ETV Bharat / state

काम की खबर: आज से इन नियमों में होगा बदलाव - Uttarakhand Latest News News

1 दिसंबर से आपको अपनी रोजमर्रा से जुड़े नियमों में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. 1 दिसंबर से आपको बैंक से जुड़ी सेवाओं से लेकर रसोई गैस में भी बदलाव देखने को मिलेंगे.

Uttarakhand Latest News News
दिसंबर से इन नियमों में होगा बदलाव
author img

By

Published : Nov 27, 2021, 7:38 PM IST

Updated : Dec 1, 2021, 9:27 AM IST

देहरादून: नवंबर का महीना खत्म हो गया है. आज से दिसंबर के नए महीने की शुरूआत हो गई. 1 दिसंबर से आपको अपनी रोजमर्रा से जुड़े नियमों में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. 1 दिसंबर से आपको बैंक से जुड़ी सेवाओं से लेकर रसोई गैस में भी बदलाव देखने को मिलेंगे. 1 दिसंबर से भारत के कई बैंक अपने नियमों में बदलाव करने वाले हैं, तो आइए जानते हैं एक दिसंबर से किन-किन नियमों में बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

पंजाब नेशनल बैंक की ब्याज दरों में बदलाव: देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अकाउंट होल्डर्स को झटका दिया है. बैंक ने सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दरों में कटौती करने का फैसला किया है. बैंक ने सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दरों को सालाना 2.90 से घटाकर 2.80% करने का फैसला किया है. नई दरें 1 दिसंबर से लागू होंगी.

UAN-आधार लिंक की अंतिम तारीख: इपीएफओ ने UAN और आधार को लिंक की अंतिम तारीख 30 नवंबर रखी है. इसके बाद इसमें किसी भी तरह का कोई विस्तार नहीं किया जाएगा. अगर आपने भी अब तक UAN और आधार को लिंक नहीं किया है तो इस जरूरी काम को 30 नवंबर तक निपटा ले नहीं तो आपको भी भारी नुकसान उठना पड़ सकता है.

गैस सिलेंडर के दाम बढ़े: 1 दिसंबर से रोजमर्रा से जुड़े कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है. हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर नए दाम जारी किए जाते हैं. महंगाई की मार झेल रही आम जनता को दिसंबर महीने के पहले ही दिन झटका लगा है. तेल विपणन कंपनि‍यों नेकमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (LPG price) के दाम में 100 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है.

पेंशन से जुड़े नियमों में होगा बदलाव: एक दिसंबर से पेंशन से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव होने वाला है. बता दें कि पेंशनर्स के लिए जीवन पत्र (Life Certificate) जमा करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर रखी गई है. वहीं, 1 दिसंबर के बाद जिन लोगों ने भी जीवन प्रमाण-पत्र जमा नहीं किया है, उन्हें पेंशन मिलना बंद हो जाएगी. ईपीएफओ ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी भी दी है. साथ ही पेंशनर्स को 30 नवंबर तक जीवन प्रमाण पत्र जमा करने को कहा है. हालांकि, राहत की बात है कि अब पेंशनर्स इस जीवन पत्र को घर बैठे ही डिजिटल माध्यम से जमा कर सकते हैं.

बैंकों से जुड़े नियमों में होगा बदलाव: एक दिसंबर से बैंक से जुड़े कई नियमों में बदलाव होने वाला है, अगर आप भी एसबीआई का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आपको 1 दिसंबर से कई बदलाव देखने को मिलेंगे. दिसंबर से ईएमआई (EMI) पर क्रेडिट कार्ड खरीदना महंगा हो सकता है. अब ईएमआई पर कार्ड खरीदने पर आपको प्रोसेसिंग फीस भी देनी होगी.

समाप्त हो जाएंगे यह ऑफर: नवंबर माह में कई फेस्टिवल सीजन आए इसे देखते हुए बैंकों ने ग्राहकों को ऑफर भी दिए हैं. कई बैकों ने होम लोन पर ब्याज दर से लेकर प्रोसेसिंग फीस भी माफ कर दी है. बता दें के वैसे तो बैंकों ने यह ऑफर 31 दिसंबर तक के लिए रखें हैं एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के ऑफर की आखिरी तारीख 30 नवंबर ही है.

माचिस की कीमत हो जाएगी दोगुनी: माचिस की कीमत 14 साल बाद दोगुनी होने वाली है. एक दिसंबर 2021 से आपको माचिस की एक डिब्बी के लिए 1 रुपए की जगह 2 रुपए खर्च करने होंगे. आखिरी बार 2007 में माचिस के दाम 50 पैसे से बढ़ाकर 1 रुपए किए गए थे. कीमतों में बढ़ोतरी की वजह माचिस को बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल के दामों का बढ़ना है.

देहरादून: नवंबर का महीना खत्म हो गया है. आज से दिसंबर के नए महीने की शुरूआत हो गई. 1 दिसंबर से आपको अपनी रोजमर्रा से जुड़े नियमों में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. 1 दिसंबर से आपको बैंक से जुड़ी सेवाओं से लेकर रसोई गैस में भी बदलाव देखने को मिलेंगे. 1 दिसंबर से भारत के कई बैंक अपने नियमों में बदलाव करने वाले हैं, तो आइए जानते हैं एक दिसंबर से किन-किन नियमों में बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

पंजाब नेशनल बैंक की ब्याज दरों में बदलाव: देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अकाउंट होल्डर्स को झटका दिया है. बैंक ने सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दरों में कटौती करने का फैसला किया है. बैंक ने सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दरों को सालाना 2.90 से घटाकर 2.80% करने का फैसला किया है. नई दरें 1 दिसंबर से लागू होंगी.

UAN-आधार लिंक की अंतिम तारीख: इपीएफओ ने UAN और आधार को लिंक की अंतिम तारीख 30 नवंबर रखी है. इसके बाद इसमें किसी भी तरह का कोई विस्तार नहीं किया जाएगा. अगर आपने भी अब तक UAN और आधार को लिंक नहीं किया है तो इस जरूरी काम को 30 नवंबर तक निपटा ले नहीं तो आपको भी भारी नुकसान उठना पड़ सकता है.

गैस सिलेंडर के दाम बढ़े: 1 दिसंबर से रोजमर्रा से जुड़े कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है. हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर नए दाम जारी किए जाते हैं. महंगाई की मार झेल रही आम जनता को दिसंबर महीने के पहले ही दिन झटका लगा है. तेल विपणन कंपनि‍यों नेकमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (LPG price) के दाम में 100 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है.

पेंशन से जुड़े नियमों में होगा बदलाव: एक दिसंबर से पेंशन से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव होने वाला है. बता दें कि पेंशनर्स के लिए जीवन पत्र (Life Certificate) जमा करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर रखी गई है. वहीं, 1 दिसंबर के बाद जिन लोगों ने भी जीवन प्रमाण-पत्र जमा नहीं किया है, उन्हें पेंशन मिलना बंद हो जाएगी. ईपीएफओ ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी भी दी है. साथ ही पेंशनर्स को 30 नवंबर तक जीवन प्रमाण पत्र जमा करने को कहा है. हालांकि, राहत की बात है कि अब पेंशनर्स इस जीवन पत्र को घर बैठे ही डिजिटल माध्यम से जमा कर सकते हैं.

बैंकों से जुड़े नियमों में होगा बदलाव: एक दिसंबर से बैंक से जुड़े कई नियमों में बदलाव होने वाला है, अगर आप भी एसबीआई का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आपको 1 दिसंबर से कई बदलाव देखने को मिलेंगे. दिसंबर से ईएमआई (EMI) पर क्रेडिट कार्ड खरीदना महंगा हो सकता है. अब ईएमआई पर कार्ड खरीदने पर आपको प्रोसेसिंग फीस भी देनी होगी.

समाप्त हो जाएंगे यह ऑफर: नवंबर माह में कई फेस्टिवल सीजन आए इसे देखते हुए बैंकों ने ग्राहकों को ऑफर भी दिए हैं. कई बैकों ने होम लोन पर ब्याज दर से लेकर प्रोसेसिंग फीस भी माफ कर दी है. बता दें के वैसे तो बैंकों ने यह ऑफर 31 दिसंबर तक के लिए रखें हैं एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के ऑफर की आखिरी तारीख 30 नवंबर ही है.

माचिस की कीमत हो जाएगी दोगुनी: माचिस की कीमत 14 साल बाद दोगुनी होने वाली है. एक दिसंबर 2021 से आपको माचिस की एक डिब्बी के लिए 1 रुपए की जगह 2 रुपए खर्च करने होंगे. आखिरी बार 2007 में माचिस के दाम 50 पैसे से बढ़ाकर 1 रुपए किए गए थे. कीमतों में बढ़ोतरी की वजह माचिस को बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल के दामों का बढ़ना है.

Last Updated : Dec 1, 2021, 9:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.