विकासनगरः राज्य मानसिक चिकित्सालय सेलाकुई में उपचार के लिए लाए गए हिमाचल प्रदेश के एक मानसिक रोगी ने अस्पताल पहुंचते ही जमकर बवाल काटा. मानसिक रोगी ने 2 दर्जन से अधिक लोगों को लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. वहीं अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात पुलिस की महिला कांस्टेबल की बुरी तरह पिटाई कर दी, जिसमें महिला कांस्टेबल की नाक की हड्डी टूट गई. महिला को सीएचसी प्रेमनगर में भर्ती किया गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया.
बता दें कि मानसिक अस्पताल सेलाकुई में नेहरूवा गांव हिमाचल प्रदेश निवासी जाकिर हुसैन पुत्र अलादीन को उसका बहनोई रफी मोहम्मद उपचार के लिए अपने साथ अस्पताल लेकर आया. अस्पताल पहुंचने के कुछ ही देर बाद मानसिक रूप से बीमार जाकिर हुसैन अचानक अपनी जगह से उठा और किसी व्यक्ति की लाठी छीन कर उसने अस्पताल परिसर में मौजूद लोगों को पीटना शुरू कर दिया.
करीब दो दर्जन लोगों की उसने लाठी से जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई. इसी दौरान अस्पताल में तैनात महिला कांस्टेबल उसके सामने आ गई और उसने महिला की भी जमकर पिटाई कर दी. उसके बाद वहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे काबू पाया.
ये भी पढ़ेंः मनरेगा और आंगनबाड़ी वर्कर्स के लिए खुशखबरी, अटल पेंशन योजना का मिलेगा लाभ
वहीं मानसिक चिकित्सालय में तैनात डॉ. अभिषेक कुमार ने बताया कि मानसिक रूप से बीमार जाकिर हुसैन ने करीब दो दर्जन लोगों के साथ मारपीट की, जिसमें महिला कांस्टेबल की उसने बुरी तरह पिटाई कर दी है.