ETV Bharat / state

करवा चौथ पर बाजारों में रौनक, दुकानदारों के खिले चेहरे

आज करवा चौथ के मौके पर बाजारों में रोनक देखने को मिली है. इसी वजह से व्यापारियों के चहरे खिले हुए हैं.

author img

By

Published : Oct 17, 2019, 1:08 PM IST

करवा चौथ पर बाजारों में रौनक.

देहरादून: आज सभी महिलाओं ने पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ व्रत रखा है. सुहागन महिलाएं करवा चौथ के अवसर पर खरीदारी में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. इसी वजह से बाजार भी हफ्तों पहले से सजे हुए हैं और बाजारों में एकाएक तेजी देखने को मिली है. सोने के आभूषण से लेकर सजने संवरने का हर सामान बाजार में खूब बिक रहा है. जिसके चलते व्यापारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं.

बता दें कि शरद पूर्णिमा के बाद सुहागिनों का ये त्योहार आता है. जिसको करवा चौथ कहते हैं. इस त्योहार को आज पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. आज के दिन सुहागिन अपने पति के लिए लंबी आयु की कामना को लेकर दिन भर निर्जला व्रत रखती हैं. इसके बाद शाम को चंद्र दर्शन करने के बाद वह पति के चेहरे को देखकर अपना व्रत तोड़ती है. वहीं करवा चौथ से एक दिन पहले बाजारों में रौनक देखने को मिली.

महिलाएं आज के दिन रंग बिरंगी चूड़ियों, फैंसी आइटम व सजने संवरने के हर सामान की शॉपिंग करती हैं. आज दुकानदार भी इस मौके का खूब फायदा उठाकर महिलाओं के आगे एक से एक आइटम पेश कर रहे हैं. आज की खरीदारी से व्यापारियों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है. मंदी के इस दौर में दुकानदारों के चेहरों पर खुशी नजर आ रही है.

देहरादून: आज सभी महिलाओं ने पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ व्रत रखा है. सुहागन महिलाएं करवा चौथ के अवसर पर खरीदारी में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. इसी वजह से बाजार भी हफ्तों पहले से सजे हुए हैं और बाजारों में एकाएक तेजी देखने को मिली है. सोने के आभूषण से लेकर सजने संवरने का हर सामान बाजार में खूब बिक रहा है. जिसके चलते व्यापारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं.

बता दें कि शरद पूर्णिमा के बाद सुहागिनों का ये त्योहार आता है. जिसको करवा चौथ कहते हैं. इस त्योहार को आज पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. आज के दिन सुहागिन अपने पति के लिए लंबी आयु की कामना को लेकर दिन भर निर्जला व्रत रखती हैं. इसके बाद शाम को चंद्र दर्शन करने के बाद वह पति के चेहरे को देखकर अपना व्रत तोड़ती है. वहीं करवा चौथ से एक दिन पहले बाजारों में रौनक देखने को मिली.

महिलाएं आज के दिन रंग बिरंगी चूड़ियों, फैंसी आइटम व सजने संवरने के हर सामान की शॉपिंग करती हैं. आज दुकानदार भी इस मौके का खूब फायदा उठाकर महिलाओं के आगे एक से एक आइटम पेश कर रहे हैं. आज की खरीदारी से व्यापारियों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है. मंदी के इस दौर में दुकानदारों के चेहरों पर खुशी नजर आ रही है.

Intro:summary-ऐसी है करवाचौथ से पहले बाजार में रौनक, महिलाओं की खरीदारी की वजह से बाजार में आई तेजी, सोने के आभूषण से लेकर सजने संवरने के आइटम बाजार में खूब बिके।
मंदी के दौर में व्यापारियों के चेहरे खिले..


करवाचौथ त्यौहार से बाजार में एकाएक तेजी देखने को मिली है। सुहागन महिलाओं द्वारा जमकर खरीदारी करने की वजह से बाजार में अच्छा खासा उछाल देखने को मिल रहा। सोने के आभूषण से लेकर सजने संवरने के आइटम बाजार में खूब बिक रहे हैं। आम दिनों की अपेक्षा करवाचौथ व्रत से पहले महिलाएं की शॉपिंग से बाज़ार में अलग ही तरह की रौनक देखते ही बन रही हैं।उधर बाजार में बिक्री में आई एकाएक तेजी से व्यापारियों के भी चेहरे खिल उठे हैं।

बाजार के हर हिस्से में करवा चौथ त्यौहार के चलते रौनक देखते ही बन रही है। भारी संख्या में हर वर्ग की महिलाएं द्वारा उत्साहित होकर खरीदारी के चलते मंदी के दौर में एकाएक बाजार में तेज़ी बनती दिख रही हैं।



Body:अपने सुहाग की लंबी आयु के लिए परंपरा अनुसार सुहागन औरतें सजधज कर निर्जल होकर मन से करवाचौथ का उपवास रखती हैं। ऐसे में व्रत से पहले महिलाएं अपने मनपसंद के आईटम खरीदारी ने बाज़ारो में खूब बिक्री बढ़ा रही हैं।

मंदी के दौर में महिलाओं ने खूब खरीदारी कर बढ़ाया व्यापारियों के चेहरे खिलाएं

रंग बिरंगी चूड़ियों, फैंसी आइटम व सजने सवरने के वाले दुकानदार भी इस मौके का खूब फायदा उठाकर महिलाओं के आगे एक से एक आइटम पेश कर रहे हैं। दुकानों के सामने खरीदारी करने वाली महिलाओं के वजह से दुकानदारों के चेहरे में मंदी के दौर में खुशियां निकल आए हैं।

करवाचौथ त्यौहार का सर्राफा व्यापारी को रहता है बेसब्री से इंतजार- सर्राफा व्यापारी

उधर करवाचौथ के व्रत से पहले पतियों द्वारा भी अपनी अपनी पत्नी को उपहार के स्वरुप सोने के आभूषण खरीदारी से भी सर्राफा बाज़ार में भी एकाएक तेजी देखने को मिल रही है।
मंगलसूत्र,हार,कड़े जैसे सोने के आइटम उपहार के तौर पर खूब खरीदे जा रहे हैं। सर्राफा व्यापारियों की मानें तो उन्हें इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है। करवा चौथ के समय हिंदू परंपरा के मुताबिक सुहागिन महिलाओं की जाने वाली ज्वेलरी की खरीदारी बाजार में उत्साह के साथ तेजी ला देती है।

बाईट-पंकज मैसोन,सर्राफा व्यापारी


Conclusion:नोट-डेस्क महोदय, अभी बाज़ार उछाल के आँकड़े नहीं आये हैं अभी त्यौहार चल रहा हैं।
यह खबर बाज़ारो में रौनक और मंदी में व्यपारियों को राहत वाली एंगल से है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.