देहरादून: उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा 3 मई से शुरू होने जा रही है. यात्रा को सुचारु व सुगम बनाने के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक करन सिंह नगन्याल ने गढ़वाल मंडल के सभी जनपदों के पुलिस प्रभारियों के साथ बैठक की. बैठक का आयोजन ढालवाला स्थित रेलवे सभागार में किया गया. बैठक में आगामी चारधाम यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी जनपदों को नए सिरे से डेंजर जोन को चिन्हित करने और समय से सुरक्षात्मक उपाय करने के निर्देश दिए हैं.
चारधाम यात्रा में यात्रियों और श्रृद्धालुओं की सुविधा के लिए रेंज स्तर से एक बुकलेट दी जाएगी, जिसमें सम्पूर्ण यात्रा रुट की जानकारी होगी. साथ ही सभी जनपदों के पर्यटक स्थल (फोटोग्राफ सहित), होटल, गेस्ट हॉउस, बस और टैक्सी संचालकों के नाम और नंबर होंगे. सभी थाने-चौकियों, सभी थाना और चौकी इंचार्ज, प्रशासन के महत्वपूर्ण अधिकारियों के मोबाइल नंबर होंगे. इस बुकलेट को प्रत्येक पर्यटक सुविधा केंद्र पर उपलब्ध करायी जायेगी. साथ ही इच्छुक कर्मियों को पर्यटन संबंधी कैप्सूल कोर्स कराने के लिए भी निर्देशित किया गया है.
पढ़ें- फूलन देवी की हत्या से लेकर जेल से भागने तक...बायोपिक के विवादों पर भी बेबाक बोले शेर सिंह राणा
बैठक में करन सिंह नगन्याल ने कहा है कि परिक्षेत्र के सभी जनपदों में अपराध स्थिति की समीक्षा की जाए, जिसमें एक वर्ष से अधिक लंबित विवेचनाओं और उससे पुराने जिन मुकदमों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. ऐसे में जनपद स्तर पर अभियान चलाकर अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए उनका निस्तारण सुनिश्चित किया जाए. साथ ही संपत्ति संबंधी अपराधों में शत प्रतिशत बरामदगी कराए जाने के निर्देश दिये हैं. साथ ही लूट, डकैती और हत्या जैसे गंभीर अपराधों के खुलासे के निर्देश दिए हैं.