मसूरी: कंपनी गार्डन वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेंद्र राणा के नेतृत्व में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और मसूरी विधायक गणेश जोशी को ज्ञापन सौंपा गया है. ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि कंपनी गार्डन पिछले 8 महीने से बंद पड़ा है. इससे वहां पर कार्यरत कर्मचारियों सहित व्यापारियों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, कंपनी गार्डन पर्यटन स्थल खोले जाने की मांग की गई है.
कंपनी गार्डन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र राणा का कहना है कि कंपनी गार्डन मसूरी का सबसे खूबसूरत और पुराना पर्यटन स्थल है. यहां खूबसूरती के साथ-साथ रंग-बिरंगे फूल उगाये गए हैं. फूलों की देखभाल करने के लिए कर्मचारी रखे गए हैं, जो पूरे लाॅकडाउन काल में भी में कार्यरत रहे. लेकिन वर्तमान में उनका वेतन देने में एसोसिएशन को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही गार्डन के भीतर करीब 50 दुकानें हैं, जिसमें कर्मचारी काम करते हैं और 80 परिवारों का भरण-पोषण होता है.
ये भी पढ़ें: पर्यटकों के लिए खुली विश्व धरोहर फूलों की घाटी, दुनिया में कहीं नहीं हैं इतने फूल
लेकिन गार्डन बंद होने से उनके पास आय का दूसरा साधन नहीं है. इस कारण कर्मचारियों को अपना परिवार पालने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. सुरेंद्र राणा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बाद अब देहरादून में चिड़ियाघर, आनंद वन और चैरासी कुटी सहस्त्रधारा जैसे पर्यटन स्थल खुल गए हैं. लेकिन मसूरी का कंपनी गार्डन अभीतक बंद है. ऐसे में दुकानदार अपने प्रतिष्ठान भी नहीं खोल पा रहे हैं. साथ ही यहां आने वाले सैलानियों को भी मायूस हो कर लौटना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: हरदा ने CM रहते तोड़े हवाई यात्रा के रिकॉर्ड, 5 महीने में इतनी बार हरिद्वार के लिए भरी उड़ान
वहीं, कंपनी गार्डन वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से ज्ञापन में कहा गया कि गार्डन में काफी जगह है, जहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन पूरी तरह से हो सकता है. साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन भी कराया जा सकता है. एसोसिएशन ने मांग है कि जनहित और व्यापारियों की कठिनाइयों को देखते हुए और उनकी समस्याओं का संज्ञान लेते हुए गार्डन का खोला जाना बेहद जरूरी है, ताकि उनकी रोजी-रोटी की समस्या का समाधान हो सके.