ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुटा देवस्थानम बोर्ड, 12 फरवरी को ऋषिकेश में बैठक - 12 फरवरी को ऋषिकेश में बैठक

इस साल चारधाम यात्रा बेहद खास रहने वाली है. देवस्थानम बोर्ड ने चारधाम यात्रा की तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं. आगामी 12 फरवरी को देवस्थानम बोर्ड ने की एक अहम बैठक ऋषिकेश में होने जा रही है.

Uttarakhand Chardham Yatra
Uttarakhand Chardham Yatra
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 3:18 PM IST

देहरादून: प्रदेश में इस साल महाकुंभ ही नहीं बल्कि चारधाम यात्रा भी कई मायने में खास है. एक तरफ जहां कोविड-19 से उबरने के बाद चारधाम यात्रा पर बेहद ज्यादा दबाव होगा तो वहीं, हाल ही में अस्तित्व में आये देवस्थानम बोर्ड के लिए यह पहली बड़ी चुनौती है. ऐसे में आगामी 12 फरवरी को चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर देवस्थानम बोर्ड की बैठक ऋषिकेश में होने जा रही है.

चारधाम यात्रा को लेकर देवस्थानम बोर्ड की 12 फरवरी को अहम बैठक.

प्रदेश में धार्मिक पर्यटन के लिहाज से जहां एक तरफ महाकुंभ 2021 को लेकर तैयारियां अपने आखिरी चरण पर है. तो वहीं, दूसरी तरफ चारधाम यात्रा को लेकर भी इस बार देवस्थानम बोर्ड के सामने बड़ी चुनौती है. देवस्थानम बोर्ड के सीईओ रविनाथ रमन ने बताया कि पिछले साल देवस्थानम बोर्ड अस्तित्व में आया था, लेकिन कोविड-19 के चलते चारधाम यात्रा बेहद सीमित थी लेकिन अब हरिद्वार कुंभ के लिए केंद्र सरकार ने एसओपी जारी कर दी है और राज्य सरकार भी कुंभ के लिए एसओपी जारी करने जा रहा है. ऐसे में लग रहा है कि चारधाम यात्रा के लिए भी सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद किया जाएगा.

पढ़ें- बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन पहुंचे जॉलीग्रांट, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

रविनाथ रमन ने कहा कि आगामी 12 फरवरी को चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर देवस्थानम बोर्ड की बैठक ऋषिकेश में होनी है, जिसमें चारधाम से जुड़े सभी जिलों के जिलाधिकारी और अन्य विभागों के अधिकारी हिस्सा लेंगे. इस बैठक में चारधाम यात्रा की तैयारी को लेकर समीक्षा की जाएगी. चारधाम यात्रा की शुरुआत अप्रैल-मई में होनी है, लिहाजा उस समय की स्थिति को देखते हुए एसओपी जारी की जाएगी. साथ ही कोविड-19 के सभी मानकों का सख्ती से पालन कराया जाएगा.

देहरादून: प्रदेश में इस साल महाकुंभ ही नहीं बल्कि चारधाम यात्रा भी कई मायने में खास है. एक तरफ जहां कोविड-19 से उबरने के बाद चारधाम यात्रा पर बेहद ज्यादा दबाव होगा तो वहीं, हाल ही में अस्तित्व में आये देवस्थानम बोर्ड के लिए यह पहली बड़ी चुनौती है. ऐसे में आगामी 12 फरवरी को चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर देवस्थानम बोर्ड की बैठक ऋषिकेश में होने जा रही है.

चारधाम यात्रा को लेकर देवस्थानम बोर्ड की 12 फरवरी को अहम बैठक.

प्रदेश में धार्मिक पर्यटन के लिहाज से जहां एक तरफ महाकुंभ 2021 को लेकर तैयारियां अपने आखिरी चरण पर है. तो वहीं, दूसरी तरफ चारधाम यात्रा को लेकर भी इस बार देवस्थानम बोर्ड के सामने बड़ी चुनौती है. देवस्थानम बोर्ड के सीईओ रविनाथ रमन ने बताया कि पिछले साल देवस्थानम बोर्ड अस्तित्व में आया था, लेकिन कोविड-19 के चलते चारधाम यात्रा बेहद सीमित थी लेकिन अब हरिद्वार कुंभ के लिए केंद्र सरकार ने एसओपी जारी कर दी है और राज्य सरकार भी कुंभ के लिए एसओपी जारी करने जा रहा है. ऐसे में लग रहा है कि चारधाम यात्रा के लिए भी सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद किया जाएगा.

पढ़ें- बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन पहुंचे जॉलीग्रांट, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

रविनाथ रमन ने कहा कि आगामी 12 फरवरी को चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर देवस्थानम बोर्ड की बैठक ऋषिकेश में होनी है, जिसमें चारधाम से जुड़े सभी जिलों के जिलाधिकारी और अन्य विभागों के अधिकारी हिस्सा लेंगे. इस बैठक में चारधाम यात्रा की तैयारी को लेकर समीक्षा की जाएगी. चारधाम यात्रा की शुरुआत अप्रैल-मई में होनी है, लिहाजा उस समय की स्थिति को देखते हुए एसओपी जारी की जाएगी. साथ ही कोविड-19 के सभी मानकों का सख्ती से पालन कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.