हरिद्वार/रामनगर/हल्द्वानी/रुद्रपुर/विकासनगर/नैनीताल/रुद्रप्रयाग: उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई सामूहिक बलात्कार की घटना के विरोध में प्रदेश में कई जगहों पर प्रदर्शन हो रहे हैं. हरिद्वार पहुंचे कांग्रेस ओबीसी विभाग के उत्तराखंड प्रभारी रवींद्र सिंह ने कहा कि योगी सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई है. सरकार के इशारे पर ही पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे राहुल गांधी के साथ धक्कामुक्की की गई. पूरे मामले में कांग्रेस अब चुप नहीं बैठेगी. जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार है. उन राज्यों में घटना के विरोध स्वरूप कांग्रेस प्रदर्शन करेगी.
रुद्रपुर में प्रदर्शन
रुद्रपुर जिला मुख्यालय के डीडी चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यूपी सरकार का पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाजी की है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि उत्तर प्रदेश का सरकारी सिस्टम लगातार ऐसी घटनाओं को रोकने में विफल साबित हो रहा है. वहीं आधी रात को बिना परिजनों की सहमति के पीड़िता के शव का अंतिम संस्कार कर यूपी पुलिस और सरकार ने मानवता को तार-तार किया है. पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए कांग्रेस सड़क पर उतरने को तैयार है.
ये भी पढ़ें: हाथरस मामला: इंडिया गेट के पास धारा 144 लागू, वाल्मीकि मंदिर पहुंचीं प्रियंका
नैनीताल में प्रदर्शन
नैनीताल जिले के विकासखंड कोटाबाग में हाथरस गैंगरेप केस को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ. कोटाबाग कांग्रेस कमेटी के दर्जनों कार्यकर्ता ने यूपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है. वहीं, नैनीताल के मल्लीताल राम सेवक सभा में वाल्मीकि समाज के लोगों ने कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च के दौरान स्थानीय लोगों के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के राष्ट्रपति से मांग की है कि इस मामले का संज्ञान लेते हुए इन चारों युवकों को फांसी की सजा दी जाए.
विकासनगर में प्रदर्शन
विकासनगर में राहुल-प्रियंका गांधी सेना के कार्यकर्ताओं ने यूपी सरकार का पुतला फूंकते हुए धरना प्रदर्शन किया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि पीड़ित परिवार के साथ पूरा कांग्रेस खड़ा है और जरूरत पड़ने पर पीड़ित परिवार के हक की लड़ाई में राहुल-प्रियंका गांधी सेना के कार्यकर्ता खड़े होंगे. राहुल-प्रियंका गांधी सेना की लड़ाई योगी सरकार की बर्खास्तगी, पुलिस अधिकारियों की बर्खास्तगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई तक जारी रहेगी.
समाजवादी पार्टी का मौन व्रत
हल्द्वानी में समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव शोएब अहमद के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हाथरस की घटना के विरोध में मौन व्रत रखा. सपाईयों का कनहा है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है. केंद्र की मोदी, यूपी की योगी और उत्तराखंड सरकार से जनता त्रस्त हो गई है.
रुद्रप्रयाग में प्रदर्शन
हाथरस में दलित युवती साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म एवं हत्या के बाद लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा. रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि में घटना के विरोध में लोगों ने कैंडल मार्च निकाला और दोषियों के लिए फांसी की सजा की मांग की.
बाजपुर और थराली में प्रदर्शन
बाजपुर और थराली में हाथरस गैंगरेप के विरोध में बाल्मीकि समाज के लोगों ने कैंडल मार्च निकाला और यूपी सरकार से दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है.