डोईवाला: मन में अगर कुछ कर गुजरने की चाहत हो तो इंसान बाधाओं को ही कामयाबी की सीढ़ी बना लेता है. ऐसे ही कुछ कर दिखाया किसान परिवार से आने वाले मनप्रीत सिंह ने. डोईवाला के एक छोटे से गांव शेरगढ़ के रहने वाले मनप्रीत सिंह ने सीमित संसाधनों के साथ एक ऊंची उड़ान भरी है. मनप्रीत सिंह ने अपनी मेहनत के बल न सिर्फ अपने गांव बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है. मनप्रीत सिंह झारखंड के जमशेदपुर में आयोजित राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्ट्रॉंग मैन ऑफ इंडिया 2021 का खिताब अपने नाम किया है.
मनप्रीत सिंह ने पहले भी कई छोटी-बड़ी प्रतियोगिताओ में भाग लिया है. इस बार उन्होंने झारखंड के जमशेदपुर में इंडियन पावर लिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लिया. पूरे देश से आये प्रतियोगियों को हराकर मनप्रीत सिंह ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया. मनप्रीत सिंह ने राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता जीतकर स्ट्रॉंग मैन ऑफ इंडिया 2021 का खिताब अपने नाम किया. इस जीत पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उन्हें बधाई दी है.
पढ़ें- ऑल इंडिया पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में उत्तराखंड पुलिस का कमाल, आकाश ने हासिल किया कांस्य पदक
मनप्रीत सिंह ने बताया कि इंडियन पावर लिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा यह प्रतियोगिता आयोजित कराई गई थी. इसमें देशभर के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. यह प्रतियोगिता 105 किलो कैटेगरी के तहत 97 किलो वजन पर आधारित थी और उन्होंने इस कैटेगरी में 725 किलो वजन उठाया था. यह प्रतियोगिता 17 मार्च से 20 मार्च तक आयोजित हुई थी. जिसमें उन्होंने सभी 1500 प्रतियोगियों को पछाड़कर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया.
मनप्रीत सिंह ने बताया कि दिल्ली के प्रतियोगी दूसरे नंबर पर और उड़ीसा के प्रतियोगी तीसरे नंबर पर रहे. उन्होंने यह गोल्ड मेडल लगातार दूसरी बार प्राप्त जीता है. पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और खेल मंत्री ने बधाई देकर भले ही मनप्रीत सिंह का हौसाल बढ़ाया हो, लेकिन उनके मन में सरकार को लेकर कुछ नाराजगी भी है.
पढ़ें- नेशनल पावर लिफ्टिंग में अल्मोड़ा की बेटी ने जीते गोल्ड मेडल्स, बढ़ाया प्रदेश का मान
मनप्रीत सिंह ने कहा कि वह छोटे से किसान परिवार से आते हैं. इस प्रतियोगिता की तैयारी के लिए उन्होंने कई सालों तक कठिन मेहनत की हैं. उनके परिवार की आय सीमित है. इस प्रतियोगिता के लिए काफी महंगी डाइट की जरूरत पड़ती है. जैसे-तैसे उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर इस प्रतियोगिता में भाग लेकर दो बार गोल्ड मेडल जीता है, लेकिन सरकार ने उनकी कोई मदद नहीं की है. जिससे वे सरकारी तंत्र के प्रति बेहद नाराज हैं. वे सरकार से पुलिस सेवा में नौकरी की मांग कर रहे हैं.
मनप्रीत सिंह का कहना है कि सरकारी सुविधाएं न मिलने के चलते ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाएं दम तोड़ रही हैं और वे आगे नहीं पहुंच पा रहे हैं. अगर उन्हें सरकार से मदद मिलती हैं तो वे प्रदेश के साथ ही देश का नाम रोशन करने के लिए इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहते हैं.