देहरादून: 7 से 11 मार्च के बीच गुलमर्ग में आयोजित हुए पहले खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों में प्रतिभाग करने वाले राज्य के स्की एवं स्नो बोर्ड टीम के सदस्यों को पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने गढ़ीकैंट स्थित पर्यटन मुख्यालय में सम्मानित किया. बता दें कि इस आयोजन में उत्तराखंड को विभिन्न स्पर्धाओं में कुल 10 मेडल प्राप्त हुए है.वहीं, पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि राज्य के इन प्रतिभाशाली युवाओं ने राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन किया है.
वहीं, दिलीप जावलकर ने बताया कि पर्यटन विभाग साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य स्तर पर खेलों का आयोजन करता रहता है. इस प्रकार के आयोजनों से स्थानीय युवाओं को खेल में आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त होते हैं, जिनका लाभ उठा कर वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व कर पाते हैं.
पढ़े: गुलमर्ग में आयोजित विंटर गेम्स में उत्तराखंड का परचम, 10 पदक जीते
पर्यटन सचिव ने कहा कि भविष्य में खेलो इंडिया के अंतर्गत होने वाले अयोजन उत्तराखंड में करवाने के लिए प्रयास किए जाएंगे. औली में स्की तथा स्नो बोर्ड प्रतिस्पर्धाओं को भविष्य में और अधिक बेहतर रूप में आयोजित किया जाएगा. ताकि इसका अधिक से अधिक लाभ स्थानीय युवाओं को मिल सके.
पढ़े: गुलमर्ग में हुआ खेलो इंडिया का समापन समारोह
इस दौरान प्रतिभागियों ने भी अपने अनुभव साझा किए. बालक वर्ग में महक कवान ने स्लेलम तथा जायंट स्लेलम स्पर्धांओं में पहला स्थान प्राप्त किया. जूनियर वर्ग में मानसी र्फस्वाण ने स्लेलम में प्रथम तथा जायटं स्लेलम में द्वितीय स्थान प्राप्त किया. सीनियर वर्ग में अमीषा चौहान ने स्लेलम स्पर्धा में तृतीय स्थान प्राप्त किया. इस दोरान आयुष भट्ट, अंजु भुजवान, दीपक जोशी, अंकित कवान, अभिषेक, अक्षय कवान, विकेश डिमरी, रोहित नेगी, रविद्र कंडारी और मयंक डिमरी को सम्मानित किया गया.