ETV Bharat / state

UERC ने की नई बिजली दरों की घोषणा, बीपीएल परिवारों और उच्च हिमालयी क्षेत्र को दी राहत - विद्युत नियामक आयोग

राज्य विद्युत नियामक आयोग (UERC) ने आम जनता को विद्युत दरों में 2.79% वृद्धि कर कुछ राहत जरूर दी है. नई विद्युत दरों में बीपीएल परिवारों और उच्च हिमालयी क्षेत्रों के लोगों के लिए विद्युत दरों में कोई इजाफा नहीं किया गया है.

बिजली की नई दरें लागू
author img

By

Published : Feb 27, 2019, 5:06 PM IST

देहरादून: राज्य विद्युत नियामक आयोग(UERC) ने साल 2019-20 के लिए बिजली की नई दरों की घोषणा कर दी है. आयोग ने बिजली टैरिफ में 2.79% की वृद्धि की है. हालांकि, बीपीएल परिवारों और उच्च हिमालयी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को नई दरों से पूरी तरह राहत दी गई है.

बुधवार को उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष सुभाष कुमार ने मीडिया से मुखातिब होते हुए वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए नई दरों की घोषणा की. बता दें कि यूपीसीएल ने UREC के समक्ष बिजली दरों में 13.7% तारीफ इजाफे की मांग रखी थी.

उत्तराखंड में बिजली की नई दरों की घोषणा.

पढ़ें-बुआ-बबुआ के गठबंधन पर नेता प्रतिपक्ष ने कही बड़ी बात- केवल वोट काटने के लिए साथ आई सपा-बसपा

हालांकि, राज्य विद्युत नियामक आयोग (UERC) ने आम जनता को विद्युत दरों में 2.79% वृद्धि कर कुछ राहत जरूर दी है. नई विद्युत दरों में बीपीएल परिवारों और उच्च हिमालयी क्षेत्रों के लोगों के लिए विद्युत दरों में कोई इजाफा नहीं किया गया है.

वहीं, आम घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली एक यूनिट पर 15 पैसे की वृद्धि की गई है. वहीं, व्यवसायिक उपभोक्ताओं पर 27 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की घोषणा की गई है. इसके अलावा 2KW वाले गोशाला और गौसदनों को 200 यूनिट प्रति माह तक के बिजली इस्तेमाल करने पर घरेलू श्रेणी में शामिल किया गया है.

इसके साथ ही राज्य सरकार की होम स्टे योजना से जुड़े लोगों को भी नए बिजली टैरिफ में कुछ शर्तों के साथ राहत दी गई है. जो शर्तें UERC की तरफ से रखी गई हैं. उसके तहत अगर होम स्टे योजना से जुड़ा परिवार उसी घर में निवासरत हो और घर में कमरों की संख्या छह से अधिक ना हो तो ऐसे उपभोक्ताओं को घरेलू श्रेणी में शामिल किया जाएगा. वहीं, किसानों को ट्यूबवेल पर PTW श्रेणी में 11 पैसे का इजाफा किया गया है.

undefined

देहरादून: राज्य विद्युत नियामक आयोग(UERC) ने साल 2019-20 के लिए बिजली की नई दरों की घोषणा कर दी है. आयोग ने बिजली टैरिफ में 2.79% की वृद्धि की है. हालांकि, बीपीएल परिवारों और उच्च हिमालयी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को नई दरों से पूरी तरह राहत दी गई है.

बुधवार को उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष सुभाष कुमार ने मीडिया से मुखातिब होते हुए वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए नई दरों की घोषणा की. बता दें कि यूपीसीएल ने UREC के समक्ष बिजली दरों में 13.7% तारीफ इजाफे की मांग रखी थी.

उत्तराखंड में बिजली की नई दरों की घोषणा.

पढ़ें-बुआ-बबुआ के गठबंधन पर नेता प्रतिपक्ष ने कही बड़ी बात- केवल वोट काटने के लिए साथ आई सपा-बसपा

हालांकि, राज्य विद्युत नियामक आयोग (UERC) ने आम जनता को विद्युत दरों में 2.79% वृद्धि कर कुछ राहत जरूर दी है. नई विद्युत दरों में बीपीएल परिवारों और उच्च हिमालयी क्षेत्रों के लोगों के लिए विद्युत दरों में कोई इजाफा नहीं किया गया है.

वहीं, आम घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली एक यूनिट पर 15 पैसे की वृद्धि की गई है. वहीं, व्यवसायिक उपभोक्ताओं पर 27 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की घोषणा की गई है. इसके अलावा 2KW वाले गोशाला और गौसदनों को 200 यूनिट प्रति माह तक के बिजली इस्तेमाल करने पर घरेलू श्रेणी में शामिल किया गया है.

इसके साथ ही राज्य सरकार की होम स्टे योजना से जुड़े लोगों को भी नए बिजली टैरिफ में कुछ शर्तों के साथ राहत दी गई है. जो शर्तें UERC की तरफ से रखी गई हैं. उसके तहत अगर होम स्टे योजना से जुड़ा परिवार उसी घर में निवासरत हो और घर में कमरों की संख्या छह से अधिक ना हो तो ऐसे उपभोक्ताओं को घरेलू श्रेणी में शामिल किया जाएगा. वहीं, किसानों को ट्यूबवेल पर PTW श्रेणी में 11 पैसे का इजाफा किया गया है.

undefined
Intro:राज्य विद्युत नियामक आयोग ( UERC) ने बिजली टैरिफ में 2.79% की वृद्धि कर दी है। इसकी आधिकारिक घोषणा आज उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष सुभाष कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी।

गौरतलब है कि यूपीसीएल ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए उरक के समक्ष 13.7% तारीफ इजाफे की मांग रखी थी। जिसमें आम जनता को UERC ने विद्युत दरों में 2.79% वृद्धि कर कुछ राहत जरूर दी है। नई विद्युत दरों में बीपीएल और उच्च हिमालयी क्षेत्रों में रहने वाले को पूरी तरह से राहत दी गई है । इन लोगो के लिए विद्युत दरों में कोई इजाफा नही किया गया है ।


Body:लेकिन आम घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 15 पैसे पर यूनिट वृद्धि की गई है ।वहीं व्यवसायिक उपभोक्ताओं पर 27 पैसे पर यूनिट की वृद्धि की घोषणा की गई है । इसके अलावा 2 kw वाले गोशाला और गौसदनों को 200 यूनिट प्रति माह तक के बिजली इस्तमाल करने पर घरेलू श्रेणी में शामिल किया गया है ।



Conclusion:वहीं राज्य सरकार की होम स्टे योजना से जुड़े लोगों को भी नई विद्युत टेरिफ में कुछ शर्तों के साथ राहत दी गई है ।जो शर्ते UERC की तरफ से रखी गई है उसके तहत यदि होम स्टे योजना से जुड़ा परिवार उसी घर में रहता हो और उस घर में पांच या छह कमरे ही हो तो ऐसे उपभोक्ताओं को घरेलू श्रेणी में शामिल किया गया जाएगा। बात किसानों की करें तो किसान ट्यूबवेल पर PTW श्रेणी में 11 पैसे का इजाफा किया गया है।

बाइट- सुभाष कुमार अध्यक्ष UERC

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.