ETV Bharat / state

देहरादून में धोरण पुल के पास हो रहे खनन की होगी जांच, उत्तराखंड के 75 जोखिम भरे पुलों पर रोका जाएगा ट्रैफिक - पट्टाधारक करते हैं अवैध खनन

Dhoran bridge Mining उत्तराखंड में खबर का असर हुआ है. पीडब्ल्यूडी देहरादून के धोरण पुल के आसपास हो रहे अवैध खनन की जांच कराएगा. इसके साथ ही उत्तराखंड के खतरनाक बन चुके 75 मोटर पुलों पर ट्रैफिक रोका जाएगा. इन पुलों को मरम्मत के बाद ट्रैफिक के लिए खोला जाएगा.

Dhoran bridge Mining
देहरादून धोरण पुल समाचार
author img

By

Published : Jul 27, 2023, 7:51 AM IST

Updated : Jul 27, 2023, 10:09 AM IST

धोरण पुल के पास हो रहे खनन की होगी जांच

देहरादून: ईटीवी भारत द्वारा देहरादून के धोरण पुल के नीचे लगातार हो रहे खनन की ग्राउंड रिपोर्टिंग के बाद शासन हरकत में आया है. PWD सचिव ने पुल के पास हो रहे अवध खनन को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं. दरअसल धोरण पुल की हालत इतनी खराब हो गई है कि ये कभी भी गिर सकता है. इसके जिम्मेदार अवैध खनन माफिया हैं.

धोरण पुल पर हो रहे खनन की होगी जांच: उत्तराखंड में लगातार अवैध खनन के चलते कमजोर हो रहे पुलों पर शासन द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहा है. देहरादून के एक बड़े हिस्से को शहर से जोड़ने वाले धोरण पुल पर ग्राउंड रिपोर्ट करने के बाद यहां पर लगातार किए जा रहे अवैध खनन से पुल को होने वाले नुकसान के मामले को पीडब्ल्यूडी सचिव ने संज्ञान में लिया है. पीडब्ल्यूडी सचिव ने कहा है कि केवल देहरादून के इस पुल पर ही नहीं, बल्कि उनके द्वारा पूरे प्रदेश भर के पुलों के आस-पास हो रहे अवैध खनन को लेकर के सख्त कार्रवाई की जा रही है.

पीडब्ल्यूडी सचिव ने क्या कहा? पीडब्ल्यूडी सचिव पंकज पांडे ने बताया कि अवैध खनन करने वालों के साथ साथ ऐसे पट्टे धारक जो कि नियमों और मानकों के विपरीत नदी पर मौजूद मोटर पुल के 100 मीटर के आसपास खनन करते हुए पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पीडब्ल्यूडी सचिव ने बताया कि उनके द्वारा पिथौरागढ़ में भी एक पट्टे धारक का पट्टा इसी अनियमितता के चलते रद्द कर दिया गया है. देहरादून के धोरण पुल को लेकर लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज पांडे ने कहा कि वह यहां पर अपने जांच दल को भेजकर पुल का निरीक्षण करवाएंगे. यदि आस-पास हो रहे खनन के चलते पुल को नुकसान हो रहा है, तो खनन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करेंगे.

खनन के पट्टे धारक ही उड़ाते हैं नियमों की धज्जियां: आईएएस अधिकारी पंकज पांडे का कहना है कि अक्सर यह देखा जाता है कि जिन लोगों को खनन के पट्टे अलॉट होते हैं, उन्हीं के द्वारा नियमों के विपरीत जाकर खनन किया जाता है. पीडब्ल्यूडी सचिव पंकज पांडे का कहना है कि नियमों के मुताबिक किसी भी पुल के आसपास 100 मीटर तक के दायरे में खनन की किसी भी तरह की प्रक्रिया प्रतिबंधित है. यदि कोई ऐसा करता हुआ पाया जाता है, तो उसके खिलाफ संगीन धाराओं में कार्रवाई का प्रावधान है.

ज्यादा लाभ के लालच में पट्टाधारक करते हैं अवैध खनन: अधिकारियों का कहना है कि अक्सर मोटर ब्रिज के पास नदी का बेहतर एक्सेस पाते हुए खनन करने वाले लोगों द्वारा नदी में खनन किया जाता है. वहीं पुल से ज्यादा दूर खनन करने पर व्यावसायिक दृष्टिकोण से ज्यादा खर्च आता है. लिहाजा थोड़ा पैसा बचाने के लिए पट्टाधारक ही नियमों के विपरीत खनन करने लगते हैं. यदि इस तरह से कोई भी पट्टा धारक खनन करता हुआ पकड़ा जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. क्योंकि लगातार कई जगहों पर पुलों के टूटने के मामले सामने आ गए हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि पिथौरागढ़ में ऐसी एक कार्रवाई को अंजाम भी दिया जा चुका है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में अवैध खनन ने खोदी पुलों की नींव, कभी भी गिर सकता है देहरादून का धोरण पुल, जिम्मेदार हैं चुप

75 पुलों पर रोका जाएगा ट्रैफिक: प्रदेश भर में लगातार क्षतिग्रस्त हो रहे मोटर पुलों को लेकर जहां एक तरफ तमाम सवाल खड़े किए जा रहे हैं, तो वहीं कोटद्वार में मालन नदी का पुल टूटने के बाद विधानसभा अध्यक्ष और कोटद्वार विधायक ने इस मामले को पुरजोर तरीके से उठाया था. जिसके बाद शासन प्रशासन में हड़कंप मचा. आनन-फानन में तमाम ऐसे पुलों का प्रदेश भर में ऑडिट करने के आदेश कर दिए गए जो की जर्जर स्थिति में हैं. लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज पांडे ने बताया कि उनके पास ऑडिट रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट में पाया गया है कि पूरे राज्य में 75 ऐसे पुल हैं, जो कि जीर्ण शीर्ण अवस्था में हैं. इन सभी मोटर पुलों पर ट्रैफिक को रोका जाएगा. इन पुलों को मरम्मत कर मजबूत किया जाएगा.

धोरण पुल के पास हो रहे खनन की होगी जांच

देहरादून: ईटीवी भारत द्वारा देहरादून के धोरण पुल के नीचे लगातार हो रहे खनन की ग्राउंड रिपोर्टिंग के बाद शासन हरकत में आया है. PWD सचिव ने पुल के पास हो रहे अवध खनन को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं. दरअसल धोरण पुल की हालत इतनी खराब हो गई है कि ये कभी भी गिर सकता है. इसके जिम्मेदार अवैध खनन माफिया हैं.

धोरण पुल पर हो रहे खनन की होगी जांच: उत्तराखंड में लगातार अवैध खनन के चलते कमजोर हो रहे पुलों पर शासन द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहा है. देहरादून के एक बड़े हिस्से को शहर से जोड़ने वाले धोरण पुल पर ग्राउंड रिपोर्ट करने के बाद यहां पर लगातार किए जा रहे अवैध खनन से पुल को होने वाले नुकसान के मामले को पीडब्ल्यूडी सचिव ने संज्ञान में लिया है. पीडब्ल्यूडी सचिव ने कहा है कि केवल देहरादून के इस पुल पर ही नहीं, बल्कि उनके द्वारा पूरे प्रदेश भर के पुलों के आस-पास हो रहे अवैध खनन को लेकर के सख्त कार्रवाई की जा रही है.

पीडब्ल्यूडी सचिव ने क्या कहा? पीडब्ल्यूडी सचिव पंकज पांडे ने बताया कि अवैध खनन करने वालों के साथ साथ ऐसे पट्टे धारक जो कि नियमों और मानकों के विपरीत नदी पर मौजूद मोटर पुल के 100 मीटर के आसपास खनन करते हुए पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पीडब्ल्यूडी सचिव ने बताया कि उनके द्वारा पिथौरागढ़ में भी एक पट्टे धारक का पट्टा इसी अनियमितता के चलते रद्द कर दिया गया है. देहरादून के धोरण पुल को लेकर लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज पांडे ने कहा कि वह यहां पर अपने जांच दल को भेजकर पुल का निरीक्षण करवाएंगे. यदि आस-पास हो रहे खनन के चलते पुल को नुकसान हो रहा है, तो खनन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करेंगे.

खनन के पट्टे धारक ही उड़ाते हैं नियमों की धज्जियां: आईएएस अधिकारी पंकज पांडे का कहना है कि अक्सर यह देखा जाता है कि जिन लोगों को खनन के पट्टे अलॉट होते हैं, उन्हीं के द्वारा नियमों के विपरीत जाकर खनन किया जाता है. पीडब्ल्यूडी सचिव पंकज पांडे का कहना है कि नियमों के मुताबिक किसी भी पुल के आसपास 100 मीटर तक के दायरे में खनन की किसी भी तरह की प्रक्रिया प्रतिबंधित है. यदि कोई ऐसा करता हुआ पाया जाता है, तो उसके खिलाफ संगीन धाराओं में कार्रवाई का प्रावधान है.

ज्यादा लाभ के लालच में पट्टाधारक करते हैं अवैध खनन: अधिकारियों का कहना है कि अक्सर मोटर ब्रिज के पास नदी का बेहतर एक्सेस पाते हुए खनन करने वाले लोगों द्वारा नदी में खनन किया जाता है. वहीं पुल से ज्यादा दूर खनन करने पर व्यावसायिक दृष्टिकोण से ज्यादा खर्च आता है. लिहाजा थोड़ा पैसा बचाने के लिए पट्टाधारक ही नियमों के विपरीत खनन करने लगते हैं. यदि इस तरह से कोई भी पट्टा धारक खनन करता हुआ पकड़ा जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. क्योंकि लगातार कई जगहों पर पुलों के टूटने के मामले सामने आ गए हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि पिथौरागढ़ में ऐसी एक कार्रवाई को अंजाम भी दिया जा चुका है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में अवैध खनन ने खोदी पुलों की नींव, कभी भी गिर सकता है देहरादून का धोरण पुल, जिम्मेदार हैं चुप

75 पुलों पर रोका जाएगा ट्रैफिक: प्रदेश भर में लगातार क्षतिग्रस्त हो रहे मोटर पुलों को लेकर जहां एक तरफ तमाम सवाल खड़े किए जा रहे हैं, तो वहीं कोटद्वार में मालन नदी का पुल टूटने के बाद विधानसभा अध्यक्ष और कोटद्वार विधायक ने इस मामले को पुरजोर तरीके से उठाया था. जिसके बाद शासन प्रशासन में हड़कंप मचा. आनन-फानन में तमाम ऐसे पुलों का प्रदेश भर में ऑडिट करने के आदेश कर दिए गए जो की जर्जर स्थिति में हैं. लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज पांडे ने बताया कि उनके पास ऑडिट रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट में पाया गया है कि पूरे राज्य में 75 ऐसे पुल हैं, जो कि जीर्ण शीर्ण अवस्था में हैं. इन सभी मोटर पुलों पर ट्रैफिक को रोका जाएगा. इन पुलों को मरम्मत कर मजबूत किया जाएगा.

Last Updated : Jul 27, 2023, 10:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.