ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदेशभर में कार्यक्रमों का आयोजन, नारियों को किया सम्मानित

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर देश के साथ साथ उत्तराखंड में भी महिलाओं के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान अलग अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया.

doiwala
महिला दिवस पर सम्मान
author img

By

Published : Mar 8, 2020, 4:45 PM IST

Updated : Mar 8, 2020, 5:38 PM IST

डोईवाला/पौड़ी/रुद्रप्रयाग: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पूरे विश्व के साथ साथ उत्तराखंड में भी कई जगहों पर महिला सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर काम कर अपनी अलग पहचान बनाने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया. उत्तराखंड के भी डोईवाला, पौड़ी और रुद्रप्रयाग समेत प्रदेश के कई हिस्सों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर डोईवाला में महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्यकरनी वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष उषा नेगी ने महिलाओं को सम्मानित किया. वहीं मात्र 21 क्षेत्र पंचायत सदस्य बनने वाली मानशी खत्री को भी सम्मानित किया गया. इस मौके पर अध्यक्ष उषा नेगी ने कहा कि देश और प्रदेश में महिलाएं अपनी मेहनत और परिश्रम से विभिन्न क्षेत्रों में नाम रोशन कर रही हैं और आज ऐसी महिलाएं सम्मानित हो रही हैं बड़े गर्व की बात है.

महिला दिवस पर सम्मान

वहीं, इस मौके पर पौड़ी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जनपद पौड़ी में उत्कृष्ट कार्य करने वाली एएनएम महिलाओं को सम्मानित किया गया. इस दौरान सीएमओ ने इन महिलाओं से कहा कि वह आने वाले समय में पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करें. कार्यक्रम में मौजूद महिला चिकित्साधिकारी ने बताया कि आज समाज में महिलाओं के साथ होने वाले उत्पीड़न को रोकने के लिए, जिस तरह सरकार प्रयास कर रही है. उसके साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति को समाज में परिवर्तन लाने के लिए अपनी सोच में परिवर्तन लाना भी जरूरी है.

ये भी पढ़े: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जानिए, उत्तराखंड की इन बेटियों की अनसुनी कहानियां

रुद्रप्रयाग में भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल द्वारा ग्राम जयमण्डी में गांव की लगभग सौ महिलाओं को मिनी बीज किट, शॉल व मग दिये गए. वहीं कार्यक्रम में जिलाधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी द्वारा प्रगतिशील कृषक राकेश बिष्ट के खेत मे फ्रेंच बीन का बीज बोया गया. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि हर वर्ष 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंसा और प्यार प्रकट करते हुए इस दिन को महिलाओं के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों के उपलक्ष्य में उत्सव के तौर पर मनाया जाता है.

डोईवाला/पौड़ी/रुद्रप्रयाग: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पूरे विश्व के साथ साथ उत्तराखंड में भी कई जगहों पर महिला सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर काम कर अपनी अलग पहचान बनाने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया. उत्तराखंड के भी डोईवाला, पौड़ी और रुद्रप्रयाग समेत प्रदेश के कई हिस्सों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर डोईवाला में महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्यकरनी वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष उषा नेगी ने महिलाओं को सम्मानित किया. वहीं मात्र 21 क्षेत्र पंचायत सदस्य बनने वाली मानशी खत्री को भी सम्मानित किया गया. इस मौके पर अध्यक्ष उषा नेगी ने कहा कि देश और प्रदेश में महिलाएं अपनी मेहनत और परिश्रम से विभिन्न क्षेत्रों में नाम रोशन कर रही हैं और आज ऐसी महिलाएं सम्मानित हो रही हैं बड़े गर्व की बात है.

महिला दिवस पर सम्मान

वहीं, इस मौके पर पौड़ी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जनपद पौड़ी में उत्कृष्ट कार्य करने वाली एएनएम महिलाओं को सम्मानित किया गया. इस दौरान सीएमओ ने इन महिलाओं से कहा कि वह आने वाले समय में पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करें. कार्यक्रम में मौजूद महिला चिकित्साधिकारी ने बताया कि आज समाज में महिलाओं के साथ होने वाले उत्पीड़न को रोकने के लिए, जिस तरह सरकार प्रयास कर रही है. उसके साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति को समाज में परिवर्तन लाने के लिए अपनी सोच में परिवर्तन लाना भी जरूरी है.

ये भी पढ़े: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जानिए, उत्तराखंड की इन बेटियों की अनसुनी कहानियां

रुद्रप्रयाग में भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल द्वारा ग्राम जयमण्डी में गांव की लगभग सौ महिलाओं को मिनी बीज किट, शॉल व मग दिये गए. वहीं कार्यक्रम में जिलाधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी द्वारा प्रगतिशील कृषक राकेश बिष्ट के खेत मे फ्रेंच बीन का बीज बोया गया. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि हर वर्ष 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंसा और प्यार प्रकट करते हुए इस दिन को महिलाओं के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों के उपलक्ष्य में उत्सव के तौर पर मनाया जाता है.

Last Updated : Mar 8, 2020, 5:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.