मसूरी: गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज देहरादून की लीज बढ़ाने की मांग को लेकर मसूरी विधायक गणेश जोशी और राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र सौंपा है. दोनों ने दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी.
विधायक जोशी ने बताया कि देहरादून के छावनी क्षेत्र में गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज पिछले 100 सालों से चल रहा है. जिसमें गोरखा समुदाय के साथ क्षेत्र के अन्य वर्गों के छात्र अध्यनरत हैं. 99 साल पहले रक्षा मंत्रालय ने ये जमीन लीज पर दी थी. जिसकी लीज 2019 में समाप्त हो गई.
इसके बाद से रक्षा मंत्रालय लगातार विद्यालय प्रशासन से वार्षिक किराया जमा करने को कहा जा रहा है, जबकि विद्यालय की आर्थिक स्थिति अत्यधिक खराब है. साथ ही छावनी क्षेत्र के अधिकारी इस विद्यालय को हटाने के लिए बार-बार पत्राचार भी कर रहे हैं. जिससे विद्यालय में कार्यरत कार्मिकों और अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधेरे में है.
पढ़ें- शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंची नेपाली सिंगर स्मिता दहल, साझा की बातें
विधायक जोशी ने रक्षा मंत्री से अनुरोध किया कि छात्र-छात्राओं के भविष्य के दृष्टिगत गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज की लीज को नवीनीकृत किया जाए. इस दौरान उनके साथ राज्यसभा सांसद नरेश बंसल भी मौजूद रहे.
विधायक जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा पत्र पर सकारात्मक कार्रवाही करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि छात्र हित को ध्यान में रखते हुए इस सम्बन्ध में जल्द ही मंत्रालय स्तर पर अधिकारियों से वार्ता की जाएगी.
वहीं, धन सिंह रावत ने पेशावर कांड के नायर वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के बरसी पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को चौथान आने का निमंत्रण दिया है. इस दौरान उनके साथ गढ़वाल संसाद तीरथ सिंह रावत, राज्य सभा सांसद नरेश बंसल, मसूरी विधायक गणेश जोशी भी मौजूद रहे.
-
23 अप्रैल को पेशावर कांड की वर्षी पर वीर भूमि चौथान तथा पेशावर कांड के नायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली जी की जन्मभूमि में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए देश के रक्षा मंत्री माननीय श्री @rajnathsingh जी को निमंत्रण दिया।।@TIRATHSRAWAT @ganeshjoshibjp pic.twitter.com/11tNyktQ8Q
— Dr.Dhan Singh Rawat (@drdhansinghuk) February 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">23 अप्रैल को पेशावर कांड की वर्षी पर वीर भूमि चौथान तथा पेशावर कांड के नायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली जी की जन्मभूमि में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए देश के रक्षा मंत्री माननीय श्री @rajnathsingh जी को निमंत्रण दिया।।@TIRATHSRAWAT @ganeshjoshibjp pic.twitter.com/11tNyktQ8Q
— Dr.Dhan Singh Rawat (@drdhansinghuk) February 14, 202123 अप्रैल को पेशावर कांड की वर्षी पर वीर भूमि चौथान तथा पेशावर कांड के नायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली जी की जन्मभूमि में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए देश के रक्षा मंत्री माननीय श्री @rajnathsingh जी को निमंत्रण दिया।।@TIRATHSRAWAT @ganeshjoshibjp pic.twitter.com/11tNyktQ8Q
— Dr.Dhan Singh Rawat (@drdhansinghuk) February 14, 2021