ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने 300 श्रमिकों को बांटी साइकिल और राशन किट

author img

By

Published : Jul 15, 2020, 4:27 PM IST

श्रम मंत्री ने 000 श्रमिकों को साइकिल, राशन, मशीनें व टूल किट प्रदान की. इस दौरान मसूरी विधायक गणेश जोशी भी मौजूद रहे.

देहरादून
देहरादून

देहरादून: श्रम मंत्री हरक सिंह रावत और मसूरी से बीजेपी विधायक गणेश जोशी ने बुधवार को 300 श्रमिकों को साइकिल और राशन किट वितरण की. इस दौरान विधायक जोशी ने मत्री से अनुरोध किया कि श्रम कार्ड बनाने की प्रक्रिया को सीएससी केन्द्रों के माध्यम से जल्द प्रारम्भ कराया जाए.

साइकिल और राशन किट बांटी.

श्रम मंत्री रावत ने विधायक गणेश जोशी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान मोदी किचन चलाकर लाखों स्थानीय और प्रवासियों को भोजन खिलाया है. इसके अलावा श्रम बोर्ड माध्यम से दो-दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता श्रमिकों के खातों में दी जा चुकी है. मजदूर को निर्माण स्थल पर जाने के लिए साइकिल की आवश्यकता होती है. इसके लिए साइकिल वितरण को भी प्राथमिकता पर लिया गया है. प्रदेश में अब तक तीन लाख से अधिक श्रमिकों को राशन किट वितरित की जा चुकी है.

पढ़ें- कुमाऊं के छात्रों के लिए खुशखबरी, अल्मोड़ा का सोबन सिंह जीना कैंपस बना विश्वविद्यालय

विधायक जोशी ने कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में पहली बार देखा है कि श्रम विभाग ने इतनी बड़ी संख्या में लोगों को लाभान्वित किया है. प्रदेश के निर्माण में श्रमिकों का प्रयास सराहनीय है. राज मिस्त्री, पेंटर और कॉरपेंटर आदि श्रेणी के श्रमिकों को भी टूल किट का वितरण किया जा रहा है.

देहरादून: श्रम मंत्री हरक सिंह रावत और मसूरी से बीजेपी विधायक गणेश जोशी ने बुधवार को 300 श्रमिकों को साइकिल और राशन किट वितरण की. इस दौरान विधायक जोशी ने मत्री से अनुरोध किया कि श्रम कार्ड बनाने की प्रक्रिया को सीएससी केन्द्रों के माध्यम से जल्द प्रारम्भ कराया जाए.

साइकिल और राशन किट बांटी.

श्रम मंत्री रावत ने विधायक गणेश जोशी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान मोदी किचन चलाकर लाखों स्थानीय और प्रवासियों को भोजन खिलाया है. इसके अलावा श्रम बोर्ड माध्यम से दो-दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता श्रमिकों के खातों में दी जा चुकी है. मजदूर को निर्माण स्थल पर जाने के लिए साइकिल की आवश्यकता होती है. इसके लिए साइकिल वितरण को भी प्राथमिकता पर लिया गया है. प्रदेश में अब तक तीन लाख से अधिक श्रमिकों को राशन किट वितरित की जा चुकी है.

पढ़ें- कुमाऊं के छात्रों के लिए खुशखबरी, अल्मोड़ा का सोबन सिंह जीना कैंपस बना विश्वविद्यालय

विधायक जोशी ने कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में पहली बार देखा है कि श्रम विभाग ने इतनी बड़ी संख्या में लोगों को लाभान्वित किया है. प्रदेश के निर्माण में श्रमिकों का प्रयास सराहनीय है. राज मिस्त्री, पेंटर और कॉरपेंटर आदि श्रेणी के श्रमिकों को भी टूल किट का वितरण किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.