मसूरी: उप जिला चिकित्सालय (Sub-District Hospital) में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को लेकर मसूरी महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया. मसूरी महिला कांग्रेस की अध्यक्ष जसबीर कौर के नेतृत्व में महिला कार्यकर्ताओं ने अस्पताल परिसर में धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इस मौके पर मसूरी महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ने सरकार से मसूरी के उप जिला चिकित्सालय (Sub-District Hospital) में ऑपरेशन थिएटर, सीटी स्कैन मशीन के साथ महिलाओं को सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की.
ये भी पढ़ें: कटघरे में तीरथ सरकार, नियुक्तियों में धांधली का आरोप! चैट और ऑडियो वायरल
ऑपरेशन थिएटर में नहीं हैं इक्यूपमेंट्स
आपको बता दें कि, उप जिला चिकित्सालय में महिला सर्जन के नहीं होने की वजह से गर्भवती महिलाओं को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और देहरादून के चक्कर काटने पड़ते हैं. अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर में इक्यूपमेंट्स नहीं होने के कारण कई बार महिलाओं और बच्चों की जान पर भी खतरा बन जाता है. अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर और सीटी स्कैन मशीन की भी सुविधा नहीं है. जिससे कई बार एक्सीडेंट के मरीजों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी है.
ये भी पढ़ें: 2022 तक CM बने रहेंगे तीरथ सिंह रावत!, जानिए क्या कहते हैं अंकशास्त्री
स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर मजाक
मसूरी महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर कौर का कहना है कि पूर्व में कांग्रेस की सरकार द्वारा उप जिला चिकित्सालय का निर्माण करवाया गया था, लेकिन वर्तमान की बीजेपी सरकार द्वारा अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर लोगों से मजाक किया जा रहा है. महिला कांग्रेस का आरोप है कि अस्पताल में डॉक्टर तो नियुक्त किए गये हैं, लेकिन ऑपरेशन थिएटर और कई आधुनिक मशीनें नहीं होने से डॉक्टर काम नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में उप जिला चिकित्सालय सफेद हाथी साबित हो रहा है.
ये भी पढ़ें: देहरादून में लोन के नाम पर एप के जरिए लाखों की ठगी, आप भी रहें सतर्क
केबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर जुबानी हमला
मसूरी महिला कांग्रेस की अध्यक्ष जसबीर कौर ने मसूरी विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि कैबिनेट मंत्री द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बड़ी-बड़ी बातें की जा रही हैं, लेकिन हकीकत कुछ और है. बता दें कि अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं की भारी कमी है. अस्पताल में डॉक्टर तो है, लेकिन स्टाफ की कमी है. फोर्थ क्लास कर्मचारियों की भी भारी कमी है. जिस वजह से अस्पताल संचालित करने में खासी दिक्कतें आ रही हैं.
ये भी पढ़ें: डेढ़ घंटे की बारिश ने खोल दी नगर निगम की पोल, कई इलाकों में जलभराव
सरकार को चेतावनी
मसूरी महिला कांग्रेस की अध्यक्ष जसबीर कौर ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि, अगर सरकार एक महीने के अंदर अस्पताल में सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराती और कोई वादा नहीं करती तो हम अस्पताल में ताला बंद कर देंगे. उन्होंने कहा कि अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो कर्मचारियों के साथ महिला कांग्रेस उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी.
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी: जेई के सरकारी आवास में देर रात लगी आग, 6 लोग बाल-बाल बचे
आपको बता दें कि कोरोना के समय में मसूरी के उप जिला चिकित्सालय को कोविड केयर सेंटर बनाकर अस्पताल प्रबंधन ने 12 कर्मचारियों को रखा था. लेकिन कोरोना की लहर कम होते ही अस्पताल प्रबंधन ने उनको नौकरी से निकाल दिया. ऐसे में महिला कांग्रेस सरकार और स्वास्थ्य विभाग से निकाले गए 12 कर्मचारियों को तत्काल नौकरी पर रखने की मांग की है.