मसूरी: लॉज डलहौजी नंबर 10 मसूरी (Lodge Dalhousie Mussoorie) द्वारा महिला कल्याण परियोजना (Women Welfare Project) के तहत फ्रीमेसन हॉल मसोनिक लॉज बस स्टैंड में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसका शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर भारत के रीजनल ग्रैंड लॉज के रीजनल ग्रैंड मास्टर संजीव के गांधी (Regional Grand Master Sanjeev K Gandhi) द्वारा किया गया. इस मौके पर 60 से अधिक एकल माताओं को गरम सूट, स्वेटर और जुराब वितरित किए गए. वहीं, उनके बेहतर स्वास्थ्य और भविष्य की कामना की गई.
इस मौके पर लॉज डलहौजी मसूरी के सदस्यों द्वारा सामाजिक हित में किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. जिसको सभी लोगों ने जमकर सराहा. मीडिया से बात करते हुए मुख्य अतिथि संजीव गांधी ने कहा कि संस्था लगातार सामाजिक हित के कार्य कर रही है. कार्यक्रमों के तहत गरीब बच्चों के साथ महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य किए जा रहे हैं. इसके तहत महिला कल्याण परियोजनाओं के तहत महिलाओं को गर्म कपड़े सूट और जुराब वितरित किए गए.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के दो युवकों समेत 16 भारतीय अफ्रीकी देश गिनी की हिरासत में, सीएम धामी से मदद की गुहार
उन्होंने कहा कि दिल्ली में संस्था द्वारा 4 बड़ी परियोजना के तहत काम किया जा रहा है. इसके तहत बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए स्कूल संचालित किया जा रहा है. लोगों को स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए एक डिस्पेंसरी और आई सेंटर संचालित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य है कि आपस में भाईचारे के साथ सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करना जो निरंतर जारी रहेगा. लॉज डलहौजी मसूरी के कोषाध्यक्ष प्रमोद साहनी ने कहा कि संस्था लगातार सामाजिक हित में काम कर रही है. इससे पूर्व लदूर गांव में बिजली नहीं थी. जिसको संस्था के द्वारा ग्रामीणों को सोलर लाइट दी गई थी. इससे बच्चों और ग्रामीणों को काफी लाभ मिल रहा है.