मसूरीः अवैध निर्माण के खिलाफ मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में एमडीडीए ने मसूरी साहूजी जैन स्टेट पर अवैध रूप से निर्मित पार्किंग को ध्वस्त किया. बताया जा रहा है कि साहूजी जैन स्टेट के पास अंशुल गोयल की ओर से आवासीय नक्शा पास कराए गया था, लेकिन उसके विपरीत पार्किंग का निर्माण कराया जा रहा था. जिसके तहत कई पेड़ों को भी नुकसान पहुंचाया गया था.
मसूरी में अवैध निर्माण की शिकायत मिलने पर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (Mussoorie Dehradun Development Authority) के सहायक अभियंता सुधीर गुप्ता के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और अवैध रूप से निर्माण हो रही पार्किंग को ध्वस्त किया. सहायक अभियंता सुधीर गुप्ता ने बताया कि अंशुल जैन का आवासीय नक्शा सभी नियमों को देखते हुए पास किया गया था, लेकिन स्वीकृत नक्शे के अलावा अनाधिकृत रूप से पार्किंग का निर्माण कराया जा रहा था. जिसकी शिकायत प्राधिकरण को मिली थी.
ये भी पढ़ेंः मसूरी में अतिक्रमण के खिलाफ चला प्रशासन का पीला पंजा, 202 पक्के निर्माण चिन्हित, 26 ढहाए गए
उन्होंने कहा कि मसूरी में अवैध निर्माण (illegal construction in mussoorie) बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जल्द ही कई बड़े अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि पहाड़ों की रानी मसूरी अपने सौंदर्य और खूबसूरती के लिए जानी जाती है. ऐसे में प्राधिकरण के नियमों के अनुरूप ही निर्माण किया जाना है. इसलिए वह लगातार लोगों से आग्रह करते आ रहे हैं कि प्राधिकरण के नियमानुसार नक्शा पास करा कर ही निर्माण करें.