ETV Bharat / state

Gallantry Awards 2021: उत्तराखंड के मेजर विभूति ढौंडियाल को मरणोपरांत शौर्य चक्र - Gallantry Awards 2021

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा पांच आतंकवादियों को मौत के घाट उतारने वाले शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल (Vibhuti Shankar Dhoundiyal) को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया. सोमवार को दिल्ली में आयोजित अलंकरण समारोह (Gallantry Awards 2021) में उनकी पत्नी उनकी पत्नी लेफ्टिनेंट नितिका कौल और मां ने राष्ट्रपति से पुरस्कार ग्रहण किया.

Gallantry Awards 2021
मेजर विभूति ढौंडियाल को मरणोपरांत शौर्य चक्र
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 11:54 AM IST

Updated : Nov 22, 2021, 4:48 PM IST

देहरादून: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा (Pulwama Attack) में शहीद हुए मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल को मरणोपरांत शौर्य चक्र (Shaurya Chakra, Posthumous) से सम्मानित किया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिल्ली में आयोजित समारोह में शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की मां सरोज ढौंडियाल और पत्नी लेफ्टिनेंट नितिका कौल ढौंडियाल को ये शौर्य चक्र दिया. नितिका ढौंडियाल ने पति की शहादत के बाद आर्मी ज्वाइन की थी. वर्तमान में वो आर्मी में लेफ्टिनेंट हैं. मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल उत्तराखंड के देहरादून के रहने वाले थे. उनकी मां देहरादून में ही रहती हैं.

बता दें कि 18 फरवरी 2019 को मेजर ढौंडियाल जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा में हुए एक एनकाउंटर में वीरगति को प्राप्‍त हुए थे. 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था, इसमें 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले के बाद ही पुलवामा के पिंगलान गांव में आतंकियों को ढेर करने के लिए सेना ने एक ऑपरेशन चलाया था. पिंगलान में हुए इस एनकाउंटर में चार सैनिक शहीद हुए थे. इन शहीदों में मेजर रैंक के ऑफिसर विभूति ढौंडियाल भी थे.

मेजर विभूति ढौंडियाल को मरणोपरांत शौर्य चक्र.

पढ़ें- शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी ने ज्वॉइन की 'इंडियन आर्मी', निभाया पति से किया वादा

पत्नी नितिका ने पति की शहादत पर जताया था गर्व: मेजर ढौंडियाल (Major Vibhuti Shankar Dhoundiyal) की शहादत के बाद जब उनका पार्थिव शरीर देहरादून पहुंचा था तो पत्नी नितिका उन पर गर्व किए बिना नहीं रह सकीं. मेजर ढौंडियाल के पार्थिव शरीर के पास खड़ी नितिका ने अपने पति को सैल्‍यूट किया था.

Gallantry Awards 2021
दिल्ली में आयोजित हुआ अलंकरण समारोह.

तब नितिका ने कहा, ‘आपने मुझसे झूठ कहा था कि आप मुझसे प्‍यार करते हो. आप मुझसे नहीं बल्कि अपने देश से ज्‍यादा प्‍यार करते थे और मुझे इस बात पर गर्व है’. नितिका ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा था कि वह कोई बेचारी नहीं हैं बल्कि एक बहादुर शहीद की पत्‍नी हैं और उन्‍हें अपने पति की शहादत पर गर्व है.

देहरादून: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा (Pulwama Attack) में शहीद हुए मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल को मरणोपरांत शौर्य चक्र (Shaurya Chakra, Posthumous) से सम्मानित किया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिल्ली में आयोजित समारोह में शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की मां सरोज ढौंडियाल और पत्नी लेफ्टिनेंट नितिका कौल ढौंडियाल को ये शौर्य चक्र दिया. नितिका ढौंडियाल ने पति की शहादत के बाद आर्मी ज्वाइन की थी. वर्तमान में वो आर्मी में लेफ्टिनेंट हैं. मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल उत्तराखंड के देहरादून के रहने वाले थे. उनकी मां देहरादून में ही रहती हैं.

बता दें कि 18 फरवरी 2019 को मेजर ढौंडियाल जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा में हुए एक एनकाउंटर में वीरगति को प्राप्‍त हुए थे. 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था, इसमें 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले के बाद ही पुलवामा के पिंगलान गांव में आतंकियों को ढेर करने के लिए सेना ने एक ऑपरेशन चलाया था. पिंगलान में हुए इस एनकाउंटर में चार सैनिक शहीद हुए थे. इन शहीदों में मेजर रैंक के ऑफिसर विभूति ढौंडियाल भी थे.

मेजर विभूति ढौंडियाल को मरणोपरांत शौर्य चक्र.

पढ़ें- शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी ने ज्वॉइन की 'इंडियन आर्मी', निभाया पति से किया वादा

पत्नी नितिका ने पति की शहादत पर जताया था गर्व: मेजर ढौंडियाल (Major Vibhuti Shankar Dhoundiyal) की शहादत के बाद जब उनका पार्थिव शरीर देहरादून पहुंचा था तो पत्नी नितिका उन पर गर्व किए बिना नहीं रह सकीं. मेजर ढौंडियाल के पार्थिव शरीर के पास खड़ी नितिका ने अपने पति को सैल्‍यूट किया था.

Gallantry Awards 2021
दिल्ली में आयोजित हुआ अलंकरण समारोह.

तब नितिका ने कहा, ‘आपने मुझसे झूठ कहा था कि आप मुझसे प्‍यार करते हो. आप मुझसे नहीं बल्कि अपने देश से ज्‍यादा प्‍यार करते थे और मुझे इस बात पर गर्व है’. नितिका ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा था कि वह कोई बेचारी नहीं हैं बल्कि एक बहादुर शहीद की पत्‍नी हैं और उन्‍हें अपने पति की शहादत पर गर्व है.

Last Updated : Nov 22, 2021, 4:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.