विकासनगर: कालसी ब्लॉक का आदर्श प्राथमिक विद्यालय साहिया पाटन में क्षतिग्रस्त दीवार हादसों को दावत दे रही है. बरसात में दीवार टूटने के बावजूद आजतक मरम्मत नहीं की गई है, जो आए दिन हादसों को दावत दे रहा है. शासन- प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. लोगों का कहना है कि शासन- प्रशासन शायद हादसों का इंतजार कर रहा है.
कालसी ब्लॉक के साहिया पाटन के आदर्श प्राथमिक विद्यालय में लगभग 40-50 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं. बीते बरसात में बारिश के चलते प्राथमिक विद्यालय का खेल मैदान सहित चारदीवारी भूस्खलन की चपेट में आ गई थी. जो हादसों को दावत दे रही है.
वहीं जानकारी देने के बावजूद भी शासन-प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. स्थानीय निवासी श्याम सिंह चौहान ने बताया कि जल्द मरम्मत कार्य नहीं किया गया तो खतरा बढ़ सकता है.
पढ़ें-होनहार छात्र अद्वैत क्षेत्री को CM ने दी बधाई, बनाई है हवा से चलने वाली बाइक
स्थानीय निवासी जालम सिंह चौहान ने बताया कि बरसात के समय प्राथमिक विद्यालय की दीवार और मैदान भूस्खलन से ढह गई थी. शासन-प्रशासन इसकी सुध नहीं ले रहा है, उन्होंने कहा कि शीघ्र सुरक्षा दीवार लगनी चाहिए, जिससे कि बच्चे मैदान में बैठ और खेल सके. वहीं उप शिक्षा अधिकारी पूजा नेगी दानू ने बताया कि इसकी सूचना तहसीलदार कालसी को लिखित रूप में दी जा चुकी है. साथ ही विभागीय उच्च अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है. पत्राचार के माध्यम से कार्रवाई चल रही है.