लक्सर: कोतवाली क्षेत्र लक्सर के अलावलपुर गांव में खेत में बनी ट्यूबवेल की होदी में गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.
जानकारी के अनुसार अलावलपुर गांव निवासी श्रवण कुमार पुत्र रामपाल शराब के नशे में गांव के बाहर बनी ट्यूबवेल की होदी में गिर गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. देर रात तक जब श्रवण घर नहीं पहुंचा तो उन्होंने उसकी तालाश शुरू की. इसके बाद परिजन उसे ढूंढते हुए खेत पर पहुंचे तो देखा कि वो होदी में मरा हुआ पड़ा है.
पढ़ें- ऋषिकेश में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार चमोली के चंदन की मौत
कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान का कहना है कि व्यक्ति नशे में होने के कारण ट्यूबवेल में गिर गया था, जिससे उसकी मौत हो गई. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.