पिथौरागढ़: उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ से 14 साल की नाबालिग लड़की को भगाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.
पिथौरागढ़ कोतवाली प्रभारी ललित मोहन जोशी ने बताया कि दो दिन पहले कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री घर से लापता है और उसका कोई पता नहीं चल रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बालिका को ढूंढने के लिए पुलिस टीम गठित की गई.
आरोपी यूपी के मुजफ्फरनगर जिले का रहने वाला: पुलिस की जांच में सामने आया कि नाबालिग लड़की को मो. कैफ निवासी सराफान खतौली मुजफ्फरनगर यूपी बहला-फुसलाकर भगाया गया था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 137 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया गया. पुलिस टीम ने आरोपी मोहम्मद कैफ को खतौली मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार कर नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद किया गया. आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है. पिथौरागढ़ पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें. ताकि समाज में सुरक्षा और शांति सुनिश्चित की जा सके.
पढ़ें---