ETV Bharat / state

करन माहरा का गढ़वाल दौरा शुरू, बोले- धामी सरकार पूरी तरह से कंफ्यूज और फेल - करन माहरा का बयान

मसूरी से पीसीसी चीफ करन माहरा का गढ़वाल दौरा शुरू हो गया है. इस मौके पर उन्होंने बीजेपी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि धामी सरकार पूरी तरीके से कंफ्यूज और फेल सरकार है. एक मंत्री कुछ कहता है तो दूसरे मंत्री के जुबान कुछ और ही होता है.

karan mahara visit garhwal mandal
करन माहरा का गढ़वाल दौरा
author img

By

Published : Apr 28, 2022, 9:36 PM IST

Updated : Apr 28, 2022, 9:46 PM IST

मसूरीः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का 12 दिवसीय गढ़वाल दौरा शुरू हो गया है. जिसका आगाज उन्होंने मसूरी के शहीद स्थल में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया. इसके बाद कांग्रेस भवन में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का आह्वान किया. वहीं, करन माहरा ने सीएम पुष्कर धामी पर तीखा हमला भी बोला.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस को मजबूत बनाए जाने को लेकर पार्टी हाइकमान ने उनको जिम्मेदारी दी है. जल्द कांग्रेस में बहुत बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि उनको लीडर बेस कांग्रेस पार्टी नहीं केटर बेस पार्टी बनानी है. जिसको लेकर उनकी ओर से 12 दिवसीय गढ़वाल भ्रमण किया जा रहा है.

करन माहरा का तीखा हमला.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस ने बनाई पहाड़ी जिलों को साधने की रणनीति, 2017 और 22 के चुनाव में मैदानी जिलों से बची थी लाज

सक्रिय कार्यकर्ताओं को पार्टी में मिलेगी जगहः उन्होंने कहा कि अपने दौरे में वे कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और पार्टी को कैसे मजबूत किया जाए? इस पर विचार विमर्श भी करेंगे. पार्टी में उन्हीं कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी मिलेगी, जो सक्रिय हैं और काम करना चाहते हैं.

उत्तराखंड में कंफ्यूज सरकारः करन माहरा (congress state president karan mahara) ने निशाना साधते हुए कहा कि उत्तराखंड में धामी सरकार पूरी कंफ्यूज सरकार है. एक मंत्री कुछ बोलता है तो दूसरा मंत्री कुछ और बयान देता है. जिससे साफ है कि मंत्रियों में आपस में सांमजस्य नहीं है.

उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा प्रदेश की आर्थिकी के साथ पर्यटन व्यवसाय और रोजगार से जुड़ा हुआ है, लेकिन सरकार ने चारधाम यात्रा को लेकर कोई ठोस तैयारी नहीं की है. कोरोना के दस्तक को लेकर भी सरकार की कोई ठोस तैयारी नहीं है. साथ ही चारधाम में अत्यधिक भीड़ आने की उम्मीद है, लेकिन सरकार के पास जमीनी स्तर कोई तैयारी नहीं है.

ये भी पढ़ेंः चारधाम यात्रा में कोरोना टेस्ट को लेकर श्रद्धालु कंफ्यूज, तीन मंत्रियों ने दिए तीन अलग बयान

कई जगहों पर सड़कों का हाल बेहाल है. लगातार जाम लग रहा है. पार्किंग की समस्या है, लेकिन सरकार हवा हवाई बातें कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार पर्यटन के साथ तीर्थांटन को भी समाप्त करने जा रही है. करन माहरा ने कहा कि कोरोनाकाल में स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य विभाग में कार्य करने वाले कर्मचारियों को सरकार ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. उनके साथ उनके साथ मारपीट की जा रही है. वहीं, धामी सरकार का एक मंत्री निकाले गए कर्मचारियों को बहाल करने की बात कर रहा है तो दूसरे मंत्री ने उन कर्मचारियों पर केस कर दिया है.

वहीं, गढ़वाल मंडल भ्रमण कार्यक्रम के तहत करन माहरा धनोल्टी विधानसभा के नैनबाग होते हुए नौगांव और पुरोला पहुंचे. पुरोला में आयोजित कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संगठन की मजबूती समेत ज्वलंत मुद्दों पर विचार विमर्श किया.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मसूरीः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का 12 दिवसीय गढ़वाल दौरा शुरू हो गया है. जिसका आगाज उन्होंने मसूरी के शहीद स्थल में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया. इसके बाद कांग्रेस भवन में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का आह्वान किया. वहीं, करन माहरा ने सीएम पुष्कर धामी पर तीखा हमला भी बोला.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस को मजबूत बनाए जाने को लेकर पार्टी हाइकमान ने उनको जिम्मेदारी दी है. जल्द कांग्रेस में बहुत बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि उनको लीडर बेस कांग्रेस पार्टी नहीं केटर बेस पार्टी बनानी है. जिसको लेकर उनकी ओर से 12 दिवसीय गढ़वाल भ्रमण किया जा रहा है.

करन माहरा का तीखा हमला.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस ने बनाई पहाड़ी जिलों को साधने की रणनीति, 2017 और 22 के चुनाव में मैदानी जिलों से बची थी लाज

सक्रिय कार्यकर्ताओं को पार्टी में मिलेगी जगहः उन्होंने कहा कि अपने दौरे में वे कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और पार्टी को कैसे मजबूत किया जाए? इस पर विचार विमर्श भी करेंगे. पार्टी में उन्हीं कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी मिलेगी, जो सक्रिय हैं और काम करना चाहते हैं.

उत्तराखंड में कंफ्यूज सरकारः करन माहरा (congress state president karan mahara) ने निशाना साधते हुए कहा कि उत्तराखंड में धामी सरकार पूरी कंफ्यूज सरकार है. एक मंत्री कुछ बोलता है तो दूसरा मंत्री कुछ और बयान देता है. जिससे साफ है कि मंत्रियों में आपस में सांमजस्य नहीं है.

उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा प्रदेश की आर्थिकी के साथ पर्यटन व्यवसाय और रोजगार से जुड़ा हुआ है, लेकिन सरकार ने चारधाम यात्रा को लेकर कोई ठोस तैयारी नहीं की है. कोरोना के दस्तक को लेकर भी सरकार की कोई ठोस तैयारी नहीं है. साथ ही चारधाम में अत्यधिक भीड़ आने की उम्मीद है, लेकिन सरकार के पास जमीनी स्तर कोई तैयारी नहीं है.

ये भी पढ़ेंः चारधाम यात्रा में कोरोना टेस्ट को लेकर श्रद्धालु कंफ्यूज, तीन मंत्रियों ने दिए तीन अलग बयान

कई जगहों पर सड़कों का हाल बेहाल है. लगातार जाम लग रहा है. पार्किंग की समस्या है, लेकिन सरकार हवा हवाई बातें कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार पर्यटन के साथ तीर्थांटन को भी समाप्त करने जा रही है. करन माहरा ने कहा कि कोरोनाकाल में स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य विभाग में कार्य करने वाले कर्मचारियों को सरकार ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. उनके साथ उनके साथ मारपीट की जा रही है. वहीं, धामी सरकार का एक मंत्री निकाले गए कर्मचारियों को बहाल करने की बात कर रहा है तो दूसरे मंत्री ने उन कर्मचारियों पर केस कर दिया है.

वहीं, गढ़वाल मंडल भ्रमण कार्यक्रम के तहत करन माहरा धनोल्टी विधानसभा के नैनबाग होते हुए नौगांव और पुरोला पहुंचे. पुरोला में आयोजित कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संगठन की मजबूती समेत ज्वलंत मुद्दों पर विचार विमर्श किया.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 28, 2022, 9:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.