ETV Bharat / state

काशी सिंह ऐरी UKD के केंद्रीय अध्यक्ष चुने गए, द्विवार्षिक रिपोर्ट पर हुआ मंथन - देहरादून न्यूज

उत्तराखंड क्रांति दल के द्विवार्षिक अधिवेशन में दल के वरिष्ठ नेता काशी सिंह ऐरी को केंद्रीय अध्यक्ष चुना गया. इसके अलावा द्विवार्षिक अधिवेशन में राजनीतिक प्रस्ताव भी रखे गए.

Dehradun
यूकेडी द्विवार्षिक अधिवेशन
author img

By

Published : Jul 24, 2021, 10:45 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड क्रांति दल साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटी हुई है. इसी कड़ी में दल की ओर से द्विवार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया. इस दौरान पूर्व विधायक और दल के वरिष्ठ नेता काशी सिंह ऐरी को केंद्रीय अध्यक्ष चुना गया. दल के द्विवार्षिक अधिवेशन में वक्ताओं ने दल की मजबूती के लिए सामूहिक प्रयास एवं श्रमिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करने पर बल दिया

यूकेडी नेताओं ने कहा कि इस दल के सामने प्रदेश को बचाने की चुनौती है. ऐसे में सब को एकजुट होकर इसका सामना करना होगा. प्रथम सत्र में दल की ओर से द्विवार्षिक रिपोर्ट सदन में रखने के बाद विभिन्न जिलों से आए जिला अध्यक्षों ने जिले की रिपोर्ट सदन में रखें. साथ ही दल की मजबूती के लिए कार्य करने का संकल्प लिया. इसके अलावा द्विवार्षिक अधिवेशन में राजनीतिक प्रस्ताव भी रखे गए.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में कांवड़ियों को जबरन घुसना पड़ेगा महंगा, 14 दिन होंगे क्वारंटाइन

द्विवार्षिक अधिवेशन में गैरसैंण को स्थायी राजधानी घोषित करने, मूल निवास को वर्ष 1950 से लागू करने, राज्य के मूल निवासियों को 70% आरक्षण लागू करने और राज्य आंदोलनकारियों को 10% क्षैतिज आरक्षण दिए जाने के प्रस्ताव सदन के पटल पर रखे गए. इसके अलावा अधिवेशन में पुलिस ग्रेड-पे की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ किए जाने सहित 18 राजनीतिक प्रस्ताव पास किए गए.

ये भी पढ़ें: नरेंद्रनगर में खुलेगा केंद्रीय विद्यालय, केंद्रीय शिक्षा मंत्री से मिले सुबोध उनियाल

वहीं, चुनावी प्रक्रिया के दौरान यूकेडी की ओर से इंदर सिंह मनराल निर्वाचन अधिकारी और विजय बौड़ाई सह चुनाव अधिकारी नियुक्त किए गए. इसके अलावा सदन में बीडी रतूड़ी की ओर से दल के केंद्रीय अध्यक्ष पद के लिए काशी सिंह ऐरी के नाम का प्रस्ताव रखा गया. इसके बाद सर्वसम्मति से सदन में चुनाव अधिकारी और सह चुनाव अधिकारी ने पूर्व विधायक और दल के वरिष्ठ नेता काशी सिंह ऐरी को सदन के बीच उत्तराखंड क्रांति दल का नया अध्यक्ष घोषित कर दिया.

देहरादून: उत्तराखंड क्रांति दल साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटी हुई है. इसी कड़ी में दल की ओर से द्विवार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया. इस दौरान पूर्व विधायक और दल के वरिष्ठ नेता काशी सिंह ऐरी को केंद्रीय अध्यक्ष चुना गया. दल के द्विवार्षिक अधिवेशन में वक्ताओं ने दल की मजबूती के लिए सामूहिक प्रयास एवं श्रमिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करने पर बल दिया

यूकेडी नेताओं ने कहा कि इस दल के सामने प्रदेश को बचाने की चुनौती है. ऐसे में सब को एकजुट होकर इसका सामना करना होगा. प्रथम सत्र में दल की ओर से द्विवार्षिक रिपोर्ट सदन में रखने के बाद विभिन्न जिलों से आए जिला अध्यक्षों ने जिले की रिपोर्ट सदन में रखें. साथ ही दल की मजबूती के लिए कार्य करने का संकल्प लिया. इसके अलावा द्विवार्षिक अधिवेशन में राजनीतिक प्रस्ताव भी रखे गए.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में कांवड़ियों को जबरन घुसना पड़ेगा महंगा, 14 दिन होंगे क्वारंटाइन

द्विवार्षिक अधिवेशन में गैरसैंण को स्थायी राजधानी घोषित करने, मूल निवास को वर्ष 1950 से लागू करने, राज्य के मूल निवासियों को 70% आरक्षण लागू करने और राज्य आंदोलनकारियों को 10% क्षैतिज आरक्षण दिए जाने के प्रस्ताव सदन के पटल पर रखे गए. इसके अलावा अधिवेशन में पुलिस ग्रेड-पे की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ किए जाने सहित 18 राजनीतिक प्रस्ताव पास किए गए.

ये भी पढ़ें: नरेंद्रनगर में खुलेगा केंद्रीय विद्यालय, केंद्रीय शिक्षा मंत्री से मिले सुबोध उनियाल

वहीं, चुनावी प्रक्रिया के दौरान यूकेडी की ओर से इंदर सिंह मनराल निर्वाचन अधिकारी और विजय बौड़ाई सह चुनाव अधिकारी नियुक्त किए गए. इसके अलावा सदन में बीडी रतूड़ी की ओर से दल के केंद्रीय अध्यक्ष पद के लिए काशी सिंह ऐरी के नाम का प्रस्ताव रखा गया. इसके बाद सर्वसम्मति से सदन में चुनाव अधिकारी और सह चुनाव अधिकारी ने पूर्व विधायक और दल के वरिष्ठ नेता काशी सिंह ऐरी को सदन के बीच उत्तराखंड क्रांति दल का नया अध्यक्ष घोषित कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.