ETV Bharat / state

कांवड़ यात्रा रोकने की तैयारियों में जुटा पुलिस-प्रशासन, बॉर्डर किये जाएंगे सील

कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले ही हरिद्वार के नारसन बॉर्डर और श्यामपुर के पास चिड़ियापुर बॉर्डर को पूरी तरह से सील किया जाएगा. ऐसे में कोई भी कांवड़िया हरिद्वार में प्रवेश नहीं कर सकेगा.

author img

By

Published : Jul 2, 2020, 5:26 PM IST

kanwar-yatra-banned-due-to-corona-epidemic
कांवड़ियों को रोकने की तैयारियों में जुटा पुलिस-प्रशासन

देहरादून: वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस बार कावड़ यात्रा पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. इसके बावजूद भी अगर कोई सरकारी आदेश का उल्लंघन कर कावड़ यात्रा पर आता है तो उसे उत्तराखंड के बॉर्डर क्षेत्रों में ही रोक दिया जाएगा. जहां उसे सजा के तौर पर 14 दिनों के लिए इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किया जाएगा. इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति को अपना खर्च स्वयं उठाना होगा. साथ ही मामले में हरिद्वार एसएसपी ने साफ किया है कि कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले ही हरिद्वार के नारसन बॉर्डर और श्यामपुर के पास चिड़ियापुर बॉर्डर को पूरी तरह से सील किया जाएगा. इससे कोई भी कांवड़िया हरिद्वार में प्रवेश नहीं कर सकेगा.

तैयारी में जुटा पुलिस-प्रशासन.
कांवड़ यात्रा पर लगी रोक के संबंध में उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने सभी संबंधित पड़ोसी राज्यों के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर नियम तोड़ने वालों पर होने वाली कार्रवाई सहित अन्य विषयों की सभी तरह की जानकारियों से अवगत कराया है.

पढ़ें- उत्तराखंड: प्रदेश में 2,947 पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 2,344 संक्रमित हुए स्वस्थ

उत्तराखंड, यूपी और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों की बैठक में लिया गया निर्णय
देश में लगतार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड, यूपी और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों की कांवड़ के संबंध में एक बैठक की. जिसमें इस बार होने वाली कांवड़ यात्रा पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित लगाने पर सहमति बनी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में इन तीनों राज्यों के साथ ही पंजाब, हिमाचल के मुख्यमंत्रियों सहित सम्बन्धित राज्यों के पुलिस के आला अधिकारी भी शामिल हुये.

पढ़ें- चारधाम यात्रा 2020: पहले दिन 422 श्रद्धालुओं के किये चारधाम के दर्शन

कानून का उल्लंघन ना करें, घर पर ही सुरक्षित रहे:डीजी
इस मामले में महानिदेशक लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने बताया कि इस बार कांवड़ मेला प्रतिबंध होने पर पहले ही निर्णय लिया जा चुका है. ऐसे में अब संबंधित राज्यों के पुलिस डीजीपी को पत्र लिखकर सभी तरह की जानकारियां दी गई है. इसके बावजूद भी अगर कोई जबरन कांवड़ यात्रा पर आता है, उसे उत्तराखंड की सीमाओं पर रोक कर 14 दिनों के लिए पेड इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किया जाएगा. डीजी, अशोक कुमार ने अपील करते हुए कांवड़ श्रद्धालुओं से इस बार घर पर ही सुरक्षित रहने की सलाह दी है.

पढ़ें-इस बार नहीं होगा परंपरागत कांवड़ मेला, राज्यों के मुख्यमंत्रियों को गंगाजल देने जाएगी उत्तराखंड सरकार
हरिद्वार एसएसपी ने कहा है कि कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले ही हरिद्वार के नारसन बॉर्डर और श्यामपुर के पास चिड़ियापुर बॉर्डर को पूरी तरह से सील किया जाएगा. जिससे कोई भी हरिद्वार में प्रवेश ना कर सके. उन्होंने कहा अगर फिर भी कोई ऐसा करता है जो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट में मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

देहरादून: वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस बार कावड़ यात्रा पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. इसके बावजूद भी अगर कोई सरकारी आदेश का उल्लंघन कर कावड़ यात्रा पर आता है तो उसे उत्तराखंड के बॉर्डर क्षेत्रों में ही रोक दिया जाएगा. जहां उसे सजा के तौर पर 14 दिनों के लिए इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किया जाएगा. इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति को अपना खर्च स्वयं उठाना होगा. साथ ही मामले में हरिद्वार एसएसपी ने साफ किया है कि कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले ही हरिद्वार के नारसन बॉर्डर और श्यामपुर के पास चिड़ियापुर बॉर्डर को पूरी तरह से सील किया जाएगा. इससे कोई भी कांवड़िया हरिद्वार में प्रवेश नहीं कर सकेगा.

तैयारी में जुटा पुलिस-प्रशासन.
कांवड़ यात्रा पर लगी रोक के संबंध में उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने सभी संबंधित पड़ोसी राज्यों के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर नियम तोड़ने वालों पर होने वाली कार्रवाई सहित अन्य विषयों की सभी तरह की जानकारियों से अवगत कराया है.

पढ़ें- उत्तराखंड: प्रदेश में 2,947 पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 2,344 संक्रमित हुए स्वस्थ

उत्तराखंड, यूपी और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों की बैठक में लिया गया निर्णय
देश में लगतार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड, यूपी और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों की कांवड़ के संबंध में एक बैठक की. जिसमें इस बार होने वाली कांवड़ यात्रा पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित लगाने पर सहमति बनी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में इन तीनों राज्यों के साथ ही पंजाब, हिमाचल के मुख्यमंत्रियों सहित सम्बन्धित राज्यों के पुलिस के आला अधिकारी भी शामिल हुये.

पढ़ें- चारधाम यात्रा 2020: पहले दिन 422 श्रद्धालुओं के किये चारधाम के दर्शन

कानून का उल्लंघन ना करें, घर पर ही सुरक्षित रहे:डीजी
इस मामले में महानिदेशक लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने बताया कि इस बार कांवड़ मेला प्रतिबंध होने पर पहले ही निर्णय लिया जा चुका है. ऐसे में अब संबंधित राज्यों के पुलिस डीजीपी को पत्र लिखकर सभी तरह की जानकारियां दी गई है. इसके बावजूद भी अगर कोई जबरन कांवड़ यात्रा पर आता है, उसे उत्तराखंड की सीमाओं पर रोक कर 14 दिनों के लिए पेड इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किया जाएगा. डीजी, अशोक कुमार ने अपील करते हुए कांवड़ श्रद्धालुओं से इस बार घर पर ही सुरक्षित रहने की सलाह दी है.

पढ़ें-इस बार नहीं होगा परंपरागत कांवड़ मेला, राज्यों के मुख्यमंत्रियों को गंगाजल देने जाएगी उत्तराखंड सरकार
हरिद्वार एसएसपी ने कहा है कि कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले ही हरिद्वार के नारसन बॉर्डर और श्यामपुर के पास चिड़ियापुर बॉर्डर को पूरी तरह से सील किया जाएगा. जिससे कोई भी हरिद्वार में प्रवेश ना कर सके. उन्होंने कहा अगर फिर भी कोई ऐसा करता है जो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट में मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.