देहरादूनः अगर आप अपना लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. अब आप घर बैठे ही ऑनलाइन लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकेंगे. जी हां, परिवहन विभाग एनआईसी के सहयोग से इन दिनों एक नया सॉफ्टवेयर तैयार करने में जुटा हुआ है. जिसके माध्यम से आने वाले समय में ऑनलाइन घर बैठे ही लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बना सकेंगे.
बता दें कि वर्तमान में लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है. जिसके बाद नियत तिथि पर अभ्यार्थियों को परीक्षा के लिए संभागीय परिवहन कार्यालय जाना होता है. जल्द ही सॉफ्टवेयर के तैयार होने के बाद अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने के बाद घर बैठे ही ऑनलाइन परीक्षा भी दे सकेंगे. वहीं, परीक्षा देने के कुछ समय बाद ही परीक्षा फल भी ऑनलाइन ही प्राप्त हो जाएगा. जिसके आधार पर अभ्यर्थी को लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस घर बैठे ही मिल जाएगा.
ये भी पढ़ेंः अब नहीं बच पाएंगे रैश ड्राइविंग और स्टंट करने वाले, घर पहुंचेगी पुलिस
परिवहन आयुक्त दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस की परीक्षा में अभ्यर्थियों के लिए 60 फीसदी उत्तर सही देना अनिवार्य होगा. जिसके आधार पर ही अभ्यर्थी को लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस दिया जाएगा. वहीं, लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस मिलने के 6 महीने बाद अभ्यर्थी को परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करने के लिए कार्यालय आकर ड्राइविंग टेस्ट देना होगा.