और वन विभाग के मुखिया राजीव भरतरी से लेकर अनूप मलिक और चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन जेएस सुहाग के साथ किशनचंद को अपनी जिम्मेदारी सही से नहीं निभाने के लिए हटाया गया है.

पढ़ें- लापरवाह अफसरों पर बड़ा एक्शन, वन विभाग से बड़े IFS अधिकारियों की हुई छुट्टी, चीफ को भी बदला

हरक सिंह रावत ने कहा कि यदि यह बड़े अधिकारी अपने काम को समय से और सही से करते तो किसी भी एनजीओ और दूसरे व्यक्ति को इस मामले में उंगली उठाने का मौका नहीं मिलता, लेकिन क्योंकि इन अधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारी को ठीक से नहीं निभाया, इसीलिए बाकी लोगों को भी कॉर्बेट में उंगली उठाने का मौका मिला और बदनाम करने की कोशिश की गई. हरक सिंह रावत ने कहा कि कुछ एनजीओ लगातार प्रदेश के विकास को रोकने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे प्रदेश का वाइल्डलाइफ टूरिज्म प्रभावित हो रहा है.

देहरादून: उत्तराखंड में वन विभाग के चार बड़े अधिकारियों पर कॉर्बेट नेशनल पार्क में हो रहे कार्यों को लेकर अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभाने के कारण कार्रवाई (Action on officers in Uttarakhand Forest Department) की गई है. वन मंत्री हरक सिंह रावत ने ईटीवी भारत से बात करते हुए इस मामले पर अपनी बात रखी और जिम्मेदारी नहीं निभाने वाले अधिकारियों को हटाने का दावा भी किया.

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में एनटीसीए की रिपोर्ट के बावजूद भी वन मंत्री हरक सिंह रावत ने एक बार फिर कोई भी गलत काम नहीं होने का दावा किया है. हरक सिंह रावत ने कहा कि टाइगर रिजर्व पार्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों और घोषणा को पूरा करने के लिए ही काम किया गया, लेकिन वन विभाग के कुछ बड़े अधिकारी ऐसे थे, जिन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की घोषणा को पूरा करने में लापरवाही की और उस में देरी की.

जिम्मेदारी ठीक से न निभाने पर हटाए गए IFS

पढ़ें- कॉर्बेट अवैध कटान: DFO पर एक्शन, डायरेक्टर को कौन बचा रहा? सीएम बोले- बख्शे नहीं जाएंगे दोषी

हरक सिंह रावत ने कहा कि इन अधिकारियों की इसी लापरवाही और देरी के कारण इन्हें इनकी जिम्मेदारी से हटाया गया है. हरक ने साफ शब्दों में कहा कि प्रमुख वन संरक्षक और वन विभाग के मुखिया राजीव भरतरी से लेकर अनूप मलिक और चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन जेएस सुहाग के साथ किशनचंद को अपनी जिम्मेदारी सही से नहीं निभाने के लिए हटाया गया है.

पढ़ें- लापरवाह अफसरों पर बड़ा एक्शन, वन विभाग से बड़े IFS अधिकारियों की हुई छुट्टी, चीफ को भी बदला

हरक सिंह रावत ने कहा कि यदि यह बड़े अधिकारी अपने काम को समय से और सही से करते तो किसी भी एनजीओ और दूसरे व्यक्ति को इस मामले में उंगली उठाने का मौका नहीं मिलता, लेकिन क्योंकि इन अधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारी को ठीक से नहीं निभाया, इसीलिए बाकी लोगों को भी कॉर्बेट में उंगली उठाने का मौका मिला और बदनाम करने की कोशिश की गई. हरक सिंह रावत ने कहा कि कुछ एनजीओ लगातार प्रदेश के विकास को रोकने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे प्रदेश का वाइल्डलाइफ टूरिज्म प्रभावित हो रहा है.

Last Updated : Nov 26, 2021, 7:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.